Posts

Showing posts from February 7, 2022

शादी तय करने जा रही युवती को ट्रक ने कुचला मचा कोहराम, पुलिस ने किया विधिक कार्यवाई

Image
  जौनपुर। थाना मछलीशहर स्थित मुस्तफाबाद बाजार में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की जान चली गई। जबकि भाई जीवन मौत से जूझ रहा है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक सड़क पर गिरी युवती को रौंदते हुए भाग गया। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली खबर के अनुसार दोनों लोग मंदिर जा रहे थे। जहां युवती की शादी के बाबत लड़के पक्ष के लोग उसे देखने के लिए पहुंचे थे। मंदिर में युवती की जगह उसकी मौत की खबर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पुलिस ने आरोपी चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया।  मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मतरी गांव निवासी प्रमोद पाल अपनी बहन आराधना पाल (20) को शादी के सिलसिले में सुजानगंज के गौरी शंकर मंदिर ले जा रहा था। आराधना पाल को देखने के लिए लड़के पक्ष के लोग मंदिर पहुंचे हुए थे। लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था। भाई-बहन बाइक से सुबह करीब साढ़े दस बजे मुस्तफाबाद बाजार में पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसस

रिस्ते हुए तार तार : पिता ने अपने सौतेली बेटी की लूट ली आबरू, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित एक गांव में सौतेले पिता पर अपने ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का सनसनीखेज समाचार प्रकाश में आया है।हलांकि पुलिस ने पीड़ित बेटी की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में अभियुक्त की पत्नी ने बताया कि आठ साल पहले उसकी दूसरी शादी पिंटू गौतम के साथ हुई थी। उस समय उसके पास बेटी थी जिसकी उम्र 3 साल की थी।  पत्नी का आरोप है कि पति पिंटू शराबी और अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है। उसकी नियत प्रार्थी की बेटी के प्रति ठीक नहीं थी। आरोप है 26 जनवरी को वह काम पर गई, तब घर पर पति पिंटू व 11 वर्षीय बेटी घर पर थे। काम से लौटने पर बेटी बंद कमरे में रो रही थी। बेटी से बात की तो उसने आप बीती बताई आरोप है कि पिता ने बेटी से गलत काम (दुष्कर्म) किया। इसका विरोध करने पर पति द्वारा मारपीट किया गया और गालीगलौज दी गई। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना से भयभीत प्रार्थिनी ने अपनी बेटी को लेकर आजमगढ़ स्थित मायके चली गई। वह सोमवार को अपने माय

लता मंगेश्कर के निधन से फिल्म संगीत के एक युग का हुआ अन्त- डाॅ अब्दुल कादिर प्राचार्य

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में मशहूर संगीतकारा लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर कॉलेज के प्रवक्ता एवं छात्र छात्राओं ने लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया छात्राओं स्लोगन के साथ उनको याद किया सभी ने पुष्प चढ़ाकर उनकी स्मृति पर श्रद्धांजलि सभा अर्पित की प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने लता मंगेशकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लता जी निधन से फिल्म संगीत के एक युग का अन्त हो गया है। इस मौके पर डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख, डॉ एस एच बेग, डॉ नीलेश सिंह,डॉ,जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ अमित जयसवाल,डॉ अजय विक्रम सिंह,अहमद अब्बास खान,प्रवीण यादव इत्यादि प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

मुंगराबादशाहपुर छोड़कर अब मड़ियाहूँ से चुनाव लड़ेंगी सुषमा पटेल

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी ने आज 24 प्रत्याशियों की सूची जारी किया है। पार्टी ने जौनपुर जनपद के मड़ियाहूँ विधान सभा से सुषमा पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। सुषमा पटेल 2017 में बसपा के टिकट पर मुंगराबादशाहपुर विधान सभा से विधायक चुनी गयी थी। 2022 चुनाव से लगभग 06 माह पहले बसपा का दामन छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इस चुनाव में सपा ने सुषमा पटेल को आज मड़ियाहूँ विधान सभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 

कोविड के घटते मामले को देख अब आयोग का नया दिशा निर्देश जारी- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड के घटते हुए मामले और स्थिति में सुधार को देखकर चुनाव प्रचार अभियान हेतु बचे हुए अल्प समय तथा राजनैतिक दलों/उम्मीदवारों के अधिक संख्या में प्रतिभाग किये जाने पर सम्यक विचारोपरान्त निर्देश दिये गये है। इस आशय की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जारी विज्ञप्ति के जरिए दी है।  रोड शो, पद यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस पूर्ववत प्रतिबन्धित रहेंगे। डोर-टु-डोर कैम्पेन के तहत 20 व्यक्तियों की संख्या भी पूर्ववत बनी रहेंगी। रात्रि 8ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक प्रचार अभियान के सम्बन्ध में प्रतिबन्ध पूर्ववत जारी रहेंगे। आउटडोर/इन्डोर मीटिंग्स/रैलियों के सम्बन्ध में इस शर्त के साथ छूट दी जायेगी कि आउटडोर/इन्डोर मीटिंग्स/रैलियों में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की अधिकतम सीमा इन्डोर हाल का अधिकतम 50 प्रतिशत एवं खुले मैदान की क्षमता का 30 प्रतिशत अथवा सामाजिक दूरी के मानको को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित क्षमता के अनुरुप होगी, जो भी इनमें से कम होगा। यदि राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (

डी. फार्म प्रथम वर्ष की स्थगित परीक्षाएं 14 फरवरी से,जानें कार्यक्रम

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की डी फार्म प्रथम वर्ष की स्थगित परीक्षाएं 14 फरवरी 2022 से होंगी। ये जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने बताया की कोविड 19 के मद्देनजर नए आदेशों के सापेक्ष में सभी शैक्षिक विभागों को खोल दिया गया है। डी फार्म की जो परीक्षाएं पूर्व में स्थगित कर दी गयी थी उसे कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के आदेश पर 14 फरवरी से कराया जाना है। केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश ने बताया की परीक्षाएं 14 फरवरी से आरंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगी, कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सभी विद्यार्थी सेनेटाइजर, मास्क और पीने का पानी भी साथ लेकर आएं। सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड सहा. केंद्राध्यक्ष विनय वर्मा से सम्पर्क करके विभाग से प्राप्त कर लें।   

पीयू में लता मंगेशकर के निधन पर हुई शोकसभा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गायकी  दुनियां की कोहिनूर भारतरत्न सुर कोकिला लता मंगेशकर और विश्वविद्यालय के लीगल सेल के अधीक्षक मो. अफसर के माताजी के आकस्मिक निधन पर सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की उपस्थिति में शोकसभा का आयोजन किया गया।  शोक प्रस्ताव सहायक कुलसचिव बबिता सिंह ने पढ़ा। इस अवसर पर शिक्षक और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, डा. सुरजीत यादव, डा. आशुतोष सिंह, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. प्रवीण सिंह, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, रमेश पाल, डा. अमित वत्स, रामजी सिंह, डा. पीके कौशिक, सुबोध पांडेय, संतोष मौर्य, राजेश सिंह, केशव यादव, श्यामा यादव, शीलनिधि सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा आदि कर्मचारी और शिक्षक मौजूद थे।

मल्हनी में कमल खिलाने के लिए भाजपा ने पूर्व सांसद केपी सिंह पर लगाया दांव, जानें कब से केसरिया झन्डा उठाया है यह परिवार

Image
जौनपुर। लोकतंत्र के इतिहास में मल्हनी विधान सभा गठन के पश्चात आज तक अनवरत दौड़ रही साइकिल की रफ्तार को रोकने और कमल खिलाने के लिए 2022 के आम चुनाव में भाजपा नेतृत्व ने जनसंघ के जमाने से केसरिया का ध्वज पताका उठाने वाले राजनैतिक परिवार के सदस्य एवं पूर्व मंत्री स्व उमानाथ सिंह के पुत्र पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ के पी सिंह के उपर कमल खिलाने के लिए दांव लगा दिया है। विधान सभा क्षेत्र इस परिवार के लिए नया जरूर है लेकिन अपने समाज के बीच इनके ग्राह्यता का कोई जोड़ नहीं है।  यहां बता दे कि आजादी के बाद लोकतंत्र के तहत चुनाव प्रणाली शुरू होने पर 1962 में एक बार जनसंघ के बैनर तले कुंवर श्रीपाल सिंह ने चुनाव जीत कर केसरिया का ध्वज फहराया था। इसके बाद आज तक इस क्षेत्र से जनसंघ अथवा भाजपा का प्रतिनिधित्व नहीं हो सका है। बता दे वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद रारी विधान सभा खत्म करके मल्हनी विधान सभा बना दिया गया। मल्हनी विधान सभा बनने के बाद यहां पर लगातार सपा का कब्जा चला आ रहा है यानी साइकिल ही दौड़ रही है। 2012 और 2017 के चुनाव में सपा के पारसनाथ यादव विधायक चुने गये थे। उनके

जौनपुर निवासी मुंबई में 70 लाख का लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
मुंबई में 70 लाख की डकैती  करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य सनी भारद्वाज निवासी जौनपुर को एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने रविवार को छावनी क्षेत्र स्थित एक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस वाराणसी स्थित न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड बनवाकर आरोपी को मुंबई साथ ले जाएगी।  महाराष्ट्र के मुलुंड में हुई डकैती के बाद से ही आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीमें लगी हुई थी। आरोपी की लोकेशन वाराणसी में मिलने के बाद एसटीएफ टीम को भी लगाया गया था। यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अनुसार दो फरवरी को मुलुंड के पांच रास्ता पीके रोड अंतर्गत इडेनवाला कॉपरेटिव सोसायटी में हुंडी का काम करने वालों के कार्यालय में घुसकर गिरोह ने 70 लाख की डकैती  की थी। गिरोह के सदस्यों की लोकेशन वाराणसी सहित जौनपुर में मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने संपर्क साधा। इस पर एसटीएफ फील्ड यूनिट के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम को सूचना मिली कि लूट कांड का आरोपी वाराणसी के छावनी क्षेत्र में है। सुबह घेराबंदी करते हुए आरोपी जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत सतहरिया निवासी सनी भार

भाजपा ने मल्हनी में के पी सिंह तो मुंगराबादशाहपुर में अजय दूबे पर लगाया दांव

Image
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी ने बीती देर रात 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें जौनपुर जनपद की दो सीट मल्हनी और मुंगराबादशाहपुर विधान सभा के लिए प्रत्याशियों नाम भी घोषित कर दिया है  पार्टी ने मल्हनी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद के पी सिंह को टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने मुंगरा बादशाहपुर से अजय दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया है । 2014 में सांसद रह चुके हैं केपी सिंह भारतीय जनता पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा से केपी सिंह पर दांव लगाते हुए प्रत्याशी बनाया है। केपी सिंह 2014 में बीजेपी से जौनपुर सदर के सांसद रह चुके हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने के पी सिंह को दोबारा टिकट दिया था। केपी सिंह सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव से हार गए थे। वे स्व. उमानाथ सिंह के बेटे हैं । 2017 में कांग्रेस से अजय दुबे ने लड़ा था चुनाव बीजेपी ने मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा से अजय शंकर दुबे को टिकट दिया है। अजय शंकर दुबे कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में अजय शंकर दुबे को 59,288 वोट मिले थे। उस चुनाव में अजय शंकर दुब