Posts

Showing posts from February 14, 2022

मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु जिलाधिकारी ने वोट करेगा जौनपुर गीत व रिंग टोन किया लांच

Image
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोट करेगा जौनपुर गीत व कालर टयून को जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा. अंकिता राज ने लांच किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद वासियों को 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में गीत बनाये गये है। उन्होंने कहा कि संगीत व गाने सभी के दिल छू लेते हैं। यह एक प्रेरणा स्रोत तो रहे ही हैं, साथ ही गहरी भावनाओं और कोमलता के भाव भी पैदा करते हैं। इसीलिए मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए गीत लांच किए जा रहे हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि 7 मार्च को सारे काम छोड़ कर अपना मतदान जरुर करें। डा अंकिता राज ने इस संगीतकार व गीतकार की सराहना करते हुए कहा कि गीत संगीत का जीवन में अलग महत्व होता है। ये गीत भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करता रहेगा। उन्होंने महिला पुरुष दिव्यांग सभी मतदाताओं से मतदान करने हेतु अपील किया। अपर जिलाधिकारी

डी फार्मा की परीक्षाएं शुरू , चला गहन तलाशी अभियान

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय की डी फार्मा की परीक्षाएं सोमवार 14 फरवरी से प्रारम्भ हो गयी। उक्त परीक्षा के केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश ने बताया की माननीय कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देश के तहत परीक्षाएं कोविड- 19 के दिशा निर्देशों के पालन में परीक्षाएं होंगी। पहले दिन सहायक केंद्राध्यक्ष सुशील कुमार , डॉ विनय वर्मा , डॉ प्रमेन्द्र विक्रम सिंह व डॉ प्रभाकर सिंह ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया और डॉ आशुतोष कुमार सिंह , आंतरिक उड़ाका दल के रूप में छात्रों का गहन तलाशी अभियान चलाया। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। ये परीक्षाएं 25 फरवरी तक चलेगी तथा मनोज त्रिपाठी, अनुपम कुमार व शैलेश यादव आदि ने सहयोग दिया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 91 पर्चे खरीदे गये,कुछ अव्यवस्थाओ ने खड़ा किया सवाल

Image
जौनपुर। सातवें चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन के तीसरे दिन राजनैतिक दलो एवं निर्दल प्रत्याशियों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ कार्यकर्ताओ के जरिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि  बिभिन्न दलो सहित निर्दल 91 लोंगो ने पर्चे की खरीद किया है। नामांकन के कारण कलेक्ट्रेट परिसर एवं आसपास के इलाको में जबरदस्त गहमा गहमी थी तो नामांकन के चलते पूरा शहर जाम से घिसटने को मजबूर हो गया था। वहीं नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट के आसपास पुलिस का सघन पहरा था जगह जगह बैरियर लगा कर आव गमन को रोक दिया गया था। परिणामस्वरूप न्यायिक कार्य भी प्रभावित रहे है।  364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया, जिसमे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश दुबे द्वारा 04 सेट में, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी राम गोविंद सिंह द्वारा 01 सेट में, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश चन्द्र मिश्रा के द्वारा 03 सेट में, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी सूबेदार गौतम के द्व

पर्यावरण संरक्षण के लिए करें निरंतर पौधरोपण : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बेसिक रोवर्स/रेंजर्स लीडर प्रशिक्षण के चौथे दिन  रोवर्स/रेंजर्स के पांचवे नियम के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम  आयोजित किया गया। इसमें  कुलपति प्रो. मौर्य ने कामिनी पौधे को रोपित कर प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को निरंतर पौधरोपण करते रहना चाहिए।   शिविर में प्रतिभागी शिक्षक अपने महाविद्यालयों में भी इन गतिविधियों को निरंतर जारी रखे। संयोजक डॉ. जगदेव ने  बताया कि सभी प्रतिभागियों से एक पौधा विश्वविद्यालय में रोपित कराया गया है।   इसी के साथ प्रशिक्षण सत्र में लीडर ऑफ़ द कोर्स प्रदीप गुप्ता ने पयनियारिंग, गांठ,फास एवं बंधन, टेंट पुल की बारीकियों को विस्तार से बताया। एलओसी  बेबी खुशनुमा ने टोली निर्माण पर अपनी बात रखी। योगगुरु जितेन्द्र सिंह ने योग के विविध आयामों से परीचित कराया। इस कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,  जिला संयोजक डॉ अमरजीत, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, डॉ. मनोज कुमार तिवारी, कु. कविता पाण्डेय, सहायक मो. सादिक, श्री राकेश कुमार मिश्

आखिर पप्पू मौर्य का नामांकन क्यों रोका गया जानें सपा किसे बना सकती है प्रत्याशी

Image
जौनपुर। जौनपुर जनपद की चार विधान सटों को टिकट को लेकर चल रही उठा पटक के बीच आज भी संभावनाओ पर बहस जिले के अन्दर चल रही है हांलाकि टिकट का वितरण लखनऊ से होना है।  मिली खबर के अनुसार जफराबाद विधान सभा क्षेत्र से सपा जगदीश नारायण राय पर गहन विचार कर रही है तो मुंगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र से राजेंद्र प्रसाद यादव के नाम की चर्चा है वहीं मछलीशहर से जगदीश सोनकर का नाम चल रहा है। वहीं सदर विधान सभा से तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य को नामांकन दाखिला रोक दिया गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पप्पू के स्थान अब अल्पसंख्यक समुदाय से कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ सकता है।