जौनपुर में कोरोना की बढ़ने लगी रफ्तार आंकड़ा पहुंचा 46
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने जनपद में रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को भी छह और संक्रमितों के मिलने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 46 पहुंच गया है। जनपद में चार जनवरी को मिले तीन संक्रमितों ने जिले में महामारी के पुन: आहट दे दी थी। इसके बाद से लगातार मरीज मिल रहे हैं। लक्षण वाले मरीजों की त्वरित पहचान कर संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। खराब मौसम बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1451 नमूना लिया। इनमें 751 की एंटीजन से जांच की गई।