Posts

Showing posts from June 9, 2020

पुलिसिया लापरवाही से आज एक और युवक की मौत, कई दिनों से चल रहा था विवाद, शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया

Image
 जौनपुर। जनपद में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है तो पुलिस इससे बेफिकर धनोपार्जन में जुटी हुई हैं। आज जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र के ग्राम गजाधर पुर मामूली विवाद को लेकर हुईं मार पीट की घटना में राधेश्याम यादव की मौत उपचार के दौरान हो गयी है।  बताया जाता है कि यहां पर दोनों पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था पुलिस को घटनाओं की सूचना दी जा रही थी  लेकिन पुलिस विवाद को गम्भीरता से नहीं ले रही थी आज फिर दोनों पक्षों में जम कर मार पीट हो गयी जिसमें राधेश्याम यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी । इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावर पक्ष से सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।  मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस यदि पहले गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही की होती तो हत्या की घटना रोकी जा सकती थी।  इसके एक दिन पहले थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के बैजारामपुर बाजार में मुलायम सिंह यादव नामक व्यक्ति को बदमाशो ने गोली मार कर जख्मी कर दिया इसके बाद पुलिस की नींद खुली घायल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जीवन मौत से

अब कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में जौनपुर मंडल में नम्बर वन, मरीजों की संख्या पहुंची 326

Image
जौनपुर । जिले में आज आयी रिपोर्ट के अनुसार 41 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इस तरह अब तक जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 326 पहुंच गयी है जो वाराणसी मंडल में  सभी जनपदों से अधिक है। यदि कहा जाये कि मुम्बई से वापस आये प्रवासी मजदूरों ने संक्रमण बढ़ाते हुए जौनपुर को मंडल में नम्बर एक पर पहुंचा दिया है।  हलाकि सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 153 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके हैं और 170 का इलाज चल रहा है।  जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण तीन की मौत सरकारी अभिलेख में दर्ज है। 

कोरोना महामारी के चलते अविकसित एवं विकासशील देश की उच्च शिक्षा हुईं प्रभावित - प्रो बागेश्वर दूबे

Image
शोसल डिस्टेन्सिंग से कोरोना के कहर को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है लेकिन बचा नहीं जा सकता है  - प्रो रामेश्वर दूबे जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वित्तीय अध्ययन  एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  ’कोविड –19 के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और संभावनाएं’ विषय पर एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन आज  मंगलवार को किया गया । वेबीनार में बतौर मुख्य अथिति, अडाडिस अबाबा विश्वविद्यालय इथिओपिया के  प्रो. नागेश्वर दुबे ने कोरोना महामारी के चलते अविकसित देशों एवं विकासशील देशों के उच्च शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से चर्चा की  । प्रो दुबे ने बताया कि किस प्रकार से स्नातक और परास्नातक स्तर की कक्षाओं की शिक्षा और मूल्याकंन के कार्यों में बदलाव आ रहा है । मोतीलाल नेहरू नेशनल इनस्टीट्यूट आफ़ टेक्नोलाजी, प्रयागराज के प्रो. रविन्द्र त्रिपाठी ने पूंजी और मजदूरों के मुक्त विचरण को इस महामारी का मुख्य कारण बताया । साथ ही इस समस्या से निपटने के लिये लोकल स्तर पर निर्माण और रोजगार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया  । उन्होनें प्रा

पत्रकारिता के भीष्म पंडित लालजी मिश्रा के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
     जौनपुर।  जौनपुर मूल के निवासी एवं मुम्बई में नव भारत टाइम्स के पूर्व सम्पादक पंडित लालजी मिश्रा का निधन मुम्बई स्थित कांदीवली  उनके निज आवास पर सोमवार की रात्रि में हो गया है वे लगभग 85 वर्ष के थे।  पंडित लालजी मिश्रा के निधन की खबर जौनपुर आते ही जिले का मीडिया जगत शोकाकुल हो गया । पंडित जी लगभग 4दशक तक नव भारत टाइम्स अखबार में साहसिक पत्रकारिता करते हुए जहाँ पत्रकारिता के भीष्म पितामह बन गये थे वहीं पर जौनपुर का भी खूब मान बढ़ाया था। उनके निधन की खबर पर आज जौनपुर प्रेस क्लब ने जिलाध्यक्ष  कपिल देव मौर्य  की अध्यक्षता में शोक सभा करके  स्व• मिश्रा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया है । इस अवसर पर पत्रकारों ने उनके पत्रकारिता जीवन पर चर्चा करते हुए उन्हें पत्रकारिता का भीष्म पितामह बताया और कहा कि स्व•मिश्रा जी का निधन मीडिया जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक सभा में जौनपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य गण क्रमशःवरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे , शम्भू नाथ सिंह कोषाध्यक्ष, वीरेन्द्र मिश्रा विराट महामंत्री, राकेश कान्त पाण्डेय अध्यक्ष सम्पादक मंडल अजय प्रताप पाल , फूलचन्द

शिक्षा मित्रों के लिए राहत भरी खबर सुप्रीम कोर्ट ने 37,349 पदो को होल्ड करने का दिया आदेश

Image
     लखनऊ।  यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद के लिए हुई 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार ने शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को 37,349 पदों को होल्ड करने का निर्देश दिया है. बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. हाईकोर्ट के कट ऑफ मार्क्स को लेकर दिए गए फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी. शिक्षा मित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया। दरअसल, लिखित परीक्षा के डेढ़ साल बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार के कट ऑफ मार्क्स के फैसले को सही ठहराया था. कोर्ट ने 65 और 60 फ़ीसदी अंक के साथ रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया था. जबकि शिक्षा मित्रों की मांग थी कि भर्ती के लिए विज्ञप्ति के वक्त कट ऑफ मार्क्स का जिक्र नहीं किया गया था. लिहाजा चयन 45 और 40 फ़ीसदी अंक के आधार पर ही होना चाहिए। शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को निर्देशित किया कि लिखित परीक्षा में शामिल

यूपी की अपराधिक घटनाओं में भाजपा के सांसदो विधायकों की रहती है संलिप्तता - अखिलेश यादव

Image
लखनऊ:   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में होने वाली अपराधिक घटनाओं में भाजपा नेताओं, सांसदों-विधायकों की संलिप्तता मुखर रूप से दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि बिना भाजपा के लोगों के शामिल हुए यह फर्जीवाड़ा नहीं होता। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नकल करने में समझदारी आवश्यक है। प्रदेश की भाजपा सरकार में अगर इतनी ही समझ होती तो वह सपा के उन कामों को आगे बढ़ाती जिससे प्रदेश में विकास की गतिविधियां बढ़तीं। अगर, भाजपा की रूढ़िवादी सरकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण के खिलाफ दुराग्रह न रखते हुए सपा की लैपटॉप बांटने की दूरदर्शी योजना जारी रखती तो कोरोना के लॉकडाउन पीरियड में शिक्षा गांव-गांव तक पहुंचती। गांव-देहात में रहने वाले तमाम छात्र स्मार्टफोन और लैपटॉप के अभाव में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए। भाजपाईयों की गलती से युवाओं का एक साल बर्बाद हो गया। अब इसका जवाब तो नई पीढ़ी अगले चुनाव में ही देगी। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 सेवा शुरू की थी। इसके लिए अत्याधुनिक वाहनों की व्यवस्था की गई थी ताकि वे घटना स्थल पर जल्द से ज