पत्रकारिता के भीष्म पंडित लालजी मिश्रा के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त किया




     जौनपुर।  जौनपुर मूल के निवासी एवं मुम्बई में नव भारत टाइम्स के पूर्व सम्पादक पंडित लालजी मिश्रा का निधन मुम्बई स्थित कांदीवली  उनके निज आवास पर सोमवार की रात्रि में हो गया है वे लगभग 85 वर्ष के थे। 
पंडित लालजी मिश्रा के निधन की खबर जौनपुर आते ही जिले का मीडिया जगत शोकाकुल हो गया । पंडित जी लगभग 4दशक तक नव भारत टाइम्स अखबार में साहसिक पत्रकारिता करते हुए जहाँ पत्रकारिता के भीष्म पितामह बन गये थे वहीं पर जौनपुर का भी खूब मान बढ़ाया था।
उनके निधन की खबर पर आज जौनपुर प्रेस क्लब ने जिलाध्यक्ष  कपिल देव मौर्य  की अध्यक्षता में शोक सभा करके  स्व• मिश्रा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया है । इस अवसर पर पत्रकारों ने उनके पत्रकारिता जीवन पर चर्चा करते हुए उन्हें पत्रकारिता का भीष्म पितामह बताया और कहा कि स्व•मिश्रा जी का निधन मीडिया जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक सभा में जौनपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य गण क्रमशःवरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे , शम्भू नाथ सिंह कोषाध्यक्ष, वीरेन्द्र मिश्रा विराट महामंत्री, राकेश कान्त पाण्डेय अध्यक्ष सम्पादक मंडल अजय प्रताप पाल , फूलचन्द यादव उपाध्यक्ष, आशीष पाण्डेय मंत्री,  दीपक सिंह रिन्कू संगठन मंत्री, अवधेश तिवारी,  सुशील कुमार स्वामी,  शशाकं दूबे  आसिफ खान, दीपक मिश्रा ,  मो अब्बास,  असलम,  मंगला प्रसाद तिवारी, छोटेलाल सिंह, कमलेश मौर्य, डा लल्लन मौर्य, मनोज ओझा, पंकज वर्मा आदि पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। 



Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार