Posts

Showing posts from August 26, 2020

थाने में फरियादी को पीटने वाले दो एसआई समेत तीन पुलिस कर्मी निलम्बित

Image
वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों ने संज्ञान में लिया जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित एक गांव में बीते 13 अगस्त की रात घर में घुसकर महिला के साथ दुराचार का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे महिला के पति की ही पुलिस ने पिटाई कर दी। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 11 दिनों बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी अशोक कुमार ने थाने में तैनात एसआई सुनील व अनिल कुमार मिश्रा तथा मुंशी शेषनाथ को निलम्बित कर दिया है। पीडि़ता के पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने घटना के बाद मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी। उसकी सूचना पर आरोपी युवक को पुलिस कोतवाली भी लाई जिसे बाद में छोड़ दिया गया। पति का उसका आरोप है कि घटना की तहरीर लेकर जब वे कोतवाली पहुंचा तो कार्रवाई के बजाय उसके प्रार्थना पत्र को फाड़ कर फेंक दिया गया। कोतवाली पुलिस की उदासीन रवैया को देखकर उसने पुलिस अधीक्षक सहित प्रदेश के अन्य दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना के 11 दिनों

राज्य सूचना आयुक्त के भाई के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह के बड़े भाई हरिश्चन्द्र सिंह (70) की हृदयगति रुकने से मौत पर गहरा दुख जताया है।  उन्होंने दिवंगत आत्मा  की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सूचना आयुक्त श्री सिंह के भाई का निधन मंगलवार को गृह जनपद जौनपुर में हो गया था। कुछ समय पहले वह लकवाग्रस्त हो गए थे। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में  इलाज के बाद ठीक हो गए और अपने पैतृक गांव भुतहाँ (थाना बक्सा, जौनपुर) में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। घर वाले उन्हें जौनपुर के ही कृष्णा हार्ट केयर दिखाने ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई (लखनऊ) ले जाने की सलाह दी। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके बड़े परिवार में अन्य लोगों के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्रियां है। दोनों पुत्र सुशील सिंह स्वामी और सुजीत सिंह अध्यापक हैं।

सपा के इस पोस्टर से राजनैतिक गलियारों में मच गया है हड़कंप

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख विपक्षी दल हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं, उसी के तहत आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित दारुल सफा के विधायक निवास की दीवारों पर सरकार विरोधी पोस्टर लगाए जाने से हड़कंप मच गया। इन पोस्टरों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को ब्राह्मणों का असली हितैषी बताया गया है। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने वहां पहुंचकर वस्तु को हटवाने का काम किया । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हजरतगंज दारुल शफा के विधायक निवास की दीवारों पर विवादित पोस्टर देखे गए। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई बड़े मंत्रियों का फोटो भी शामिल है। इन पोस्टर्स के लगाए जाने के पीछे ब्राह्मणों पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध स्वरूप लगाए गए है। पोस्टर में ब्राह्मणों पर फरसे से मुख्यमंत्री योगी द्वारा हमला दिखाया गया है। उनके पीछे केशव प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी के कई अन्य बड़े नेताओ का पोस्टर भीबलगाया गया है। फोटो पोस्टर में लिखा है कि “बेटी बचाओ भाजपा भगाओ”, बंद करो ब्राह्मणों पर अत्याचार ना भ्रष्टाचार ना गुंडाराज, अबकी बार अखिलेश सरकार”।

बीएचयू का नाम सुनते ही ‘कांपने’ लग रहे हैं कोरोना के मरीज

Image
सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है। बनारस और उसके आसपास के 9 जिलों के अलावा बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लगभग 5 करोड़ से अधिक मरीज इलाज के लिए बीएचयू पर निर्भर रहते हैं। लिहाजा बीएचयू की जिम्मेदारी भी बड़ी है। लेकिन कोरोना काल में बीएचयू के अंदर से लापरवाही और बदइंतजामी की तस्वीरें अब आम हो चुकी हैं। गत दिवस  24 घंटे के दौरान BHU के कोविड सेंटर में 2 मरीजों की संदिग्ध मौत के बाद अस्पताल प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए बीएचयू प्रशासन ने अब एक नया फंडा अख्तियार किया है। मरने वाले दोनों मरीजों को मानसिक रोगी बता रहा है। सर सुन्दरलाल अस्पताल के चिकित्साधिक्षक एमएस माथुर ने दोनों की घटनाओं पर अपना पक्ष रखा। दोनों घटनाओं के बाबत एमएस ने जो तर्क दिए, वो आहत करने वाले हैं। एमएस के अनुसार मरने वाले दोनों मरीजों  की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। एमएस माथुर का ये बयान किसी के गले नहीं उतर रहा है। सवाल उठता है  -क्या इलाज शुरु होने से पहले दोनों मरीजों की जांच कराई गई थी ? -अगर जांच में दोनों मानसिक रोगी पाये ग

दया करुणा सेवा की प्रतिमूर्ति थी संत मदर टेरेसा: डॉ राकेश कुमार

Image
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भारत रत्न समाजसेविका मदर टेरेसा के जयन्ती को समारोह पूर्वक मनाया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।  राष्ट्रीय सेवा योजना भवन के परिसर में मदर टेरेसा का जयन्ती समारोह पूर्वक मनाया गया और उनके जन्म दिन के अवसर पर परिसर में लगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न तथा नोबल पुरस्कार से सम्मानित सन्त मदर टेरेसा भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में सेवा, दया, करूणा की प्रतिमूर्ति रही हैं। उन्होंने जिस तरह भारत में असहायों की सेवा की ।वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है ।हम उन्हें इस अवसर पर कोटिशः नमन करते हैं ।लोगों ने बताया वह एक महान समाज सुधारक भी रही हैं। इसके अलावा तमाम जुटे शिक्षकों कर्मचारियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ,डॉ विनय वर्मा , डा शशिकांत यादव, रघुनंदन यादव ,धीर सिंह ,मुन्ना राम, अनिल कुम

खेतो में पराली जलाने पर देना होगा जुर्माना

Image
जौनपुर। खेतो में पराली जलाना अब कानून के दायरे में आ गया है। ऐसा करने वालो पर अब जुर्माना लगाया जायेगा, वही दोबारा पकड़े जाने पर कृषि विभाग के अनुदान से वंचित कर दिया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने देते हुए बताया कि  यह कानून राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन0जी0टी0) ने खेतो से लाभदायक जीवाणुओ को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिये लागू किया है।     वर्तमान में रबी फसलो की कटाई के बाद, जो डंठल बचता है किसान उसे खेत में ही जला देते है, फलस्वरूप भूमि की ऊपरी सतह जल जाती है, उससे लाभदायक जीवाणुु समाप्त होने के साथ ही पर्यावारण भी प्रदुषित होता है। फसल अवशेष जलाने से तमाम बस्तियों, खेतो, जंगलो आदि स्थानो पर अगलगी की तमाम दुर्घटनाये होती रहती है। इस गम्भीर समस्या को देखते हुये राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन0जी0टी0) नें खेतो में फसल अवशेष जलाने वालो पर दण्डात्मक कानून बना दिया है।     फसल अवशेष जलाने पर जहाॅं रू0 ढाई हजार से लेकर रू0 पन्द्रह हजार तक जुर्माने की राशि तय की गई है, वही दोबारा खेत में फसल अवशेष जलाते हुये पकड़े जाने पर ऐसे कृषको को कृ

पुलिस का दावा लाक डाऊन अवधि में ऐसे वसूला जुर्माना 65 लाख रुपये से अधिक

Image
जौनपुर।  जनपद की पुलिस ने कागजी आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए दावा किया है कि जिले में लाक डाऊन अवधि के दौरान लाक डाऊन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 30115 लोगों का चालान किया गया है। साथ ही 65 लाख 10 हजार 910 रूपये जुर्माने की वसूली किया है। एम वी एक्ट के तहत 32,301 वाहनों को सीज करते हुए 9 लाख 28 हजार 300 रुपये जुर्माना राशि वसूला है।  पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 25 अगस्त को 151 लोगों की चालान करते हुए  41950 रूपये जुर्माना राशि वसूला गया है। कोरोना नियमो का पालन न करने वाले 170 लोगों से 21250 रूपये जुर्माना राशि वसूला गया है। साथ ही धारा 188 के तहत 35 अभियोग जनपद में पंजीकृत किये गये है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 

लायन्स क्लब इन्टरनेशनल फाउंडेशन अब आया सेवा में, जिलाधिकारी को दिया मपी.पी.ई किट व थर्मामीटर

Image
 जौनपुर। कोरोना संक्रमण का प्रकोप जब भयावह स्थिति में था तो घरों मे दुबके रहे लायंस क्लबांस के लोग अब जबकि संक्रमण से दहशत जाति नजर आ रही है तब सहयोग के लिए हाथ बढ़ाते हुए समाज सेवी बनने का दावा किया है। जी हां लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल फाउंडेशन द्वारा मण्डल 321ई में प्राप्त हुई कोविड-19 ग्रांट से मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन डॉ क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को 210 पी. पी. ई किट व चार इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने लायन्स क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायन्स क्लब सदैव सेवा कार्यों में आगे रहता है। डॉ क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल फाउंडेशन से अपने मण्डल को मिली हुई साढ़े सात लाख की ग्रांट से मण्डल के शहरों में 1500 पी. पी. ई. किट व पच्चीस इंफ्रारेड थर्मामीटर दिया जा रहा है। प्रयागराज को 240 किट चार इन्फ्रा रेड थर्मामीटर,वाराणसी को 240 किट,चार थर्मामीटर, गोरखपुर को 210 किट, चार थर्मामीटर,बलिया को 100 किट, 02 थर्मामीटर, आजमगढ़ को 100 किट 02 थर्मामीटर, अयोध्या को 100 किट, 02 थर्मामीटर, मिर्जापुर को 100

खरीफ फसलों के प्रमुख कीट/रोग एवं उनसे बचाव के उपाय जाने कृषि अधिकारी की राय

Image
जौनपुर । जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने किसानों को सलाह दी है कि वे खरीफ फसलों में लगने वाले कीटों/रोगों से बचाव हेतु अपने खेत की सतत् निगरानी करते हुये फसल में निम्नानुसार लक्षण दिखाई देने पर दिये गये विवरण के अनुसार बचाव कार्य करें। अरहर/धान का पत्ती लपेटक पीले रंग की सूड़ियाॅ पौधे की चोटी की पत्तियों को लपेटकर सफेद जाला बना लेती हैं और उसी में छिपी पत्तियों को खाती हैं और बाद में फूलों, फलों को नुकसान पहुॅचाती हैं।  इनसे बचाव हेतु मोनोक्रोटोफाॅस 36 प्रतिशत 1.000 लीटर या क्यूनालफाॅस 25 प्रतिशत 1.250 लीटर प्रति हे0 की दर से 800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। धान का तना छेदक के लिए इस कीट की पूर्ण विकसित सूड़ी हल्के पीले रंग के शरीर तथा नारंगी पीले रंग की सिर वाली होती है जो फसल के लिये हानिकारक है। इनके आक्रमण के फल स्वरूप फसल के वानस्पतिक अवस्था में मृत गोभ तथा बाद में प्रकोप होने पर सफेद बाली बनती है।  इनके नियंत्रण हेतु कार्बोफ्यूरान 3जी 20 कि0ग्रा0 या कारटाप हाइड्रोक्लोराइड 4 प्रतिशत दानेदार चूर्ण 17-18 कि0ग्रा0 प्रतिहेक्टेयर की दर से प्रयोग करे

शहर कांग्रेस कमेटी के लोग किसानों की समस्याओं के लेकर उतरे सड़क पर

Image
 जौनपुर। किसानों के समक्ष यूरिया खाद सहित जिले की अन्य समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल उप्र को सम्बोधित एक मांग पत्र बजरिये जिला प्रशासन भेजा गया है। किसानों की समस्याओं का मांग पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने लिया।   इस अवसर पर उपस्थित साथियों को संबोधित  करते हुए सौरभ शुक्ला  बताया कि आज किसान भाइयों की सबसे बड़ी समस्या उर्वरक खाद है किसानों को धान की रोपाई के बाद यूरिया की व्यवस्था सरकार नहीं दे पा रही है और जहां भी यूरिया मिल रहे हैं वह औने पौने दामों में ब्लैक दामों पर बेचा जा रहा है सरकार से हमारा आग्रह है कि किसान भाइयों के लिए उर्वरक, बीज, यूरिया की उचित व्यवस्था करें। जिससे किसान अपनी धान की फसल तैयार कर सकें।   किसान भाइयों के लिए प्रमुख समस्या यह है कि उनको सही समय पर धान की खेती के लिए उर्वरक खाद यूरिया बिजली नहीं मिल रही है जिससे उनकी खेती में समस्या आ रही है ब्लैक का मामला तेजी से हो रहा है तो सरकार से हमारी आग्रह है कि खाद्य

भीषण सड़क दुर्घटना में चार की मौत दो दर्जन हुए जख्मी,उपचार जारी

Image
आज प्रात:काल जनपद काकोरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा घायल एवं चार के मौत की खबर है। काकोरी हरदोई रोड पर रोडवेज की दो बसों की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गयी। इस दौरान बस में कई यात्री सवार थे, जो हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गयी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं जानकारी के मुताबिक चार लोगों की हादसे में मौत हो गयी। मौके पर पुलिस बल पहुँच गयी है और मामले की जांच में जुटी है। मामला काकोरी जिले में हरदोई रोड का है, जहां बाजनगर गांव के पास आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गयी है । दरअसल, सवारियों से भरी दो रोडवेज बस काकोरी हरदोई रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बस को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोर दार धमाका हुआ दो दर्जन यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख पुकार मच गयी। ट्रक से टक्कर में दोनों बसों के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और यात्रियों को बचाने में जुट गए। वहीं पुलिस को हादसे की जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियो