राज्य सूचना आयुक्त के भाई के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह के बड़े भाई हरिश्चन्द्र सिंह (70) की हृदयगति रुकने से मौत पर गहरा दुख जताया है।  उन्होंने दिवंगत आत्मा  की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सूचना आयुक्त श्री सिंह के भाई का निधन मंगलवार को गृह जनपद जौनपुर में हो गया था। कुछ समय पहले वह लकवाग्रस्त हो गए थे। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में  इलाज के बाद ठीक हो गए और अपने पैतृक गांव भुतहाँ (थाना बक्सा, जौनपुर) में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। घर वाले उन्हें जौनपुर के ही कृष्णा हार्ट केयर दिखाने ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई (लखनऊ) ले जाने की सलाह दी। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके बड़े परिवार में अन्य लोगों के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्रियां है। दोनों पुत्र सुशील सिंह स्वामी और सुजीत सिंह अध्यापक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी