पुलिस का दावा लाक डाऊन अवधि में ऐसे वसूला जुर्माना 65 लाख रुपये से अधिक



जौनपुर।  जनपद की पुलिस ने कागजी आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए दावा किया है कि जिले में लाक डाऊन अवधि के दौरान लाक डाऊन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 30115 लोगों का चालान किया गया है। साथ ही 65 लाख 10 हजार 910 रूपये जुर्माने की वसूली किया है। एम वी एक्ट के तहत 32,301 वाहनों को सीज करते हुए 9 लाख 28 हजार 300 रुपये जुर्माना राशि वसूला है। 
पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 25 अगस्त को 151 लोगों की चालान करते हुए  41950 रूपये जुर्माना राशि वसूला गया है। कोरोना नियमो का पालन न करने वाले 170 लोगों से 21250 रूपये जुर्माना राशि वसूला गया है। साथ ही धारा 188 के तहत 35 अभियोग जनपद में पंजीकृत किये गये है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 


Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार