Posts

Showing posts from December 15, 2021

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सीएम ने लगाई उपहारों की झड़ी, जानें क्या मिलने वाला है

Image
विधानसभा चुनाव की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आ रही है सरकार सुविधाओं और उपहारों का पिटारा खोलती और बांटती नजर आ रही है। आज एक बार फिर यूपी ग्राम उत्कर्ष समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों के हितों में सीएम योगी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम योगी ने समारोह में उपहारों की झड़ी लगा दी। राजधानी के वृदांवन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान आयोजित इस समारोह में पंचायत प्रतिनिधि व नव नियुक्त पंचायत सहायक जुटे।  इस समारोह में सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के मुताबिक अब हमें स्मार्ट विलेज विकसित करना है। यूपी के गांव स्मार्ट बने तो यूपी देश में विकास के मामले में शीर्ष पर होगा। पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, पंचायतीराज राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी 58189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का बुधवार को शुभारंभ किया।  गांव में रहने वालों को सचिवालय से लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र आदि कार्यों के लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही गांव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी एक ही छत की नीचे आसानी से सु

डीएम ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत देखा स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल बनाए जाने के संबंध में टीडी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। मतदान के बाद रखी जाने वाली ईवीएम व वीवीपैट के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे अधि. अभियंता पीडब्ल्यूडी राधाकृष्ण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आइये जानते है जयमाल के बाद स्टेज पर पहुंच कर पुलिस ने शादी क्यों रूकवायी, क्या है कहानी

Image
उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में एक विवाह समारोह के दौरान जयमाल स्‍टेज पर अचानक पुलिस पहुंच गई। यही नहीं पुलिस ने वर और वधू पक्ष के लोगों को तत्‍काल शादी रुकवाने का आदेश दिया। इस पर बवाल मच गया। शादी में मौजूद हर शख्‍स सकते में आ गया।  हर कोई जानना चाहता था कि आखिर मामला क्‍या है। इस पर पुलिस ने जयमाल स्‍टेज पर ही खुलासा करते हुए दुल्‍हन और वहां मौजूद उसके परिवारीजनों को बताया कि जिस दूल्हे से आप लोग शादी कर रहे हैं वो पहले से शादीशुदा है। पुलिस के मुंह से ये बातें सुनते ही लड़कीवालों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस ने दूल्हे को तत्‍काल हिरासत में लिया और थाने लेते गई। उधर, सोमवार सुबह दूल्‍हा बने शख्‍स की  पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ थाने पहुंची। थाने पर पंचायत हुई। पंचायत के फैसले के मुताबिक वर पक्ष ने वधू पक्ष को दहेज में लिया गया सामान और लड़कीवालों द्वारा किया गए खर्च के रुपए लौटा दिए। इसके बाद उनमें समझौता हो गया। लड़की पक्ष ने तहरीर नहीं दी। थाने की पंचायत में हुए आपसी समझौते के आधार पर पुलिस ने दूल्‍हे को छोड़ दिया।  मामला, जनपद गोरखपुर के थाना हरपुर बुदहट क्

पीयू के दस स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए पुरुलिया रवाना कुलसचिव ने दिखाई हरी झण्डी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयंसेवकों का दल पुरुलिया,पश्चिम बंगाल के लिए आज रवाना हुआ। कुलसचिव महेंद्र कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने विश्वविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया।इस दल का नेतृत्व डॉ संतोष कुमार पांडेय,कार्यक्रम अधिकारी आर.एस.के.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर कर रहे हैं।यह दल दिनांक 16दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक जगन्नाथ कॉलेज पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। 05 स्वयंसेवक तथा 05 स्वयंसेविकाओं सहित दस सदस्यीय यह दल उत्तर प्रदेश की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रदर्शन इस शिविर में करेगा।कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने स्वयंसेवकों को इस शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।।कुलसचिव महेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों से कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि सभी स्वयंसेवक हमारे ही विश्वविद्यालय से चुने गए हैं जो पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दल में  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से अनिकेत

देश की एकता के लिए समर्पित था सरदार पटेल का जीवन: कुलपति

Image
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर कुलपति ने दी पुष्पांजलि जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने बुधवार को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपना पूर्ण जीवन देश के एकीकरण में समर्पित कर दिया था। उनके प्रयासों के उपरांत  ही भारत का वर्तमान स्वरुप संभव हो सका है।  देश हमेशा उनकी असाधारण सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए उनका आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक,अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

जीवन के हर सफलता और ऊँचाई बुनियाद पर टिकी होती है - प्रो निर्मला एस.मौर्य कुलपति

Image
जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी और कुटीर संस्थान के संस्थापक पंडित अभयजीत दूबे की याद में श्री गीता जयंती एवं कुटीर  महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष श्रृंखलान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य ने कहा जीवन की हर सफलता और ऊँचाई किसी बुनियाद पर टिकी होती है। कुटीर संस्थान परिसर में समाज के साधनहीन घरों के छोटे बच्चों को विद्यालय समय के उपरांत  स्वतंत्र रूप से शिक्षा दी जाती है। आचार्य के रूप में राघवेंद्र दुबे के संयोजकत्व में संस्थान के शिक्षक और विद्यार्थी ही समय दान देते है। शिक्षा से वंचित अथवा परिस्थितिजन्य कारणों से नियमित विद्यालय न जा पाने वाले लगभग 150 बच्चे प्रतिदिन अपने आचार्यो के संरक्षण में किताबी बोझ से मुक्त खेल, मनोरंजन और संवाद के माध्यम से भाषा, विज्ञान,गणित और सामान्य ज्ञान की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। यह कार्यक्रम संस्थान के स्थापना के चरम लक्ष्यों से अभिप्रेरित है जिसे ब्यवस्थापक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे द्वारा बुनियाद नाम दिया गया है। इस अवसर पर बच्चों को खेल एवं पठन पाठन सामग्री प्रदान किया गया। बच्चों

सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव निम्न कार्यक्रम के तहत दो दिन क्षेत्र की जनता से मिलेंगे

Image
जौनपुर। लोकसभा सत्र के दौरान दो दिन का समय मिलते ही सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव  जनपद की जनता से रूबरू होने और मिलने के जौनपुर के दो दिवसीय प्रवास के लिए आ रहे है। दूरभाष से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसम्बर को दिल्ली से चलकर देर रात जौनपुर पहुंचेगे और 18,19 दिसम्बर को जनपद के लोंगो से मिलते हुए जन समस्याओ से रूबरू होने के बाद पुन लोकसभा सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली जायेंगे। 

सरकार बताये प्रदेश में चलने वाला बुलडोजर जौनपुर के माफियाओ पर कब चलेगा - अखिलेश यादव

Image
जनसभा में जनता से अखिलेश यादव का सवाल, चिलम जीवी को भगाओगे ? जनता का जबाब हां में मिला  जौनपुर। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा का वोट बैंक तैयार करने विजय यात्रा लेकर कर निकले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने जौनपुर प्रवास के दूसरे दिन आज बुधवार को जनपद के चार विधानसभा क्षेत्रो में विजय यात्रा लेकर चलते समय पहली विशाल जनसभा मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बाबूपुर में सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान सहित सभी लोग भाजपा सरकार की गलत नीतियों से परेशान और बेहाल है। किसानो के लिए न तो खाद युरिया डीएपी मिल रही है, न तो नौजवानो के हाथ में नौकरी है न हीं रोजगार की व्यवस्था यह सरकार कर सकी है। इस लिए इस सरकार को बदलने की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का हर एक वादा और दावा दोनों झूठा है। विकास का विज्ञापन झूठा है। भाजपा प्रदेश की जनता को जाति धर्म में उलझा कर जब चुनाव आता है तो धर्म का चस्मा पहन लेती है।लेकिन उन्हे पता नहीं आज किसान नौजवान उनके बहकावे में आने वाला नहीं है वह परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा मल्हनी के उप चुनाव के समय संकट की घड़ी म

पीएम पर टिप्पणी करते ही अखिलेश यादव पर भाजपाईयों का हमला,जानें क्या कहते है भाजपा के नेता

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को लेकर बयान देने के बाद अखिलेश यादव पर भाजपा ने हमला बोल दिया है चौतरफा घिरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सफाई भी दी। अखिलेश ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करता हूं। मेरा आशय यूपी सरकार के खात्मे से था। यूपी में योगी और मोदी का समय अब चला गया है। अखिलेश ने यह भी कहा कि मुझे हिन्दू होने पर गर्व है, लेकिन वोट के लिए अपना धर्म नहीं बेचता हूं।  अखिलेश यादव जौनपुर में मीडिया से बात करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि काशी अच्छी जगह है। अंतिम समय पर काशी से अच्छी जगह कोई और नहीं है, आखिरी समय में वहीं रहा जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए। अखिलेश यहां पर मीडिया से बात कर रहे थे।  उनका बयान सामने आते ही बीजेपी हमलावर हो गई। भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया की और शर्मनाक बताया। कहा कि चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का प्रधानमंत्

जौनपुर में चाकू घोपकर युवा राजगीर की हत्या

Image
जौनपुर । जौनपुर जिले में कोतवाली क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव में मंगलवार की रात घर जाते समय एक युवा राजगीर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।  पुलिस के अनुसार जिले में बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव निवासी 26 वर्षीय मुकेश निषाद पेशे से राजगीर था। वह रात साढ़े नौ बजे बाइक से उसरा बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था, वह घर से पांच सौ मीटर पहले नाले के पास पहुंचा था तभी गांव का ही युवक त्रिलोकी नाथ निषाद ने उसे चाकू घोंप दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए तथा मुकेश को सीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई उमेश निषाद की तहरीर पर पुलिस त्रिलोकी नाथ निषाद के विरुद्ध का केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है हत्या की वजह पुरानी रंजिश है।