Posts

Showing posts from May 16, 2024

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की भविष्य वाणी, केन्द्र में मोदी की सरकार बनते ही यूपी से हट जायेगे सीएम पद से योगी

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ के सपा कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर मोदी जी चुनाव जीतते हैं तो दो महीने में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे। आरक्षण को खत्म कर देंगे। चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो रिटायरमेंट की आयु 75 साल रखी गई थी। सुमित्रा महाजन, मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी इसका उदाहरण हैं। अगले साल 17 सितंबर को मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे। मोदी ने धीरे-धीरे अमित शाह के रास्ते के कांटों को दूर कर किया। वसुंधरा राजे, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह को हटाया। अब केवल योगी ही बाधा हैं। उन्हें हटाया जाएगा। उन्हें मोदी हटाएंगे क्योंकि अपने बनाए नियम को वो नहीं तोड़ते। वरना लोग उन पर सवाल उठाएंगे। ये नियम उन्होंने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटाने के लिए बनाए थे। उन्होंने कहा कि

जिंदगी के लिए रक्तदान और लोकतंत्र के लिए मतदान महत्वपूर्ण रक्तदान कर मतदान के लिए किया प्रेरित

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के साथ मानवता की सेवा हेतु रक्तदान की अनूठी पहल की गई।रक्तदान-जीवनदान, मतदान-महादान थीम पर आई.एम.ए. ब्लड बैंक लाइन बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने फीता काट कर किया। जिसमें जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा सहित 42 लोगो ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान और मतदान के लिए प्रेरित किया। बेसिक शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में मौजूद सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा डा गोरखनाथ पटेल ने रक्तदान और मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि, जीवन के लिए जिस प्रकार रक्तदान जरूरी है। उसी प्रकार लोकतंत्र के लिए मतदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे एक-एक वोट के महत्व को खुद समझें और दूसरों को भी मतदान का महत्व समझाएं और 25 मई को लोकतंत्र के सबसे बड़

लोकसभा का यह चुनाव दमदार पीएम चुनने का चुनाव है - प्रधानमंत्री मोदी

Image
लोकतंत्र के उत्सव में मातृ शक्ति हमारी ताकत है,हम माता बहनो की पूजा करते है- पीएम मोदी जौनपुर। जनपद के टीडीपीजी काॅलेज के मैदान में चुनवी जन सभा को संबोधित करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूरे भाषण में सपा और कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा तो समाज की आधी आवादी महिलाओ को अपने पाले में करने का हरचन्द प्रयास किया। पूर्वांचल की आदि शक्ति देवी मां शीतला का जयकारा लगाने के शुरू किए अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा मैदान में उपस्थित जन समुदाय से संकेत मिल रहा है कि इंडी गठबंधन को एक भी सीट जीतना मुश्किल हो जायेगा। श्री मोदी ने कहा यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री को चुनने का अवसर है। इसलिए ऐसी पीएम चुनिए जो दमदार से सरकार चलाए, जिस पर दुनियां रोब न दिखा सके और वह अपनी ताकत से दुनियां को परिचित करा सके। आपका वोट एक मजबूत सरकार बना सकेगा आपका वोट मोदी के खाते में जाएगा। उन्होने कहा दमदार सरकार कैसे काम करती है इसे देखना है तो काशी को देखिए अयोध्या को देखिए, आज के पहले दुनियां में दिल्ली और मुम्बई की चर्चा होती थी अब काशी और अयोध्या की चर्चा होती है। प्रधानमंत्री मोद

दहेज में मिलने वाले उपहार को लेकर अब हाईकोर्ट का हस्तक्षेप, जानें क्या दिया है आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी में दिए जाने वाले उपहारों की सूची बनाई जानी चाहिए। उस पर वर व वधू पक्ष के हस्ताक्षर भी होने चाहिए। इससे लोग दहेज के निरर्थक मुकदमों से बच सकेंगे। जस्टिस विक्रम डी चौहान ने अंकित सिंह व अन्य की ओर से दायर वाद की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। जस्टिस चौहान ने कहा, दहेज की मांग के आरोपों से जुड़े मामलों में पक्षकार याचिकाओं के साथ उपहारों की सूची नहीं दे रहे हैं। ऐसे में दहेज निषेध अधिनियम अक्षरश: लागू करने की जरूरत है ताकि लोग निरर्थक मुकदमेबाजी से बच सकें। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, क्या दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कोई नियम बनाया है, यदि नहीं तो विचार करे। अगली सुनवाई 23 मई को होगी।  शादी में उपहार देने का रिवाज : कोर्ट ने कहा, विधायिका ने विवेक से अपवाद बनाया है कि विवाह के समय दुल्हन या दूल्हे को दिए जाने वाले उपहार को दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत दहेज नहीं माना जाएगा। साथ ही कहा, दहेज निषेध नियम-1985 में एक नियम यह भी है कि वर एवं वधू को मिलने वाले उपहारों की सूची बनानी चाहिए।