नौजवानो को नौकरी न देना पड़े इसीलिए भाजपा सरकारी उपक्रम ही बेच रही है- स्वामी प्रसाद मौर्य

जौनपुर। राम चरित मानस की चौपाई को लेकर सुर्खियों में चल रहे सपा नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ से वाराणसी जाते समय जनपद जौनपुर में एक ढाबे पर कार्यकर्ताओ द्वारा रोके जाने पर मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि कोई भी धर्म हो वह किसी भी समाज को गाली देना नहीं सिखाता है। राम चरित मानस को लेकर हमारे द्वारा दिये गये वक्तव्य का केवल एक वर्ग के लोग विरोधी है। शेष पूरा समाज समर्थन में है।सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर अडिग है उन्होंने साफ कहा कि एक विशेष वर्ग के लोग ही मेरा विरोध कर रहे है । उन्होंने कहा कि एक वर्ग काफी पहले से धर्म की आड़ में महिलाओं, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को प्रताड़ित करता आ रहा है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि मेरी लड़ाई महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी। स्वामी प्रसाद शनिवार को लखनऊ से वाराणसी जाते समय जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत किया। सपा नेता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी परेशान है विकास ठप है सरकार नाम बदलने और फर्जी पत्थर लगा रही है। आजादी के बाद पहली सरकार है जि...