Posts

Showing posts from February 26, 2023

सपा एम एल सी स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर शुद्र के मुद्दे पर ट्यूट कर फिर गरमायी सियासत

Image
सपा के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर फिर से सियासी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि नारी शुद्रो न धीयताम यानी नारी व शुद्र को पढ़ने का अधिकार नहीं है। आगे लिखा कि शम्बूक ने पढ़ाने का प्रयास किया तो सिर काट दिया। द्रोणाचार्य के मना करने पर एकलव्य धर्नुधर बना तो अंगूठा काट लिया गया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि ताड़ना का अर्थ शिक्षा बताने वाले या तो नादान हैं या जनता को नादान समझते हैं। इसी तरह उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि शिक्षा का अधिकार तो फूले, साहूजी महराज व डा. अंबेडकर के प्रयासों से संविधान से मिला है। स्वामी प्रसाद का यह ट्वीट उस वक्त आया है, जब एक दिन पहले इस पर सदन में मुख्यमंत्री बयान दे चुके हैं। उनके इस ट्वीट को सियासी तौर पर सदन में दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त कार अतीक के घर के पास से एसटीएफ टीम ने किया बरामद

Image
प्रयागराज स्थित खुल्दाबाद क्षेत्र में चकिया स्थित अतीक अहमद के घर के पास हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद कर ली गई। पुलिस ने शनिवार को एक खाली प्लाट से कार बरामद की। इसी कार से आकर शूटरों ने उमेश पाल पर हमला किया था। पुलिस ने कार के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि उस पर नकली नंबर लगाया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीक अहमद के घर के पास एक खाली प्लाट में सफेद रंग की क्रेटा कार खड़ी है। यह वही कार थी जिसमें सवार होकर उमेश पाल की हत्या करने शूटर आए थे। सूचना पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी। अतीक के घर के पास से कार बरामद कर ली गई। कार पर नंबर फर्जी लिखा था। इस कारण इंजन और चेचिस नंबर से जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति के प्लाट में कार खड़ी थी। उसकी भी तलाश की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने अतीक के घर पर क्रेन भेजकर जितनी भी कारें थीं, सब उठवा लिया था। अतीक के घर पर कई थानों की फोर्स पहुंची थी। क्रेटा, फार्च्यूनर तथा एक अन्य कार को क्रेन से उठवाकर थाने उठा लाई थी। सभी गाड़ियों की फोरेंसिक टीम ने जांच भी की। उमेश पाल हत्याकांड के ब

स्टार्टअप युवा उद्यम बढ़ावा देने में करेगा मदद - प्रो.निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में बने नवनिर्मित इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप युवा उद्यम को बढ़ावा देने में मदद करेगा। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्टार्टअप और युवा उद्यम को बढ़ावा देने के लिए फार्मेसी संस्थान इनक्यूबेशन सेंटर बनाया गया है। इसके तहत खोज व अन्य संसाधनों को बाजार और आमजन तक पहुंचाने का काम होगा। नई खोज करने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। पुरातन छात्र सम्मेलन के लिए बने एलुमनाई एसोसिएशन सेल का भी उद्घाटन 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा। इनक्यूबेशन सेंटर में छात्र और शिक्षक अपने नए-नए सुझाव दे सकेंगे। सेंटर के कार्यकारी निदेशक प्रो. अविनाश पार्थडिकर ने कहा कि क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने की सोच रखने वाले युवाओं को तकनीकी और वित्तीय मदद मिलेगी। बौद्धिक संपदा को सुरक्षित करने के लिए भी छात्र शिक्षक को मदद मिलेगी। जिसका विचार पसंद आएगा उसे इनक्यूबेटर्स का चयन