Posts

Showing posts from July 2, 2023

69 हजार भर्ती वाले शिक्षको के स्थानांतरण को लेकर फिर फंसा पेंच,अभी नहीं होगे तैनाती स्थल से कार्यमुक्त,जानें कारण

Image
प्रदेश में तमाम शिक्षकों के तबादले के बावजूद नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने में पेंच फंस गया है। तबादले में शामिल 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया वाले अध्यापकों को अभी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश में लंबे समय बाद शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। तबादले के बाद नई जगह कार्यभार ग्रहण करने की कवायद चल ही रही थी, कि शनिवार को नया आदेश जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को निर्देशित किया गया है कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती पक्रिया के तहत उच्च न्यायालय की ओर से महेंद्र पाल व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य संबद्ध याचिकाओं में 13 मार्च 2023 को आदेश दिया गया था, जिसके खिलाफ विशेष अपील की गई है।  यह अभी विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश के क्रम में एक जून 2020 को पुनर्परीक्षण करने पर अभ्यार्थियों के जनपद आवंटन में परिवर्तन होने की संभावना है। ऐसे में इन 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्र

सदर विधान सभा की इन सड़को का मंत्री ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव  द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास किया इन सड़कों का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से दर्जनो ग्रामसभा वासियों को आने जाने में सुगमता होगी। जिन सड़को का शिलान्यास किया गया उसमे तारगहना पिच रोड से झांसेपुर में सलारपुर पुलिया तक लेपन कार्य। ग्राम सभा पोरई खुर्द में रमेश सिंह के खेत से पंचायत भवन होते हुए दुलार चौरसिया के घर व बिंद बस्ती तक इंटरलाकिंग सड़क।जौनपुर शाहगंज मार्ग से स्व. नरेन्द्र अस्थाना के घर के पास से होते हुए सम्पर्क मार्ग का लेपन कार्य। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला महामंत्री डॉ रामसूरत बिंद, धर्मेंद्र मिश्रा, राजकिशन पाल , मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, प्रतिनिधि अजय सिंह, प्रमुख बृजेश यादव, अशोक बिन्द आदि लोग उपस्थित रहे।

फर्जी पुलिस वाला गिरफ्तारः वर्दी की धौंस देकर करता रहा धनोपार्जन, गया जेल, पत्नी को भी रखा था धोखे में

Image
सिपाही की वर्दी पहनकर घूम रहे प्रयागराज के एक व्यक्ति को जनपद बरेली के बारादरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से वर्दी के अलावा पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी मिला है। पता लगा कि पत्नी भी पति के सिपाही न होने से अनजान थी। वह रोज रात में ड्यूटी की बात कहकर निकलता था और कुछ कमाई करके लौट आता था। बता दें विगत शुक्रवार की रात एक युवक सिपाही की वर्दी पहनकर बरेली स्थित त्रिमूर्ति तिराहे के आसपास घूम रहा था। वह खुद को सिपाही बताकर लोगों को हड़का भी रहा था। मॉडल टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने उससे पूछ-ताछ की तो वह घबरा गया और इधर-उधर की बातें करने लगा।  पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना नाम रोहित राठौर निवासी सुभाष चौराहा थाना सिविल लाइंस प्रयागराज बताया। युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि वह 2020 बैच का सिपाही है अपना पीएनओ नंबर बताते हुए खुद को हरदोई पुलिस लाइन में तैनात बताया। चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने पीएनओ नंबर जब एप में डालकर देखा तो वह सिपाही कार्तिक चौधरी का निकला। कार्तिक बिजनौर के निवासी हैं और उन्नाव में तैनात हैं। तब पुलिस ने

पिता के जन्म दिन पर चाकलेने गये किशोर का शव मिला झाड़ी में,हत्या की आशंका,पड़ोसी युवक पुलिस की हिरासत में पूछताछ जारी

Image
रामपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। एक पिता को उसके जन्मदिन पर ऐसी खबर मिली, जिसने उसे तोड़ दिया। दरअसल, पिता की जन्मतिथि पर उनके लिए चॉकलेट लेने गया उसका छह साल का बेटा अब फिर वापस कभी नहीं लौट पाएगा। मिली खबर के अनुसार पिता के लिए   चॉकलेट लेने गए छह वर्षीय इकलौते बेटे की दिन दहाड़े हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। उसका शव करीब तीन घंटे बाद घर से एक किलोमीटर दूर बाईपास की झाड़ियों में मिला। उसे ईंट से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से ईंट को भी बरामद किया है। बच्चे की एक आंख भी बाहर निकल आई है। बच्चे के हत्या करने के शक में पड़ोस के एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। उससे पता चला है कि बच्चे के गाली देने पर उसने वारदात की है। हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। मुरादाबाद के भगतपुर के योगेंद्र यादव टावर टेक्नीशियन हैं। वह काम और बेटे को पढ़ाने के लिए पत्नी तुलसी और बेटे युग के साथ दो माह पहले शहर के ज्वालानगर आकर किराये के मकान में रहने लगे थे। शनिवार को उनका बर्थडे था । बेटा युग करीब साढ़े नौ बजे पिता के लिए चॉकले

प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी ने कांवड़ यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए पूर्वांचल में जिलो के डीएम एसपी को दिया शख्त निर्देश

Image
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने वाराणसी में सावन की तैयारियों की समीक्षा की। सर्किट हाउस में वाराणसी, विंध्याचल एवं प्रयागराज मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवरियों को उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक के बाद दोनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि सावन में आने वाले कांवरियों के लिए हाईवे की सड़कों पर सघन पेट्रोलिंग कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम सोनभद्र से कहा कि खनन की गाड़ियां अधिक हैं, उनको नियंत्रित किया जाए, जिससे कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो।  डीएम बलिया से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि घाटों पर आवश्यकता से अधिक भीड़ न हो। साथ ही बोट ओवरलोड न हो। बैठक में चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने जिलों में की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सीसी कैमरे के लाइव फीड लेने

लापता किशोर की लाश मिली नहर में, असली कातिल कौन ? पिता पुलिस की हिरासत में पूछताछ जारी

Image
जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र के सुइथाकलां (कटघर) गांव से शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोर की लाशा रविवार सुबह शारदा सहायक नहर में मिली है शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने नहर में शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मिली खबर के अनुसार निसार उर्फ नन्हकऊ का 12 वर्षीय पुत्र रेहान शुक्रवार शाम से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। गांव में इस बात की चर्चा की जा रही है कि देर रात कहीं से घर लौटे उसके पिता निसार ने स्वयं ही रेहान की हत्या कर शव गोमती नदी में फेंक देने की बात परिजनों से कही। जिसके बाद परेशान स्वजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस निसार को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी थी। इधर रविवार की सुबह उन्हें शारदा सहायक नहर में रेहान की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अब सवाल यह है कि रेहान का कातिल उसका पिता है या कोई अन्य है ?  मिली खबर के अनुसार पहले तो परिवार के लोगों क

सपा की जिला कमेटी जिलाध्यक्ष सहित हुई भंग, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी कर दिया आदेश

Image
जौनपुर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जौनपुर की जिला कमेटी को मय जिलाध्यक्ष सहित सभी को भंग कर दिया है इस आशय का पत्र आते ही जिला कमेटी में हड़कंप मच गया है। इस संदर्भ में नये अध्यक्ष रहे डाॅ अवधनाथ पाल से बात करने पर उन्होने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो निर्णय है हम सब उसे मानने को मजबूर है।हलांकि डाॅ पाल ने बताया कि एक दिन पहले पूरी कमेटी फार्म में आयी और दूसरे दिन भंग करने का आदेश प्रदेश अध्यक्ष का आ गया यह पार्टी के नजरिए से दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां बता दे कि डाॅ अवधनाथ पाल विगत माह 24 अप्रैल 23 को पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को हटाये जाने के साथ नियुक्त हुए थे।  महज 02 माह 08 दिन बाद अध्यक्ष पद से हटा दिए गये और उनके साथ पूरी कमेटी भंग कर दी गई।   यहां एक बात और बताना चाहेंगे कि अप्रैल माह में डाॅ पाल को जिलाध्यक्ष बनाये जानें के पश्चात ही सच खबरें ने अपनी खबर में भविष्य वाणी किया था कि डाॅ अवधनाथ पाल का अधिकतम कार्यकाल 02 से 03 माह का संभव है क्यों कि डाॅ पाल को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी क

पहली वर्षांत ने जिम्मेदारो और जिला प्रशासन के दावो की खोली पोल, सड़को पर कीचड़ ही कीचड़, फिर जाम का झाम

Image
जौनपुर। भीषण गर्मी से परेशान हर व्यक्ति बारिश की आस लगाए बैठा था, मानसून आया तो झमाझम बारिश शुरू हो गई। तीन दिन से कभी सुबह से रात तक रूक-रूक कर बारिश हो रही है। खेती के लिए जहां बारिश फायदेमंद है, वहीं शहर में रहने वालो के लिए वर्षांत आफत बन गई है। लगातार हो रही वर्षा के चलते कहीं सड़क धंसने तो कहीं कीचड़ फैलने से सड़कों पर जाम लग जा रहा है। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। खबर है कि जौनपुर शहर के लाइन बाजार चौराहे पर सड़क धंसने से वहां जाम की स्थिति बन गई। हालांकि चौड़ी सड़क होने से ज्यादा दिक्कत यहां नहीं हुई। वहीं ओलंदगंज में भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा के पास सड़क पर कीचड़ होने की वजह से जाम लग गया। इसका चलते शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक भीषण जाम लगा रहा। इस वजह से लोगों को रास्ता बदलकर आवागमन करना पड़ा। जिन लोगों को पॉलीटेक्निक चौराहा जाना था वह लोग ओलंदगंज से मछलीशहर पड़ाव होते हुए नईगंज निकले। वाजिदपुर तिराहा जाने के लिए गली की राह चुने। शहर में जाम की समस्या इन दिनों आम हो गई है। यातायात पुलिस द्वारा बनाई गई तमाम

सीएम योगी का शख्त आदेश अब प्रदेश में मन्दिर, स्कूल, हाईवे पर नहीं रहेगी शराब की दुकाने

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मस्थलों, विद्यालयों और हाईवे आदि के नजदीक की शराब दुकानें बंद करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध शराब बनाने व बेचने पर सख्त से सख्त कार्यवाही व सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन जगहों पर शराब बेचने की कोई भी दुकान ना हो। इसके पहले सीएम योगी यह निर्देश दे चुके हैं कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में ना तो कोई शराब की दुकान हो और ना ही मांस बेचने वाली।  शनिवार को मुख्यमंत्री योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा कर रहे थे। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिला है।  इसमें जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज में 10 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ और परिवहन से 24 सौ करोड़ से अधिक मिला है। उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि यह जनता से मिला धन है, जो प्रदेश के विकास और जन कल्