दिल्ली बम विस्फोट में मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं थरवई क्षेत्र के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर जताया शोक थरवई / बुधवार को दिल्ली में हुए बम विस्फोट में मृत हुए लोगों की याद में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ और थरवई क्षेत्र के नागरिकों ने संयुक्त रूप से शोक सभा का आयोजन किया ।यह आयोजन थरवई चौराहे पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी ,नागरिक व पत्रकार शामिल थे। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। उनके बलिदान को देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया। सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार सज्जन द्विवेदी ने कहा कि ऐसे कायराना हमले न केवल निर्दोष लोगों की जान लेने हैं बल्कि देश की एकता और सामाजिक सौहार्द पर भी चोट करते हैं उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। सरकार से मृत परिजनों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाने की मांग की। वही पत्रकार श्याम कृष्ण उर्फ पिंटू शुक्ला ने दोषियों को सजा दिलाने की बात उठाई। इस अवसर पर पत्रकार बृजेश आनंद, के.के यादव ,गुलफाम अहमद के अलावा संभ्रांत लोगों में मु...