Posts

Showing posts from November 13, 2025

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ को मिली जिलाधिकारी की सीख, उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित भी हुए अधिकारी

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विकास खंडों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.)-2025 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की उपस्थिति में आज खंड विकास कार्यालय सिरकोनी एवं खंड विकास कार्यालय रामनगर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ और सुपरवाइजर को मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण, बीएलओ ऐप पर फीडिंग कार्य की प्रगति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि सभी बीएलओ शीघ्रातिशीघ्र शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य पूर्ण करें, ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार का विलंब न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिरकोनी व रामनगर दोनों विकास खंडों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ की सराहना एवं प्रोत्साहन स्वरूप अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। रामनगर में बीएलओ सरिता सिंह, आरती सहित अन्...

डी-14 गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए डी-14 गैंग के सक्रिय सदस्य ज्ञान प्रकाश निषाद पुत्र स्वर्गीय भरत लाल निवासी जोगियापुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय चालान किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने आसपास के लोगों को डरा-धमकाकर भय का माहौल बना रहा था। उसके आपराधिक कृत्यों से क्षेत्रीय जनता भयभीत थी और कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आमजन में रोष और असुरक्षा की भावना को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में गठित टीम  उपनिरीक्षक राहुल रंजन, हेड कांस्टेबल अरविन्द यादव, कांस्टेबल राजीव नयन त्रिवेदी एवं कांस्टेबल राजकुमार मौर्य ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

विधायक के प्रयास से बिहरोजपुर में सड़क निर्माण हेतु 1.1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

Image
   मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रखी थी मांग जफराबाद, जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव की वर्षों पुरानी सड़क समस्या अब जल्द ही खत्म होने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से इस सड़क के निर्माण हेतु 1 करोड़ 1 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। गुरुवार को कबीरुद्दीनपुर गांव स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सुभासपा विधायक श्री राय ने बताया कि बिहरोजपुर गांव के निवासियों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की थी, जिस पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्माण स्वीकृति के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि विभाग द्वारा बजट स्वीकृति का पत्र प्राप्त हो चुका है और जल्द ही यादव बस्ती मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी। सड़क निर्माण क...

खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी परिसर में बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की उपस्थिति में कार्यालय खंड विकास अधिकारी सिरकोनी परिसर में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ और सुपरवाइजर को विस्तार से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में जानकारी प्रदान किया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से गणना प्रपत्र वितरण की प्रगति, बीएलओ ऐप पर फीडिंग आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी बीएलओ शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित करें तथा वितरण के पश्चात गणना प्रपत्र के संग्रहण का भी कार्य सुनिश्चित करेंगे जिससे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में कोई विलंब न हो। जिलाधिकारी ने ऐसे बीएलओ जिन्होंने गणना प्रपत्र वितरण में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें प्रोत्साहित किया, वहीं जिनकी प्रगति अपेक्षाकृत कम है, उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी बीएलओ से अपील किया कि वे उत्साहपूर्वक, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची...

डायट प्राचार्य को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र

Image
मांगे जल्द पूर्ण नहीं हुई तो लखनऊ में प्रदर्शन कर देंगे धरना , सुनील यादव यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा जौनपुर। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने डायट स्थित प्रशिक्षण संस्थान में अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज बुलंद किया। यहां उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर जो आंदोलन चल रहा है। उसका निराकरण बहुत जल्द से जल्द होना चाहिए। क्योंकि प्रदेश सरकार हर वर्ष शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों को मानने के नाम पर सिर्फ झूठा आश्वासन देती है । आज तक इस मामले का तनिक भी निस्तारण नहीं किया गया। जिससे प्रदेश के लाखों शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के परिवार का भविष्य अंधकार में डूबा हुआ है। कर्मचारी नेता जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहां कि माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समूह ग संवंर्गीय सहायकों की लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं को जल्द निराकरण किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं ...

जीप और पिकअप की जोरदार टक्कर में मजदूर की मौत, सिर में सरिया घुसने से हुआ दर्दनाक अंत

Image
जौनपुर मड़ियाहूं। कोतवाली क्षेत्र के नदियांव गांव में बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब डीजे जीप और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार मजदूर के सिर में सरिया धंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान  डॉक्टर सोनकर (पुत्र स्व. बसंता सोनकर)  निवासी  शिल्पकार बस्ती, रामनगर द्वितीय, मड़ियाहूं  के रूप में हुई है। वह पेशे से मजदूर था और अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। बताया जाता है कि वह बुधवार की शाम  इलाहाबाद टाइल्स  पर टाइल्स उतारने का काम करने गया था। रात लगभग 11:45 बजे टाइल्स उतारने के बाद वह पिकअप से घर लौट रहा था। इसी दौरान जब वाहन  जंगीगंज बाजार  से आगे  नदियांव गांव  के पास पहुंचा, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही डीजे जीप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीजे जीप से निकला एक नुकीला सरिया डॉक्टर सोनकर के सिर में जा धंसा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दन...

*जौनपुर के सिंगरामऊ में वृद्धा की हत्या करनेवाले पिता-पुत्र और बहू को गिरफ्तार,*

Image
                     *जौनपुर।* सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कछौरा गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।           पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिता-पुत्र व बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।ज्ञात हो कि  विजय बहादुर यादव और केदारनाथ यादव के परिवार के बीच उपली पाथने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें वृद्धा  केवला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पारसनाथ यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं।            पुलिसने इस मामले में मु.अ.सं. 156/2025 धारा 103(1)ध्191(2) 191(3)ध्118(1) 333ध्115(2) 352ध्351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।            प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गु...

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

Image
रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी जौनपुर।  जिला मुख्यालय स्थित  रजिस्ट्री कार्यालय  में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब  करोड़ों की जमीन  को लेकर दो पक्षों में  तीखा विवाद और मारपीट  हो गई। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के  पकड़ी गांव  की जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार,  रेनूका यादव , जो अपने पिता की  इकलौती पुत्री  हैं, ने आरोप लगाया कि उनके  चचेरे भाई रामफेर यादव पुत्र चनीका यादव  ने उनके पिता को  दवा दिलाने के बहाने रजिस्ट्री कार्यालय  लाकर  जमीन अपने नाम कराने की कोशिश  की। इसी दौरान रेनूका यादव को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह अपने पति के साथ मौके पर पहुंच गई और  रजिस्ट्री का विरोध  करने लगीं। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में  गाली-गलौज और हाथापाई  शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इससे पहले ही रामफेर यादव को  कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया । घटना के बाद कार्यालय परिस...

यातायात माह में जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 901 वाहनों का चालान, टी.डी. कॉलेज में 500 छात्रों संग जागरूकता अभियान आयोजित

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में  यातायात माह नवम्बर 2025  के अवसर पर जिलेभर में व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज दिनांक  13 नवम्बर 2025  को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर में  यातायात जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया, जिसमें करीब  500 छात्र-छात्राओं  ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु  क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला  तथा  नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर  लाउडस्पीकर से घोषणाएं  कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से  हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग  करने,  तीन सवारी से परहेज  करने,  तेज रफ्तार में वाहन न चलाने , तथा  वाहनों पर काली फिल्म न लगाने  की अपील की। अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों से मौके पर काली फिल्म उतरवाई और नियमों का उल्...

दिल्ली बम विस्फोट में मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं थरवई क्षेत्र के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर जताया शोक थरवई / बुधवार को दिल्ली में हुए बम विस्फोट में मृत हुए लोगों की याद में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ और थरवई क्षेत्र के नागरिकों ने संयुक्त रूप से शोक सभा का आयोजन किया ।यह आयोजन थरवई चौराहे पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी ,नागरिक व पत्रकार शामिल थे। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। उनके बलिदान को देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया। सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार सज्जन द्विवेदी ने कहा कि ऐसे कायराना हमले न केवल निर्दोष लोगों की जान लेने हैं बल्कि देश की एकता और सामाजिक सौहार्द पर भी चोट करते हैं उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। सरकार से मृत परिजनों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाने की मांग की। वही पत्रकार श्याम कृष्ण उर्फ पिंटू शुक्ला ने दोषियों को सजा दिलाने की बात उठाई। इस अवसर पर पत्रकार बृजेश आनंद, के.के यादव ,गुलफाम अहमद के अलावा संभ्रांत लोगों में मु...

बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज को बैटमिंटन में भी दो स्वर्ण पदक

Image
मा कुलपति महोदय जी द्वारा गोल्ड मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया थरवई / अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में बुधवार को प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज में बैटमिंटन खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कई महाविद्यालयों में अध्यनरत बालक बालिकाओं ने इस खेल में प्रतिभा किया। फाइनल मुकाबले में बेनी माधव सिंह महाविद्यालय के दो खिलाड़ियों में अनन्या पटेल एवं देविका प्रजापति बीपीएड प्रथम वर्ष  ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पर किया कब्जा। जब इस जीत खुशी की खबर कॉलेज तक पहुंची तो सभी के चेहरे खशी से झलकते नजर आये। वहीं जीत की खुशी पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी वी सिंह ने कहा कि आज की यह सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत व लगन है। वही सचिव माधुरी सिंह ने भी इस जीत की खुशी जाहिर की। अध्यक्ष कृपा राम मिश्र ने भी दोनों खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाइयाँ दीं। डॉ सीमा सिंह, डॉ बबिता सिंह, बीपीएड विभाग अध्यक्ष डॉ वी डी सिंह, राम प्रसाद, डॉ राम कैलाश यादव, डॉ करुणेश शुक्ल, परवीन जहां, सूर्य प्रताप, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह, सत्यनारायण मिश्र सहित सभी ने इस जीत की खुशी प...