विधायक के प्रयास से बिहरोजपुर में सड़क निर्माण हेतु 1.1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रखी थी मांग
जफराबाद, जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव की वर्षों पुरानी सड़क समस्या अब जल्द ही खत्म होने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से इस सड़क के निर्माण हेतु 1 करोड़ 1 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।गुरुवार को कबीरुद्दीनपुर गांव स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सुभासपा विधायक श्री राय ने बताया कि बिहरोजपुर गांव के निवासियों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की थी, जिस पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्माण स्वीकृति के निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि विभाग द्वारा बजट स्वीकृति का पत्र प्राप्त हो चुका है और जल्द ही यादव बस्ती मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी।
सड़क निर्माण की स्वीकृति पर क्षेत्र के दिनेश यादव ‘फौजी’, सुजीत जायसवाल, मेवालाल यादव, सुरेंद्र प्रताप यादव, मस्तु मिश्र, लालबहादुर यादव, अवधेश यादव सहित ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment