यातायात माह में जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 901 वाहनों का चालान, टी.डी. कॉलेज में 500 छात्रों संग जागरूकता अभियान आयोजित

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2025 के अवसर पर जिलेभर में व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर लाउडस्पीकर से घोषणाएं कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, तीन सवारी से परहेज करने, तेज रफ्तार में वाहन न चलाने, तथा वाहनों पर काली फिल्म न लगाने की अपील की। अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों से मौके पर काली फिल्म उतरवाई और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की।

यातायात माह के तहत जिलेभर में कुल 901 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें प्रमुख प्रवर्तन कार्रवाइयां इस प्रकार रहीं —

  • बिना हेलमेट वाहन चलाना – 650

  • बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना – 17

  • तीन सवारी वाहन चालान – 51

  • यातायात नियमों का उल्लंघन – 11

  • मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना – 9

  • खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट – 27

  • काली फिल्म का प्रयोग – 6

  • बिना डीएल वाहन चलाना – 14

  • प्रेशर हॉर्न का प्रयोग – 2

  • ओवर स्पीड वाहन चालान – 5

  • नो पार्किंग उल्लंघन – 91

  • अन्य धाराओं में कार्रवाई – 18

जौनपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग की आदत डालें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता और अनुशासन को मजबूत किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार