दिल्ली बम विस्फोट में मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि



भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं थरवई क्षेत्र के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर जताया शोक

थरवई / बुधवार को दिल्ली में हुए बम विस्फोट में मृत हुए लोगों की याद में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ और थरवई क्षेत्र के नागरिकों ने संयुक्त रूप से शोक सभा का आयोजन किया ।यह आयोजन थरवई चौराहे पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी ,नागरिक व पत्रकार शामिल थे। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। उनके बलिदान को देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया। सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार सज्जन द्विवेदी ने कहा कि ऐसे कायराना हमले न केवल निर्दोष लोगों की जान लेने हैं बल्कि देश की एकता और सामाजिक सौहार्द पर भी चोट करते हैं उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। सरकार से मृत परिजनों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाने की मांग की। वही पत्रकार श्याम कृष्ण उर्फ पिंटू शुक्ला ने दोषियों को सजा दिलाने की बात उठाई। इस अवसर पर पत्रकार बृजेश आनंद, के.के यादव ,गुलफाम अहमद के अलावा संभ्रांत लोगों में मुख्य रूप से डॉ राम आसरे शर्मा ,शिवधर मिश्रा, पप्पू दुबे, अनिल विश्वकर्मा ,अशोक कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी ,समाज सेवी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
सभा में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस आतंकी हमले में शामिल सभी दोषियों की जल्द पहचान कर उन्हें सख्त सजा दी जाए। साथ ही, उन्हे एक वर्ष के भीतर दोषियों को फांसी देने की मांग की। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सरकार को सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र को और अधिक मजबूत बनाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धांजलि सभा का संचालन पत्रकार बृजेश आनंद, के के यादव ,गुलफाम अहमद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार