बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज को बैटमिंटन में भी दो स्वर्ण पदक

मा कुलपति महोदय जी द्वारा गोल्ड मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

थरवई / अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में बुधवार को प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज में बैटमिंटन खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कई महाविद्यालयों में अध्यनरत बालक बालिकाओं ने इस खेल में प्रतिभा किया। फाइनल मुकाबले में बेनी माधव सिंह महाविद्यालय के दो खिलाड़ियों में अनन्या पटेल एवं देविका प्रजापति बीपीएड प्रथम वर्ष  ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पर किया कब्जा। जब इस जीत खुशी की खबर कॉलेज तक पहुंची तो सभी के चेहरे खशी से झलकते नजर आये। वहीं जीत की खुशी पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी वी सिंह ने कहा कि आज की यह सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत व लगन है। वही सचिव माधुरी सिंह ने भी इस जीत की खुशी जाहिर की। अध्यक्ष कृपा राम मिश्र ने भी दोनों खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाइयाँ दीं। डॉ सीमा सिंह, डॉ बबिता सिंह, बीपीएड विभाग अध्यक्ष डॉ वी डी सिंह, राम प्रसाद, डॉ राम कैलाश यादव, डॉ करुणेश शुक्ल, परवीन जहां, सूर्य प्रताप, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह, सत्यनारायण मिश्र सहित सभी ने इस जीत की खुशी पर ढेर सारी बधाइयां दी और आय से आगे बढ़ाने की मंगल कामना की।

  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार