दीवाली जगाते हुए चोर धनतेरस को सोने की दुकान से 3 लाख रुपए के जेवरात नकदी की चोरी

जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित रामनगर बाजार के किशुनापुर मोड़ पर स्थित एक सराफा की दुकान में शनिवार की रात चोर दीपावली जगा गये और पुलिस के लिए एक चुनौती दे गये। जी हां स्वर्ण आभूषण की दुकान का शटर चांड़ कर तीन लाख से अधिक कीमत के आभूषण चोर उठा ले गए। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर भुक्तभोगी दुकानदार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। खबर है कि बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी गुड्डू सोनी की उक्त मोड़ पर वर्षों से सोने चांदी की दुकान संचालित करता है। शनिवार को धनतेरस त्योहार होने की वजह से उनकी दुकान देर रात तक खुली रही। लगभग ग्यारह बजे रात को दुकान का शटर बंद कर व्यवसायी घर चला गया। दूसरे दिन रविवार को सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर आड़ा तिरछा उठा हुआ था। जब भीतर पहुंच वहां का नजारा देखा तो उसके होश फकत हो गये। दुकान में रखी तिजोरी गायब दिखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पुलिस को देकर आस पास तलाश शुरू की गई। दुकान के पीछे लगभग दो सौ मीटर पर टूटी हुई तिजोरी बरामद की गई। पीड़...