Posts

Showing posts from April 27, 2021

ट्रामा सेंटर कोविड अस्पताल एवं ग्राम पंचायत के निरीक्षणोपरान्त डीएम ने जाने क्या दिया आदेश, ग्रामीणों ने क्या बताया

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी के हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल एवं ग्राम पंचायत हौज का निरीक्षण किया गया। ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 20 मरीज भर्ती मिले। उन्होंने मरीजो के परिजनों से इलाज एवं अन्य सुविधा संबंधित जानकारी प्राप्त  की। भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। समय-समय पर साफ-सफाई एवं दवा दी जाती है। नियमित रूप से चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया जाता है। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि यह एल-2 स्तर का अस्पताल है। यहां पर गंभीर मरीज आते हैं जिनका इलाज गंभीरता पूर्वक किया जाए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आदि सुविधाए उपलब्ध मिली। ग्राम पंचायत हौज के निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने आशा एवं आंगनबाड़ियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के घर जाकर उन्हें 10 दिन कोरेन्टीन में रहने एवं मास्क, सैनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करने के लिए कहे। आशा आंगनवा

खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने जारी किया रेट लिस्ट, सूची देखें

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण काल में आपदा में अवसर की तलाश करते हुए केराना व्यवसायियों द्वारा खाद्यान्न को लेकर की जा रही मनमानी को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर आज जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा खाद्य सामग्रीयों के थोक एवं फुटकर मूल्य का निर्धारण कर आदेश जारी कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा है कि निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की शिकायत पर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आम जनता के बीच अपना मोबाइल नम्बर भी वायरल किया है कि दुकानदारों की अधिक वसूली की सूचना दे।  खाद्यान्न की दरों की सूची निम्नवत है। 

जौनपुर में अब दुकानों को खोलने का रोस्टर सूची जारी, जाने कब कौन दुकान खुलेगी

Image
जौनपुर।  कोरोना संक्रमण काल में अब जिला प्रशासन ने कोरोना की चैन तोडने के लिए दुकानों को खोलने और बन्द करने का रोस्टर जारी कर दिया है। प्रशासन ने जनपद के सभी व्यापारियों को निर्देश दिया है कि जारी रोस्टर का पालन करें अन्यथा की दशा में विधिक कार्यवाही करनी पड़ सकती है।  सहायक आयुक्त वाणिज्य द्वारा जारी सूची निम्नवत हैं। 

कोरोना संक्रमण के चलते दीवानी न्यायालय दो दिन के लिए हुआ बन्द- जिला जज

Image
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश ने अवगत कराया है कि अपर सिविल जज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के  कारण न्यायालय का पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन हेतु 28 एवं 29 अप्रैल 2021 को न्यायालय बंद रहेगा।                              

डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा कोरोना पाजिटिव पीजीआई में हुए भर्ती

Image
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आने वाले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को आज संजय गांधी पीजीआइ के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा को बीते शनिवार को ही संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को दोपहर में ट्वीट से बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकता के लिए स्वयं के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। आईसीयू में भर्ती डिप्टी सीएम का सिटी स्कैन और एक्सरे के साथ खून की जांच के नमूने लिए गए हैं। डॉ. दिनेश शर्मा बीती 21 अप्रैल को पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे। डॉ. जयश्री शर्मा को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 24 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट था, आज बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।  

हिन्दू देवताओं को अपमानित करने वाले दो युवक पुलिस हिरासत में

Image
जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के पचौली गांव स्थित शिवगढ़ टोला में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर के अपमान का वीडियो वायरल हुआ है। घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनके विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शिवगढ़ टोला निवासी रामवृक्ष यादव के लड़की की शादी का कार्ड कैलेंडर के रूप में बांटा गया था। इसमें देवी -देवता के चित्र छपे थे। आरोप है कि दो युवकों ने इन तस्वीरों पर चप्पल से मारते हुए अपशब्द कहे और इसका वीडियो बनाया। दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। युवकों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया। जानकारी होते ही लोग सकते में आ गए। सूचना पुलिस को दी गई। पहले तो पुलिस टालमटोल करती रही, मगर दोपहर बाद जब हिंदूवादी संगठनों को जानकारी हुई तो वह उग्र हो गए। गांव पहुंचकर हंगामा करने लगे। हरकत में आई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को अलग किया। इसके बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जांच की जा रह

मतगणना में कोविड - 19 की इस गाइडलाइन का करना होगा पालन - एडीएम

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  रामप्रकाश ने  अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 की मतगणना दिनांक 2 मई 2021 को सभी विकासखंड मुख्यालयों  पर संपन्न होनी है। प्रदेश एवं जनपद में लगातार बढ़ते कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए मतगणना की प्रक्रिया में कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के साथ सुनिश्चित किया जाना है ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार का संक्रमण न फैले। इस हेतु उचित होगा कि विभिन्न पदों के लिए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता अपना अपना कोविड-19 टेस्ट अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सीएचसी पर स्थापित कोविड-19 टेस्ट-फेसेलिटी पर अपना टेस्ट करा ले। अपनी नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ की मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए लाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मतगणना स्थल पर मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क लगाई जाएगी, जहां पर प्रवेश करने वाले सभी कार्मिकों, सुरक्षाकर्मियों, प्रत्याशियों तथा मतगणना अभिकर्ताओं का टेंपरेचर चेक किया जाएगा तथा हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। मतगणना केंद्र पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपस्थित रहने वाले व्यक्ति

कोरोना काल में सब्जियों का मूल्य प्रशासन ने किया निर्धारित,अधिक दाम लिया तो होगा मुकदमा

Image
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से जनपद प्रभावित है। इस आपदा में जनपद के समस्त व्यक्तियों को फल व सब्जियां इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध करायें जाने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है। आज कृषि उत्पादन मण्डी समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये सब्जियों व फलों का फुटकर मूल्य निम्नवत् है, जीन्स का नाम, फुटकर मूल्य प्रति किग्रा0 की दर से आलू 15 से 17 रुपये, प्याज 20 से 22, टमाटर 9 से 15, लहसुन सूखा 80 से 90, अदरक 40 से 45, परवल 60 से 65, खीरा 8 से 10, भिण्डी 30 से 35, करैला 30 से 35, लौकी 15 से 18, बैंगन 25 से 30, कद्दू 20 से 24, नेनुआ 30 अधिकतम, हरा मिर्चा 35 से 40, केला 70 से 75 प्रति दर्जन, सेब 180 से 200, अंगूर 80 से 100, अनार 90 से 100 रुपये है। जनपद के समस्त फुटकर सब्जी/फल विक्रेताओं सहित खाद्यान्न विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित मूल्य के अनुसार ही उपरोक्त फलों/सब्जियों का विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी उपभोक्ता के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आता है कि किसी विक्रेता द्वारा उपरोक्

नान्हू पाठक को पुत्र शोक बेटा राजीव को लील गया कोरोना, शोक की लहर

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण ने आज जनपद मुख्यालय पर स्थित मुहल्ला गूलर घाट निवासी ओम नरायन पाठक उर्फ नान्हू पाठक के परिवार  में मौत का ऐसा तांडव किया कि हिल गयी आवाम। जी हां नान्हू पाठक के पुत्र 35 वर्षीय राजीव पाठक की कोरोना संक्रमण के चलते वाराणसी के त्रिमूर्ति अस्पताल में मौत हो गयी है।  खबर है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद यहां जौनपुर के अस्पतालों द्वारा हाथ खड़ा करने पर पाठक परिवार राजीव को लेकर वाराणसी भागा ताकि अपने मरीज की जान बचा सके लेकिन चिकित्सकीय लापरवाहीयों के कारण राजीव की मौत हो गयी है। परिवार सहित पूरे मुहल्ले एवं शुभ चिन्तकों में कोहराम मचा हुआ है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि कोरोना ने बाप के कन्धे पर बेटे की अर्थी कर दिया है। 

अब सीएम का आदेश भर्ती के लिए मरीजों का आरटीपीसीआर की जांच जरूरी नहीं

Image
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ नित्य नये आदेश निर्गत भले ही कर रहे हैं लेकिन उसका अनुपालन कितना भौतिक धरातल पर हो रहा है यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल खड़ा होता जा रहा है। यहां एक बात यह भी है कि प्रदेश के जिले चाहे जो कर रहे हो लेकिन जौनपुर में साफ दिख रहा है कि सीएम का आदेश कागजी पन्नों तक सिमटा हुआ है। यहाँ बता दे कि सीएम ने आदेश प्रदेश के सभी जनपदों को दिया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी भी दशा में आक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। लेकिन जनपद जौनपुर में आक्सीजन की कमी साफ दिख रही है हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज आक्सीजन न मिलने के कारण काल के गाल में समा रहे हैं। हालांकि सरकारी तंत्र सीएम की भाषा बोलते हुए दावा करता है कि आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है जो अस्पताल मांगता है उसे आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। जबकि सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर मरीजों को सीधे कहते हैं आक्सीजन नहीं है कहीं और लेजाकर उपचार कराये। मरीजों के परिजन आक्सीजन तलाशते रहते है उधर मरीज आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ देता है। इसके बाद सीएम ने

कोरोनाः जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तब PM पंचायती राज पुरस्कार बांट रहे थे, महानता अमर-अतुलनीय - रवीश कुमार का कटाक्ष

Image
मीडिया पर तंज करते हुए रवीश कुमार ने लिखा कि ऑक्सीज़न की कमी की ख़बर को मीडिया ने कैसे कवर किया यह इतिहास में जाने दीजिए। आपके बस की बात नहीं है। वैसे भी आप तक ऐसी ख़बरें कम पहुंच रही होंगी। देश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार की फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग सरकार की कमियों को बता रहे हैं। ऑक्सीजन, बेड और दवा की कमी से कई लोगों की मौत हुई है। पत्रकार रवीश कुमार ने फेसबुक पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तब PM पंचायती राज पुरस्कार बांट रहे थे, महानता अमर-अतुलनीय है। रवीश कुमार ने तंज करते हुए लिखा कि जिस वक़्त कोर्ट में सुनवाई चल रही थी उस वक़्त प्रधानमंत्री पंचायती राज पुरस्कार बांट रहे थे। राष्ट्रीय विपदा के वक़्त भी पुरस्कार बांटने के राष्ट्रीय कर्तव्य पर डटे हुए थे। उनकी महानता अमर है। अतुलनीय है। कोई दूसरा कमज़ोर प्रधानमंत्री होता तो अस्पताल के बाहर चला गया होता। दिल्ली के कई छोटे- बडे़ अस्पतालों को आक्सीज़न की कमी का सामना करना पड़ा। पीएसआरआई ने भी ट्वीट किया कि कुछ ही घंटों के लिए आक्सीज़न बचा है। दक

डीबीएस इन्टर कालेज के प्रबंधक शिवमोहन सिंह की कोरोना से असामयिक मौत,शिक्षा जगत में शोक

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण ने आज शिक्षा जगत में अलख जगाने वाले डीबीएस इन्टर कालेज के प्रबंधक शिवमोहन को असामयिक काल के गाल में पहुंचा दिया है। इनके निधन की खबर वायरल होते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।  शिव मोहन सिंह अत्यंत मृदुभाषी और सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति रहे है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने पर इनका उपचार चल रहा था लेकिन समय से आक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण उनकी मौत हो गयी है। उनके निधन की खबर आने पर श्याम बिहारी सिंह इन्टर कालेज के प्रबंधक डा उदय प्रताप सिंह, डीबीएस इन्टर कालेज में कभी शिक्षक रहे कीर्ति सिंह आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। 

कोरोना काल में बारातियों के स्वागत की नयी परम्परा शुरू, काढ़ा और मास्क से अभिवादन

Image
वैश्विक महामारी कोरोना ने जिंदगी के नजरिए के साथ ही मानव जीवन में काफी बदलाव ला दिया है। अब शादी समारोहों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोरोना का खौफ ने स्वागत सत्कार के तौर-तरीकों के साथ ही खानपान को भी बदल दिया है। आलम ये है कि बारातियों का स्वागत अब कोल्ड ड्रिंक और दूसरे पेय पदार्थों कि जगह काढ़ा परोस कर किया जा रहा है। जी हां इस परम्परा की शुरुआत जनपद वाराणसी से हो गयी है।  शादी समारोह में बारातियों के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा जाता है। साथ ही पेय पदार्थ के रूप में काढ़ा परोसा जा रहा है।  बारातियों के स्वागत में पहले  कोल्डड्रिंग और जूस के साथ पुष्प वर्षा आदि से अभिवादन किया जाता रहा है लेकिन कोरोना काल में अब उसके स्थान पर अब काढ़े और मास्क के साथ स्वागत  हो रह है। दरअसल संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से शादी में कई प्रकार के पाबंदी है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डांस तो मास्क और सेनेटराजेशन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।  स्वागत का दिखा अलग अंदाज बारातियों को भी भाया स्वागत का अंदाज बारातियों का

सेल्समैन से असलहे के बल पर आठ लाख की लूट, दो लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा

Image
 एक पेट्रोल पंप सेल्समैन से बीते 26अप्रैल को असलहे के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए गए। वहीं ग्रामीणों ने दो संदिग्ध लुटेरों को पकड़ लिया है। उनके पास से नकदी भी बरामद हुई है। ये दुस्साहसिक वारदात जनपद रायबरेली के थाना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश का सामना पुलिस को भी करना पड़ा। काफी समझाने बुझाने के बाद जाकर ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस के सिपुर्द किया। खबर है कि महराजगंज-हैदरगढ़ मार्ग स्थित मां वैष्णव पेट्रोलपंप का सेल्समैन कैश जमा करने बैंक जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार लुटेरो ने पिस्टल लगाकर आठ लाख रुपये लूट लिए।सेल्समैन की चीख पुकार सुन पेट्रोल पम्प के कर्मचरियों व ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। खुद को घिरता देख लुटेरे कुछ दूर पर ही  बाइक छोड़ कर भाग पैदल भागने लगे। ग्रामीणों ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा। नरायनपुर मजरे मोन ग्राम पहुंचे तो एक लुटेरे का चप्पल टूट गया। गांव में कुछ लोगों को बैठे देख लुटेरे ने बहाना बनाया। बताया कि उसकी मां बीमार है, चप्पल नही है, उन्हे दिखाने जाना है। इसी बीच गांव के ही पवन साहू के मोबाइल पर लूट