ट्रामा सेंटर कोविड अस्पताल एवं ग्राम पंचायत के निरीक्षणोपरान्त डीएम ने जाने क्या दिया आदेश, ग्रामीणों ने क्या बताया

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी के हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल एवं ग्राम पंचायत हौज का निरीक्षण किया गया। ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 20 मरीज भर्ती मिले। उन्होंने मरीजो के परिजनों से इलाज एवं अन्य सुविधा संबंधित जानकारी प्राप्त की। भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। समय-समय पर साफ-सफाई एवं दवा दी जाती है। नियमित रूप से चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया जाता है। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि यह एल-2 स्तर का अस्पताल है। यहां पर गंभीर मरीज आते हैं जिनका इलाज गंभीरता पूर्वक किया जाए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आदि सुविधाए उपलब्ध मिली। ग्राम पंचायत हौज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आशा एवं आंगनबाड़ियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के घर जाकर उन्हें 10 दिन कोरेन्टीन में रहने एवं मास्क, सैनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करने के लिए कहे। आ...