लाक डाऊन की बंदिशे भी नहीं रोक पा रही है कोरोना के बढ़ते प्रकोप को
कोरोना संक्रमण के चलते देश आज लाक डाऊन है इसके बाद भी इस महामारी को फैलाने से नहीं रोका जाना कठिन नजर आ रहा है। केवल भारत ही नहीं बल्कि लगभग पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है। चीन से शुरू होकर पूरी दुनियां को अपने गिरफ्त में लेते हुए कोरोना ने विश्व में लगभग 11 लाख लोगों को असमय ही काल कवलित कर लिया है। इसका प्रकोप भारत में शुरू हुआ तो यहाँ पर इसके चेन को तोड़ने के लिए वैज्ञानिकों की सलाह पर भारत की सरकार ने पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू का एलान किया। देश की जनता ने उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए अमल किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने देश को 21 दिनों तक के लिए लाक डाऊन करते हुए जनता से घरों में रहने की अपील किया और कहा कि शोसल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें और ताकि इस महामारी से देश को बचाया जा सके। अन्य देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या कम थी। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज़ तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम के पूरे देश में इस महामारी को फैलाने में ऐसी भूमिका निभाई कि पूरा देश दहशत के साये में आ गया है। आज के आंकड़े पर गौर करें ...