Posts

Showing posts from January 29, 2022

एक्जिट पोल पर आयोग ने लगाई रोक, उलंघन करने पर दो वर्ष कारावास की होगी सजा, पढ़े खबर

Image
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विभिन्न सर्वे एजेंसियों के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के एग्जिट पोल पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। यह रोक दस फरवरी को सुबह सात बजे से लागू होकर सात मार्च को शाम 6:30 बजे तक जारी रहेगी। निर्वाचन आयोग एग्जिट पोल को लेकर बेहद सख्त है। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर कम से कम दो वर्ष का कारावास और जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग एगिजट पोल को लेकर बेहद सख्त हो गया है। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकार बनाने के साथ समीकरण बिगाडऩे वाले सभी आंकड़े अब अपराध में आएंगे। इसी कारण दस फरवरी के साथ मार्च तक एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगा दी गई है। इसके उल्लंघन पर दो वर्ष की जेल के साथ जुर्माना की सजा है। निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी की। विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया के किसी तरह के एग्जिट पोल करने या उसे प्रकाशित करने पर रोक लगाई गई है। आयोग ने कहा कि रोक पहले चरण के मतदान के दिन सुबह सात बजे से अंतिम चरण के

नेचर के बेहद करीब अव्वल दर्जे की पढ़ाई के लिए अशोका इंस्टीट्यूट में दाखिला

Image
नारियल, आंवला, आम, लीची, अमरूद, सेब, आड़ू, चीकू के बाग-बगीचे ही नहीं, दुर्लभ प्रजातियों के औषधीय पौधों का खूबसूरत नजारा आपका दिल छू लेगा वाराणसी। नेचर के बेहद करीब रहकर अव्वल दर्जे की पढ़ाई और प्लेसमेंट की गारंटी चाहिए तो अशोका इस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट आपके सुनहरे भविष्य के लिए बेहतर पड़ाव है। बनारस के पहड़िया स्थित इस इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी में दाखिला लेकर छात्र-छात्राएं अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। यहां स्टूडेंट्स को दी जाने वाली ट्रेनिंग स्टूडेंट्स के जीवन में तरक्की का रास्ता नया खोल सकती है। दरअसल, यहां ऐसे दक्ष शिक्षक हैं, जो हर परिवेश के स्टूडेंट्स की प्रतिभा निखारने में सक्षम हैं। इंग्लिश स्पीकिंग के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग, स्टूडेंट्स को नई राह तो दिखाता ही है, यहां कदम-कदम पर फैली हरियाली और दूर तक फैले लंबे-चौड़े व हरे-भरे खेल के मैदान को देखकर कोई भी झूमने लग जाता है। प्रकृति के बीच में रहकर पढ़ना और सीखना किसे नहीं भाता। अगर आपको भी नेचर पसंद है और सुकून के पढ़ाई करना चाहते हैं तो अशोका परिसर

क्या गैर-संज्ञेय अपराधों में मजिस्ट्रेट चार्जशीट का संज्ञान ले सकता है? जानिए हाई कोर्ट का निर्णय

Image
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माना है कि सीआरपीसी की धारा 2 (डी) के मद्देनजर, जहां गैर-संज्ञेय अपराध शामिल हैं, मजिस्ट्रेट पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र का संज्ञान नहीं ले सकते, इसके बजाय इसे शिकायत के रूप में माना जाना चाहिए। न्यायमूर्ति सैयद आफताफ हुसैन रिजवी ने विमल दुबे और एक अन्य द्वारा धारा 482 सीआरपीसी के तहत दायर याचिका को स्वीकार कर ये निर्णय दिया।आवेदकों के वकील ने मुख्य रूप से तर्क दिया कि आईपीसी की धारा 323 और 504 के तहत एक एनसीआर पंजीकृत किया गया था और उसके बाद जांच की गई और आवेदकों के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया।  यह तर्क दिया गया कि मजिस्ट्रेट ने पुलिस रिपोर्ट को देखे बिना और कानून के प्रावधानों के खिलाफ अपराध का संज्ञान लिया, क्योंकि धारा 2 (डी) सीआरपीसी के अनुसार, यदि जांच के बाद पुलिस रिपोर्ट में असंज्ञेय अपराध का खुलासा होता है, तो यह शिकायत के रूप में माना जाना चाहिए और जांच अधिकारी/पुलिस अधिकारी को शिकायतकर्ता माना जाएगा और शिकायत मामले की प्रक्रिया का पालन किया जाना है। धारा 2(डी) सीआरपीसी के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए आरोप पत्र दाखिल करने और आक्

जौनपुर में 23,159 मतदान कार्मिक करायेंगे चुनाव- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में प्रथम रैण्डमाईजेशन का कार्य एनआईसी में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में कुल 23159 कर्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 5833 पीठासीन अधिकारी, 5804 प्रथम मतदान अधिकारी, 5661 द्वितीय मतदान अधिकारी तथा 5089 तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में एवं 772 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गये हैं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु पीठासीन/मतदान अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त किये गये कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम की सैद्वांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर लें तथा निर्वाचन से पूर्व उपलब्ध करायी गयी समस्त अध्ययन सामग्री एवं समस्त प्रपत्रों का गम्भीरता पूर्वक अध्ययन करके जनपद में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।  पीठासीन/मतदान अधिकारी को 07 फरवरी से 11 फरवरी 2022 तक दो पालियों में प्रशिक्षण टी०डी० कालेज जौनपुर में दिया जायेगा। प्रथम पाली का समय 10 बजे से दोपहर

पीयू प्रशासन जानें क्यों हुआ शख्त, लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई : कुलसचिव

Image
जौनपुर ।‌वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विभागों के विभागाध्यक्ष और प्रभारियों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही है कि उनके विभाग में तैनात कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आते है। जो आते हैं उसमें से अधिकतर तो काम में रुचि नहीं दिखाते। इसकी वजह से काम विलंबित हो रहा है। इस पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों की लापरवाही से राजभवन और शासन को निर्धारित समय में पत्र भेजने में दिक्कतें हो रही हैं। इससे विश्वविद्यालय की छवि तो खराब हो रही है, अपितु राजभवन लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन माननीय न्यायालय, आइजीआरएस और जनसूचना से संबंधित सूचनाओं को निर्धारित अवधि में प्रदान करने में विश्वविद्यालय के समक्ष संकट पैदा हो रहा है। यह प्रवृत्ति कार्य की स्वस्थ परंपरा के विपरीत है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने सभी विभागाध्यक्ष, अधीक्षक और प्रभारियों से विभाग में तैनात कर्मचारियों की प्रतिमाह स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। इससे पता चल सके कि कौन से कर्मचारी नहीं आते हैं ? ताकि ऐसे लापरवाह

आदर्श व्यक्तित्व और चिंतन के धनी थे रज्जू भैया : प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
सेवा, समरसता एवं वैचारिक सामंजस्य के पुरोधा थे रज्जू भैया: प्रो राकेश उपाध्याय जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के द्वारा प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया): व्यक्तित्व एवं चिंतन विषय पर एक तृतीय स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।  प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की जन्म जयंती पर आयोजित स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला मौर्य ने कहा कि रज्जू भैया एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उनका चिंतन हमेशा समाज के हित के लिए होता था। अपने शैक्षणिक जीवन के साथ-साथ उन्होंने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी  बखूबी निर्वहन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला मौर्य, प्रो. देवराज सिंह, डॉ नितेश जायसवाल व अन्य शिक्षकों ने रज्जू भैया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो. राकेश उपाध्याय ने रज्जू भैया के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । प्रो. उपाध्याय ने कहा कि रज्जू भैया की भौतिकी विज्ञान के क्षेत

मतदान के दिन भारतीय नागरिक होने का दे प्रमाण, सभी काम छोड़ दो, पहले वोट दो

Image
भारत देश महान है, करते सब मतदान है  अन्तर्मन से देना वोट, बदले में नहीं लेना नोट जौनपुर। विधानसभा सभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान हेतु शनिवार को परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आकर्षक रंगोली बनाई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूकता रैली निकाली। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु लोगो को शपथ भी दिलाई गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार व क‌र्त्तव्य है। मतदान करना ही भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण भी है। इसलिये मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर पहले मतदान कर भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण दें। मतदाताओं को कोरोनो संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदान करना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने नेतृत्व में दिन में दस बजे बीआरसी भवन के पास मैदान में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का जमावड़ा शुरू हुआ। महिला शिक्षिकाओं ने मैदान मे आकर्षक रंगोली बनाकर शत- प्रतिशत मतदान हेतु सबको जागरूक किया। मैदान में जगह- जगह बैठे शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पा

सरकारी कार्य के दौरान शिक्षक की पिटाई, शिक्षको में गुस्सा,आन्दोलन की दी चेतावनी

Image
जौनपुर। तहसील बदलापुर के विकास खण्ड बदलापुर स्थित ग्राम रारी कला के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की पिटाई को लेकर शिक्षक संघ खासा गुस्से में है और चेतावनी दी है कि सरकारी कार्य करते समय शिक्षक की पिटाई करने वालो की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिक्षक आन्दोलन के लिए बाध्य हो सकते है। मिली खबर के अनुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में लगे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आज शनिवार को दबंगो ने उस समय दौड़ा दौड़कर  पिटाई कर दिया, जब वह सरकारी कार्य कर रहा था। किसी तरह शिक्षक भागकर अपनी जान बचायी। पिटाई का यह वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले के शिक्षको में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बतादे बदलापुर ब्लाक के रारी कला प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजबहादुर यादव की ग्राम पंचायत देनुआं में कोविड वैक्सीनेशन का सत्यापन करने की ड्यूटी लगायी गयी है। राजबहादुर आज सेन्टर पर जाकर सत्यापन कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच करीब 12 बजे के आसपास गांव के संजय तिवारी नामक युवक वहां पहुंचकर राजबहादुर से अपने घर चलकर सत्यापन करने का दबाव बनाया शिक्षक द्वारा इंकार किया तो उसने थोड़ी देर में अपने तीन

एमएलसी चुनाव का कार्यक्रम जारी, जानें कब तक पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया

Image
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के 36 सदस्यों के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया, चुनाव दो चरणों में होगा, वहीं 7 मार्च को मतदान व मतगणना 12 मार्च को होगी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के बताया कि पहले चरण में नामांकन पत्र चार फरवरी से 11 फरवरी के बीच भरे जाएंगे, वहीं 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 16 फरवरी को नाम वापसी व तीन मार्च को मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा, इसके अलावा दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होग, 17 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे, 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, व 21 फरवरी को नाम वापस लिया जा सकता है, वहीं सात मार्च को मतदान होगा, दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को होगी। “30 सीटों पर पहले चरण में होगा चुनाव” मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-लल

हाईकोर्ट का यूपी पुलिस को शख्त आदेश चुनाव में बिना वजह शस्त्र जमा न कराया जाये

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि चुनाव के दौरान बिना वजह शस्त्र जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए। इस बारे में पहले पारित आदेश का पालन किया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने राजापुर प्रयागराज के निवासी नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी और बख्शी एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीस अहमद की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। याची की ओर से कहा गया कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है। उसने अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी पिस्टल रखा है। हाईकोर्ट ने हरिहर सिंह केस में पहले ही आदेश जारी किया है कि जब तक आपराधिक केस की ठोस वजह न हो, किसी को चुनाव के दौरान शस्त्र जमा करने को बाध्य न किया जाए। इसके बावजूद उसे शस्त्र जमा करने को कहा जा रहा है। कोर्ट ने कहा कि आपराधिक केसों पर विचार कर लिखित आदेश दिया जाए। अनावश्यक शस्त्र जमा न कराए जाएं।

पत्रकार लक्ष्मी नारायण यादव को पित्र शोक, समाज सेवी रमापति यादव का निधन

Image
जौनपुर। पत्रकार और समाज सेवी लक्ष्मी नारायण यादव बीती रात पित्र शोक में डूब गये है। मिली खबर के अनुसार लक्ष्मी नारायण यादव के पिता रमापति यादव लगभग  80 वर्ष मूल निवासी शाहपुरसानी तहसील बदलापुर का निधन बीती रात 10 बजे हो गया है। आज उनका दाह-संस्कार जनपद मुख्यालय स्थित रामघाट पर पूरे विधि-विधान के साथ किया जायेगा। जानकारी मिली है कि रमापति यादव हृदय रोग पीड़ित थे उनका उपचार चल रहा था इसी दौरान क्रूर काल ने उन्हे अपने ग्रास में ले लिया। रमापति यादव के निधन की सूचना मिलते ही परिवार सहित शुभ चिन्तको में शोक छा गया है। उनके निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब शोक व्यक्त करता है।