Posts

Showing posts from February 19, 2021

पाक्सो एक्ट में अधिक सजा करायी जाये, लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दे - प्रियदर्शी

Image
जौनपुर। सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी थानों में परमानेंट वारंट रजिस्टर बनाए जाए। पुलिस थानों में पकडीं गई गाड़ियां जो काफी समय से पडी़ है उनकी नीलामी की व्यवस्था तत्काल कराया जाए। कलेक्ट्रेट में भी माल खाने बनाए जाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान पुरस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि प्रमुख सचिव को अवगत कराया जाए कि पुरस्कार घोषित अपराधियों को पकड़ने वालों को पुरस्कार की राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओ के निस्तारण की जिलाधिकारी मॉनिटरिंग करें। नोडल अधिकारी ने कहा कि पास्को एक्ट में सजा करायी जाए। उन्होंने कॉलेजों में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग एवं इंटर कॉलेज की लड़कियों में स्किल डेवेलपमेंट के कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा सभी थानों में भारत नेट की कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।  इस अवसर

लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बृद्धि से टूटने लगी आम जनो की कमर जौनपुर में पेट्रोल पहुंचा रूपया 90

Image
जौनपुर। सरकारें जनता के अच्छे दिन का चाहे जितने दावे करे लेकिन अच्छे दिन के बजाय आवाम के समक्ष बुरे दिन ही नजर आ रहे है। मंहगाई की बात की जाये तो विगत लगभग एक सप्ताह से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बृद्धि हो रही है। इसके अलावां रसोई गैस सिलेंडर का मुल्य बेतहाशा बढ़ रहा है और सब्सिडी भी खत्म होती जा रही है। जिसका सीधा असर आम जनता उपभोक्ताओं के उपर पड़ रहा है। लेकिन सत्ता शासन के लोगों को संभवतः आम जनता की चिन्ता नहीं है। यहाँ बतादे कि आज जनपद जौनपुर पेट्रोल 89.45  रूपये लीटर की दर से बिका है। इस संदर्भ में पेट्रोल पम्प पर तेल लेने वाले मुकेश यादव से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पेट्रोल की मंहगाई से अब आम जनता की कमर टूटने के कगार पर पहुंच गयी है। डीजल पेट्रोल की बढ़ते दाम का असर अब खाद्य सामग्रीयो पर पड़ने लगा है। भाड़े अधिक होना जन मानस पर मंहगाई की मार पड़ रही है। बीते दिवस कांग्रेस के लोगों ने जलूस निकाल कर पेट्रोल मुल्य बृद्धि का विरोध किया था। इस विरोध में कांग्रेस जनों ने गधे की सवारी निकाल कर मंहगाई का विरोध किया था। लेकिन इसका कोई असर किसी के उपर नही

नोडल अधिकारी ने जिले में विभिन्न कार्यों एवं कार्यालयों का किया निरीक्षण,नहीं देखा डीआईओएस कार्यालय भ्रष्टाचार

Image
जौनपुर। सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यों का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मे अग्निशमन केंद्र का निर्माणाधीन आवासीय परिसर तथा कार्यालय, अग्निशमन केंद्र के साथ ही जिला पुरूष एवं म महिला अस्पताल तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। अग्निमन केन्द्र निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आवासीय परिसर की स्वीकृति 2015 में हुई थी जिसकी पहली किस्त आने के बाद दूसरी किस्त आने में विलंब हुआ इसके पश्चात तीसरी  किस्त आने के बाद चैथी किस्त आने में एक वर्ष का समय क्यों लगा इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आवासीय परिसर में बने बाथरूम की छत सही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी ने छत की फिनिशिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासीय परिसर जैसे-जैसे पूर्ण होते जाएं उनके हैंड ओवर की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाए। आवासीय परिसर में रहने वालों द्वारा भी फीडबैक लिया जाए कि परिसर में कोई कमी तो नहीं है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों तथा अधिकारियों के लिए य

नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर जी. एस. प्रियदर्शी द्वारा निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मजदूर बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए बिल्डिंग वर्क निर्माण की प्लानिंग तैयार करें और उसके अनुसार ही तेजी के साथ कार्य किया जाए। नोडल अधिकारी ने अस्पताल का लकड़ी का मॉडल तैयार कर प्रजेन्टेशन के लिए रखे। प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम ने बताया कि पीएन सिह ने बताया कि अभी 80 मजदूर लगे हुए हैं। कताई मिल की बिल्डिंग तोड़ी जा चुकी है जहां पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, सहायक अभियंता यूपीपीसीएल आरके सिंह उपस्थित रहे।

बेटियां होती है समाज का रीढ़ जो दो परिवार को जोड़ती है - सदस्य राज्य महिला आयोग

Image
      जौनपुर। मिशन शक्ति के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खेलकूद, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य  शशि मौर्या द्वारा खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रोशनी, द्वितीय स्थान सोनी सोनकर, तृतीय स्थान पूजा यादव प्राइज देकर सम्मानित किया गया।  इसीप्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्लास 09 की टीम व दूसरे स्थान पर 11 की टीम, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आफरीन, दूसरे स्थान सबा बानो, तीसरे स्थान खुशनुमा बानो, पेंटिंग प्रतियोगिता में सुप्रिया रही, राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां तो समाज का रीढ़ होती है जो दो परिवार को जोड़ती है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। शासन द्वारा बेटियों के लिए विभिन्न य

प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो सिपाही ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या,जाने क्या है मामला

Image
  प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया तो उसके प्रेम में दीवाना सिपाही ने पुलिस लाइन की मेस में फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया है। घटना की खबर मिलने पर विभाग के अधिकारी एवं पुलिस जन उसे बचाने के लिए तत्काल उपचार व्यवस्था किया लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी। एसएसपी ने कहा कि रिक्रूट कॉन्स्टेबल एक लड़की से शादी करना चाहते थे उसके इनकार करने पर आत्महत्या करते समय भी मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग चल रही थी।  घटना उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित की है मेस के हाल में एक सिपाही ने दोपहर के समय अंदर से कुंडी लगाकर वही पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। ।  बतादे प्रदेश के बागपत के सिंघावली गांव का निवासी हरीश कुमार पुत्र नेपाल सिंह पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर अभी नयी भर्ती का रिक्रूट हुआ था। आज शुक्रवार को दिन में  1:30 बजे के आसपास जब मैस का हाल खाली था। उसी समय मैस के अंदर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर फंदे पर झूल गया। जैसे ही अन्य सिपाहियों को भनक लगी

डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच आखिर कब होगी ? परीक्षा केन्द्र बनाने के नाम पर लाखों की वसूली

Image
जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहा माध्यमिक शिक्षा विभाग धनोपार्जन करके बाबू अधिकारी सब माला माल हो रहे है लेकिन शासन प्रशासन शिकायतों के बाद भी चुप्पी साधे हुए है जो उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा करता है। जी हां मिली खबर के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अधिकारी से लगायत बाबू तक प्रत्येक काम को बगैर पैसा लिए नहीं करते है ।यहां पर पैसा ही नियम कानून है पैसा नहीं तो सभी तरह के मानक कूड़ेदान में रहते है। ताजा मामला सामने आया है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने का मामला था। यहां का डीलिंग बाबू जिसका नाम रूद्र प्रताप पाल बताया जाता है के जरिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केन्द्र बनाने के लिये एक से डेढ़ लाख रुपये की वसूली प्रबंधकों से किया तब जाकर परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विभाग के इस खेल में करंजाकला क्षेत्र के एक विद्यालय के बाबू की भी भूमिका बतायी जा रही है।  जहाँ से मोटी धनराशि नहीं मिली सभी मानक रहने के बाद भी ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है। सूत्र की माने तो परीक्षा केन्द्र बनाने के नाम पर

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी

Image
जौनपुर । दलालों से सावधान रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पूर्णतया निःशुल्क है, प्रधानमंत्री शहरी आवास कौन प्राप्त सकता है, का प्रचार वाहन शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम प्रकाश ने झण्डी दिखाकर शहर में रवाना किया। परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में दलाल एवं बिचैलिये आज भी सक्रिय है, जिसके रोकथाम के लिए समाचार पत्रों एवं कैम्पों के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक किया गया तथा हमारे अनुरोध पर तथा सरकारी बैठकों में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी नगर निकायों में लाभार्थियांे को दलालों से सावधान रहने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया, बावजूद इसके दलालों द्वारा आवास के नाम पर लाभार्थियों से पैसे की लेन-देन की शिकायतें दूरभाष पर प्राप्त होती रहती है। दलालों एवं बिचैलियों से सावधान रहने तथा योजना निःशुल्क है, हेतु आज पुनः प्रचार वाहन शहरी क्षेत्रों में रवाना किया गया ताकि लाभार्थी जागरूक हो औ

बिजली विभाग उपभोक्ताओं की की शिकायतों का निस्तारण शीघ्र कराये - डीएम जौनपुर

Image
बिजली विभाग के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति मिले कर्मचारियों के एक का वेतन काटने का डीएम ने दिया आदेश  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत बिल से संबंधित जो भी शिकायतें आ रही है उनका शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि तीनों खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में एक स्थान पर ही काउंटर बनाकर उपभोक्ताओं के गलत आए विद्युत बिल का करेक्शन कराकर उनका बिल जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों में फर्जी विद्युत बिल की ज्यादा शिकायतें आ रही हैं जिस पर प्राथमिकता से ध्यान देने की आवश्यकता है।  जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ सफाई, अभिलेखों के सही ढंग से रख-रखाव तथा सभी अधिकारियों /कर्मचारियों की टेबल पर उनका नाम तथा पदनाम लिखने के निर्देश दिए। कार्यालय में स्कूलों के बिलों की सूची तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों के जो बिल बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तथा जिला पंचायत द्वारा जमा कराए जाने हैं उनकी सूची अलग-अलग बनाकर

सवाल: क्या टल जाएगी शबनम की फांसी,अब जेल अधीक्षक को सौंपा दया याचिका की अर्जी

Image
   प्रेम वासना में पागल उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने ही परिवार के ही 7 सदस्यों की जघन्य हत्या करने वाली शबनम ने एक बार फिर फांसी से बचने के लिए दया की गुहार लगाई है. शबनम के दो वकील गुरुवार को रामपुर ज़िला कारागार  पहुंचे. यहां उन्होंने जेल अधीक्षक को दया याचिका के लिए प्रार्थनापत्र सौंपा। जानकारी के अनुसार, जेल अधीक्षक अब प्रदेश की राज्यपाल को दया याचिका का यह प्रार्थनापत्र भेजेंगे। बता दें कि शबनम की पहली दया याचिका राष्ट्रपति खारिज कर चुकी हैं अब राज्यपाल को शबनम के वकील फिर दया याचिका भेज रहे हैं जबकि  शबनम की फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था। दूसरी तरफ, मथुरा जेल में शबनम को फांसी देने की तैयारी चल रही है। पवन जल्लाद भी दो बार मथुरा जेल के महिला फांसी घर का मुआयना कर चुका है। मामले में मथुरा जेल प्रशासन को बस अब शबनम के डेथ वारंट का इंतजार है। बेटा भी कर चुका है माफी की मांग इससे पहले शबनम के बेटे मुहम्मद ताज ने भी अपनी मां के लिए माफ़ी की गुहार लगा चुका है। शबनम के 12 साल के बेटे ताज ने कहा है कि राष्ट्रपति अंकल जी, मेरी मां को माफ कर दो। गौरतलब है क

पंचायत चुनावः प्रधान पद के आरक्षण की कवायद शुरू जाने कब जारी होगी सूची

Image
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। जिला स्तरीय आरक्षण लागू करने के लिए डीपीआरओ स्तर का प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हो गया। माना जा रहा है कि इसके बाद तय हो सकेगा कि किस ग्रामसभा में कौन सा गांव किस वर्ग के लिए आरक्षित है। पंचायत चुनाव के ग्रामीण स्तर के आरक्षण की अनंतिम सूची दो मार्च को प्रकाशित होगी। जिस पर दावे व निस्तारण के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 15 मार्च को किया जाएगा। इसे लेकर लखनऊ में पंचायती राज अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। ब्लॉक प्रमुख व ग्राम सभा में कौन गांव किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा, माना जा रहा है कि इसका निर्धारण हो चुका है। प्रदेशभर से डीपीआरओ जो जानकारियां ले गए हैं, लखनऊ में प्रशिक्षण में इसका मिलान शासन करेगा। इसके बाद आरक्षण सूची प्रकाशित करने का काम शुरू होगा। चुनाव प्रक्रिया 30 अप्रैल से पहले ही पूरी करनी है। सीटों का आरक्षण जानने को सब बेकरार शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण तय कर दिया है। इसके साथ ही प्रधानों का भी आरक्षण शासन ने घोषित कर दिया है। अब किस ग्राम सभा में कौन सा गांव या वार

एनटी रोमियो फेल मनचले ने सरे राह सिन्दूर से छात्रा की भर दी मांग,अब पहुंचा जेल

Image
पुलिस लाख दावे कर ले लेकिन सड़क छाप रोमियो का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद वाराणसी के  लक्सा थाना क्षेत्र का हैं जहां गुरुवार को मनबढ़ हिस्ट्रीशीटर युवक ने घर से अपने स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा की सरेराह सिंदूर से मांग भर दी। छात्रा अचानक सरे राह अपने साथ यह वाकया देखकर इतना डर गई  कि वह वहीं सड़क पर रोने लगी। राहगीरों को यह हरकत बर्दाश्त नहीं हुई और आरोपित की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना क्षेत्र स्थित जद्दू मंडी निवासी उक्त छात्रा गुरुबाग स्थित अपने स्कूल में परीक्षा देने के लिए सुबह लगभग 10 बजे जा रही थी। जब वह लक्सा - गुरुबाग मार्ग पर पहुंची तो थाने से चंद कदम दूर ही आरोपी ताक में खड़ा था। छात्रा को आता देख उसने पहले तो उसे रोका, छात्रा अभी कुछ समझ पाती तभी आरोपित सोनू प्रजापति ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। अपने साथ यह वारदात देखकर छात्रा काफी डर गई और वहीं बैठकर रोने लगी। तबतक आसपास के लोग भी जुट गए और उक्त युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इस सम्बंध में सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि उक्त युवक छात्रा के