सर्वाधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को मिलेगा पुरस्कार, पहला पुरस्कार है आईफोन - डीएम जौनपुर
जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की तरफ से विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित किया। कहा कि सर्वाधिक मतदान कराने वाले 35 बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में आई फोन दिया जाएगा, शेष पुरस्कार की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जौनपुर सदर, मल्हनी व जफराबाद विधानसभा की बीएलओ प्रेरित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक बीएलओ का कार्य सराहनीय रहा है। अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित करें। इसमें स्थानीय विद्यालयों का सहयोग भी लें। क्षेत्रवासियों को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे सघन स्वीप गतिविधियां संचालित करें। घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। ’’घर आजा परदेसी’’ कार्यक्रम के तहत जो मतदाता किन्हीं कारणों से गांव ...