Posts

Showing posts from April 26, 2024

सर्वाधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को मिलेगा पुरस्कार, पहला पुरस्कार है आईफोन - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की तरफ से विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित किया। कहा कि सर्वाधिक मतदान कराने वाले 35 बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में आई फोन दिया जाएगा, शेष पुरस्कार की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जौनपुर सदर, मल्हनी व जफराबाद विधानसभा की बीएलओ प्रेरित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक बीएलओ का कार्य सराहनीय रहा है। अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित करें। इसमें स्थानीय विद्यालयों का सहयोग भी लें। क्षेत्रवासियों को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे सघन स्वीप गतिविधियां संचालित करें। घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। ’’घर आजा परदेसी’’ कार्यक्रम के तहत जो मतदाता किन्हीं कारणों से गांव

कलेक्ट्रेट में भी न्यायिक कार्य एक मई सुबह आठ बजे से दो बजे तक होगा- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अवगत कराया है कि शासनादेश के प्राविधानों के अन्तर्गत भीषण गर्मी व लू की तीव्रता के दृष्टिगत जनपद जौनपुर में 01 मई 2024 से 30 जून 2024 तक सभी माल एवं फौजदारी के न्यायालय एवं उससे सम्बन्धित कार्यालयों को समय निर्धारित किया जाता है। न्यायालय का समय प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक, जिसके मध्य पूर्वान्ह् 11.00 बजे से 11.30 बजे तक लंच का समय होगा। न्यायालय से सम्बन्धित कार्यालय यथा, राजस्व अभिलेखागार एवं न्याय अभिलेखागार का समय प्रातः 07.30 से अपरान्ह 02.30 बजे तक होगा। पूर्वान्ह 11.00 बजे से 11.30 बजे तक लंच का समय होगा। जनपद के अन्य सभी कार्यालयों का समय यथावत रहेगा।

जिले के दोनों सपा प्रत्याशी पहुंचेंगे संसद में : डॉ. रागिनी सोनकर

Image
क्षेत्र में भ्रमण कर लगातार सुन रहीं हैं जनसमस्याएं जौनपुर। मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर रही हैं। उनका संपर्क लोगों के बीच आपसी संवाद के साथ अपनापन को प्रदर्शित करता है। वह विधानसभा के नदियांव, बड़ेरी, करौंदी, अमारा, पल्टूपुर, टिलौरा, बेलवां, गौहर, कतवार, जरौना आदि क्षेत्रों में लगातार जाकर जनता से रूबरू हो रही हैं। वह टिकट नहीं मिलने के बाद भी क्षेत्र के सभी समारोह में भाग लेकर पार्टी का प्रचार कर रही हैं। उन्होंने कहा सपा का इंडी गठबंधन सत्ता में आई तो सबसे पहले युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगीं। उन्होंने कहा कि पीडीए के लोग सतर्क होकर मतदान करें। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच किस तरह से लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हत्याएं हो रही है यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सदर और मछलीशहर की लोकसभा सीट जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंसूबे को पूरा करना है। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि उनके क्षेत