Posts

Showing posts from May 3, 2021

सीएमओ का दावा जिले में अब तक 2लाख57 हजार लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका

Image
जौनपुर। जिले मेंं आज सोमवार को 84 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3,888 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक 2,57,671 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज सोमवार को 84 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 3,888 लोगों को टीका लगा। इसमें से 1,309 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 918 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 391 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,577 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 1015 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 1562 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 01 स्वास्थ्यकर्मी तथा 01 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीके की दूसरी डोज लगी। इस तरह से अब तक कुल 2,57,671 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 23,096 स्वास्थ्यकर्मियों, 19,414 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,01,292 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 28,460 लोग 45 वर्ष स

राघवेन्द्र प्रताप सिंह टीडी पीजी कालेज के नये प्रबन्धक चुने गये, लगा बधाईयाँ का तांता

Image
जौनपुर। टीडी पीजी कालेज के प्रबंधक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह के निधन के पश्चात कालेज की प्रबंध समिति ने स्व अशोक कुमार सिंह के पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह को आज टीडी पीजी कालेज का सर्वसम्मति से प्रबन्धक चुन लिया गया है। प्रबन्धक चुने जाने के पश्चात राघवेन्द्र प्रताप सिंह से कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इनको प्रबन्धक चुने जाने के पश्चात अब कालेज प्रबंधक की अटकलों को विराम लग गया है।साथ ही शिक्षक समाज द्वारा उन्हें बधाईयाँ ज्ञापित की जा रही है। 

कोरोना काल में आम मरीजों का उपचार करने के बजाय जबानी जमा खर्च से लोकप्रिय हो रहे प्राइवेट चिकित्सक

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण काल में प्राइवेट चिकित्सक जिला प्रशासन के साथ बैठके करके भले ही जन सेवा का ताल ठोंकते है लेकिन सच ठीक इसके विपरीत नजर आता है। कोरोना काल में इन दिनों आम जनता पीड़ित मरीज को लेकर प्राइवेट अस्पताल के दरवाजे पर एड़िया रगड़ती नजर तो आ रही है लेकिन उनका उपचार करने से प्राइवेट चिकित्सक करने के बजाय घरों में कैद हो गये हैं। यहां तक कि लगभग सभी चिकित्सकों ने अपने मोबाइल  को भी स्वीच आफ कर लिया है ताकि किसी से सम्पर्क न हो सके अन्यथा मदद् करनी पड़ सकती है । हाँ एक काम  जरूर नजर आ रहा है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का उपक्रम करने के साथ ही आपदा में अवसर तलाशते हुए प्राइवेट चिकित्सक धनोपार्जन का नया तरीका इजाद जरूर कर लिया है। जो इन दिनों समाज में खासा चर्चा का बिषय बना हुआ है। कोविड 19 के लिये अधिकृत अस्पतालों के चिकित्सक तो वेड तक बेंचने का खेल बड़े ही शातिराना अंदाज में करते नजर आ रहे है। जबकि आम जनता के लिए इनके पास वेड खाली ही नहीं रहता है । यहां बतादे कि जहां तक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का सवाल है तो इन दिनों देखा जा रहा है कि लगभग प्रतिदिन प्राइवेट

किन्नर ग्लैमर के आगे फीका पड़ा वालीवुड, किन्नर बना प्रधान,वालीवुड रहा तीसरे स्थान पर

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड मछली शहर स्थित ग्राम सभा करियांव में एक किन्नर ने वालीवुड के हीरो सहित भाजपा से समर्पित प्रत्याशी को धूल चटाते हुए अपना जलवा कायम रखते हुए ग्राम सभा सरकार के मुखिया की कुर्सी पर बड़े वोटों के अन्तराल से जीत दर्ज कर  कब्जा कर लिया है। यहां बता दे कि करियांव गांव सभा में स्थित  मीरगंज क्षेत्र में शहीदों का गांव कहा जाता है  साथ ही यह गांव सभा सांसद आदर्श गांव है जिसका प्रतिनिधित्व अब ग्रामवासियों ने आशा किन्नर के हाथ में साैंप दी है। गांव में विकास की बागडोर किन्‍नर के हाथों में सौंपना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया हैं। जीत के बाद आशा ने गांव के लोगों के प्रति धन्‍यवाद ज्ञापित किया है किन्नर का कथन है कि जो भरोसा जनता ने उन पर दिखाया है वह जरूर पूरा करेंगी और सांसद आदर्श ग्राम और शहीदों के इस गांव को और भी विकसित करने के लिए वह पूरे कार्यकाल भर सक्रिय रहेंगी। इस त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में करियांव गांव निवासी आशा किन्नर ने करियांव गांव से प्रधान पद की प्रत्याशी बनकर अपना भाग्य आजमाया। जनता ने उन पर विश्वास करते हुए 826 मतों से जीत भी हासिल क

दुःखद घटना: पत्नी को बना दिया गांव का मुखिया कोरोना के चलते खुद हो गये गोलोक वासी

Image
जौनपुर । पत्नी को प्रधान बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे रहे। रूठों को मनाने और उनका समर्थन पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। जनता ने बड़ी जीत के रूप में आशीर्वाद भी दिया, लेकिन पत्नी के जीत की यह खुशी देखने का मौका आया तो उसके पहले ही कोरोना संक्रमण ने उनकी सांसे  ही बन्द कर दिया। मामला केराकत ब्लॉक के भौरा गांव का है।  यहां प्रधान पद पर ज्ञानती सिंह को जीत मिली है। राकेश सिंह का सपना था कि पत्नी को प्रधान बनाएंगे। इसके लिए चुनाव के ऐलान के बाद से ही वह कमर कसकर मैदान में कूद पड़े थे। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार और वोट डलवाने तक वह लगातार भागदौड़ करते रहे। जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। इस भागदौड़ के चलते वह बीमार हो गए। मतदान के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां शनिवार की रात राकेश ने दम तोड़ दिया। रविवार की रात उनके गांव के वोटों की गिनती हुई तो पत्नी ज्ञानती सिंह 467 मतों के अंतर से निर्वाचित हुईं। उन्हें 770 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी  अन्नपूर्णा सिंह को 303 मत

कोरोना महामारी को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का केन्द्र और राज्य सरकारों को नया आदेश

Image
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर इससे मुकाबला करने की योजना बनानी चाहिए ताकि भविष्य से इससे निपटा जा सके। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से लॉकडाउन पर विचार करने की बात कही है। सुप्रीम ने सरकारों से कहा है कि वे लोक कल्याण के हित में दूसरी लहर के वायरस पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि लॉकडाउन लगाने से पहले सरकार ये भी सुनिश्चित करें कि इसका सामाजिक और आर्थिक प्रभाव कम पड़े। कोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों पर पर लॉकडाउन का असर पड़ सकता है, उनके के लिए खास इंतज़ाम किए जाएं।

सीएम योगी का नया आदेश,जाने कब तक बढ़ा लाक डाऊन

Image
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमणके कारण अब सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लाक डाऊन को लेकर कड़े फैसले लेते हुए लाक डाऊन को 06 मई की सुबह 07 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।  खबर है कि यदि इससे कोई असर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने में कारगर नहीं हुआ तो लाक डाऊन को आगे भी बढ़ाने का निर्णय सरकार ले सकती है  हलांकि आज 03 मई तक वीकेन्ड लाक डाऊन चल रहा है और मुख्यमंत्री का आदेश कल यानी 04 मई से प्रभावी रहेगा। इस लाक डाऊन में जरूरी दैनिक जरूरत के सामानों के अतिरिक्त सभी तरह की गतिविधियों बन्द रहेंगी। इसका पालन प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है। 

आईये जानते है कि किसमिस के साथ बनी दही स्वास्थ्य के लिए कितना है फायदेमन्द

Image
कोरोना संक्रमण काल के दौरान अब यह साबित होने लगा है कि घरेलू नुस्खे स्वास्थ्य एवं सेहत के लिए बहुत ही फायदेमन्द है। जी हां आज हम चर्चा करेंगे दही-किशमिश से तैयार नुस्खा सेहत के लिए कितना ज्यादा कारगर होता है. इस खबर में हम आपको नुस्खा बनाने की विधि और सेवन करने का तरीका भी बता रहे हैं. सबसे पहले नजर डालते हैं किशमिश में क्या पाया जाता है. किशमिश के गुणों की बात करें तो इसमें आयरन अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसलिए यह एनीमिया से बचाव करता है. इसके अलावा इसमें कॉपर भी होता है, जिससे रेड ब्लड सेल्स बनते हैं और खून कमी नहीं होती. किशमिश में विटामिन ए, बी-कॉम्प्लेक्स और सेलीनियम होता है, जो कमजोर लीवर, गुप्त रोगों और कमजोर रोग-प्रतिरोधक क्षमता को दूर करता है. किशमिश टेस्टोस्टोरोन बूस्टिंग फूड्स की कैटेगरी में आती हैं. ये एक ऐसा हार्मोन है, जो पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम्स को दूर करता है. दही के गुणों की बात करें तो इसमें फास्फोरस, प्रोटीन, लैक्टोज, कैल्शियम जैसे रासायनिक पदार्थ भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो गर्मियों में शरीर के लिए जरूरी माने जाते हैं. गर्मियों के मौसम में

एल 2 अस्पताल में लगे आक्सीजन मशीन का चेकवाल फटने से कुछ घन्टो के लिए बाधित रही आपूर्ति

Image
जौनपुर में जिला महिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में बने कोविड एल-2 अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लगा चेकवाल अधिक प्रेशर से फट गया। इससे अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक गई थी। संयोग रहा कि तेज आवाज होने से कर्मचारियों की तत्काल इस पर नजर पड़ गई और उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था कर कुछ देर में मरीजों के लिए आपूर्ति सुचारु कर दी। पूरी रात वैकल्पिक रूप से ही ऑक्सीजन दिया गया। रविवार को अपराह्न में मरम्मत के बाद व्यवस्था सुचारु हुई। एमसीएच में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था की गई है। एक स्थान पर ऑक्सीजन के बड़े सिलिंडर रखे गए हैं। सिलिंडर को जोडऩे वाले स्थान पर चेकवाल लगता है। शनिवार की रात करीब 11 बजे यह चेकवाल फट गया। इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति कुछ देर के लिए ठप हो गई। संयोग अच्छा था कि तेज आवाज होने से तत्काल कर्मचारियों की निगाह उस पर पड़ गई। उन्होंने सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए मरम्मत शुरू की।  करीब आधे घंटे की मरम्मत के बाद दूसरे विकल्प से ऑक्सीजन की आपूर्ति चालू की गई। रविवार को वाराणसी से चेकवाल मंगाकर लगाया गया। अपराह्न करीब

पूर्व सांसद राम चरित निषाद का कोरोना संक्रमण के चलते निधन

Image
जौनपुर। मछली शहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद राम चरित निषाद का कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही सपा जनों सहित उनके शुभ चिन्तकों में शोक छा गया है।  बतादे कि पूर्व सांसद निषाद जी को गत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के पश्चात उनका उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था जहां बीती रात को उनका निधन हो गया। मछली शहर से भाजपा के सांसद रहने के बाद सपा की राजनीति करने लगे थे। इसलिए अब से उनका नाता रहा उनके निधन से सपा को बड़ी एवं अपूर्णीय क्षति हुई है।