जौनपुर भदेठी कान्ड के अभियुक्तों की जमानत मंजूर होने के बाद भी लटकती दिख रही है कानून की तलवार
सपा नेता अभियुक्त जावेद सिद्दीकी जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थिति भदेठी का चर्चित कान्ड जो जौनपुर से लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा का बिषय रहा इस घटना में अभियुक्त बनाये गये सपा नेता जावेद सिद्दीकी सहित पांच जमानत होने के बाद भी कानून की तलवार एक बार फिर उनके उपर लटका दी गयी है। ऐसा किसके इशारे पर हुआ है यह तो जांच का बिषय है लेकिन सरकारी वकील के द्वारा जिलाधिकारी के पास जमानत निरस्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। कानूनी रूप से ऐसा प्रस्ताव आने पर जिलाधिकारी हाई कोर्ट को प्रस्ताव भेजते हैं। हलांकि जमानत मंजूर होने के बाद भी सभी अभियुक्त गैंगेस्टर के आरोप में अभी जेल की सलाखों के पीछे ही कैद है। यहाँ बता दे कि डीजीसी अनिल सिंह 'कप्तान' एवं एडीजीसी सुनील अस्थाना ने आज सोमवार को जिलाधिकारी के पास भेजे प्रस्ताव में कहा है कि घटना में दस लोगों के घर फूंक दिए गए थे। 28 लोग घायल हुए जबकि आगजनी में तीन मवेशी जिदा जल गए थे। सेशन कोर्ट ने भादवि व एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों की अनदेखी करते हुए सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत पांच आरोपितों की जमानत गत 20