Posts

Showing posts from March 1, 2021

कलयुगी बेटों ने अपने पिता की गला घोंट कर हत्या कर दिया, जाने कारण क्या है

Image
    कलयुगी पुत्र ने आज जन्म दाता पिता की हत्या कर पिता पुत्र के रिस्तो को दागदार कर दिया है। जी हां उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र स्थित गांव में दो कलयुगी पुत्रो ने जमीन के लिये  अपने ही 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद एक भाई थाने आ गया, तो दूसरा फरार हो गया । जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के अन्य पुत्र ने अपने दोनों भाइयों पर पिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।  पिता की हत्या करने के बाद थाने पहुचे हत्यारोपी पुत्र लालबहादुर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सभी जमीन को बेच रहे थे , इसलिए मेंने और बड़े भाई हाकिम सिंह ने प्लान बनाकर उनकी गमछा से गला कसकर हत्या कर दी। बड़ा भाई भाग गया और वह स्वयं थाने आ गया।  मृतक के छोटे पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया।  

असलहे की नोक पर प्राइवेट कर्मचारी से साढ़े पांच लाख रूपये की लूट,बदमाश हुए फरार

Image
  जौनपुर। थाना कोतवाली शाहगंज क्षेत्र स्थित  इमरानगंज बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिया। क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित आनलाइन प्रोडक्ट को सप्लाई करने वाली कंपनी इलास्टिक रंग फ्लिपकार्ट का आफिस है। इस कंपनी का रेडियम कंपनी से रुपये ले जाकर बैंक में जमा करने का कांट्रैक्ट है। आज सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे रेडियन कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार जिला मुख्यालय से बोलेरो से चालक के साथ कलेक्शन करने आया था। नगर के विभिन्न स्थानों से कलेक्शन करके क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित इलास्टिक रन फ्लिपकार्ट आफिस से साढ़े पांच लाख रुपये लेकर जैसे ही आफिस से बाहर निकला कि पीछे से पहुंचे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश असलहे के बल पर पवन कुमार को आतंकित करके रुपये से भरा बैग छीनकर असलहा लहराते हुए शाहगंज की तरफ भाग गए। हालांकि इस दौरान 13 लाख रुपये से भरा दूसरा बैग बच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया गया कि युवक के पास का दूसरा बैग बचा है। इसमें 13 लाख रुपये हैं। घटना की जांच- पड़ताल की जा रही ह

मौका देख शिक्षक ने रसोइयां की आबरू पर डाला हाथ,मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

Image
जौनपुर। लाक डाऊन के बाद आज 01 मार्च 21को पहले दिन प्राथमिक विद्यालय खुलते ही जिले के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय गारोपुर के एक शिक्षक की काली करतूतों ने शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। हलांकि पीड़िता ने शोर मचा कर अपने सहकर्मी के सहयोग से खुद को बचा ली उसके पश्चात थाना बरसठी में दुष्शासन बने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। शिक्षक फरार हो गया है लेकिन पुलिस ने तलाश शुरू कर दिया है।  घटना के बिषय में जानकारी मिली है कि थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम गारोपुर के दलित बस्ती की विधवा 35 वर्षीया महिला गारोपुर प्राथमिक विद्यालय में रसोइयां के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ दो और भी रसोइया यहां पर काम करती है। करोना संक्रमण के लाक डाऊन के बाद आज 01 मार्च 21 को प्राथमिक विद्यालय खुलने के आदेश पर पीड़िता रसोइया एवं उसकी सहकर्मी सुबह 10 बजे बच्चों को खाना बनाने पहुंची और कमरे में खाना बनाने का काम करने लगी । पीड़िता के अनुसार वह कमरे में अन्दर थी और सहकर्मी बाहर वर्तन साफ कर रही थी, उसी समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक रबिन्द्र कुमार यादव निवासी

नगर पालिका अभियान चला कर सभी परिवारों को पानी का कनेक्शन दे- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से शहर की कुल जनसंख्या की जानकारी प्राप्त की तथा पूछा कि शहर के अंदर कितने परिवारों ने पानी का कनेक्शन लिया है तथा कितने लोग बिल जमा करते हैं। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लगभग 39000 लोगों ने कनेक्शन ले रखा है जिसमें से लगभग 25000 लोग बिल जमा करते हैं। जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर सभी परिवारों को पानी का कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि जिन लोगों में पानी का कनेक्शन लिया है उनसे पानी का बिल वसूली करें। कार्यालय में फर्नीचर तथा अलमारियों की स्थिति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अलमारियों तथा फर्नीचर की मरम्मत कराई जाए तथा ऑफिस की साफ-सफाई अच्छी तरीके से कराया जाए जिससे ऑफिस देखने में सुंदर लगे। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों की टेबल पर नेम प्लेट अवश्य लगी लगवाएं। जिलाधिकारी ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या की जानकारी ली अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में लगभग डेढ़ सौ क

संचारी रोग अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

Image
   जौनपुर । जनपद में आज से 31 मार्च 2021 तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा राजकीय लीलावती अस्पताल से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, सफाई कर्मी आदि सम्मिलित हुए। रैली लीलावती अस्पताल से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त संबंधित विभाग कार्य योजना तैयार कर मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करें। अभियान मे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. क. सिंह,  डॉक्टर वी.पी. सिंह, डॉक्टर नरेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों का रहता है बड़ा योगदान- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
ग्यारह महीने बाद खुले प्राथमिक विद्यालय, बच्चों में दिखा उत्साह’ जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन  जौनपुर। शासन के निर्देश पर आज प्राथमिक विद्यालयों को खोला गया 11 महीने बाद स्कूल आए बच्चों में काफी उत्साह दिखा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा राजकीय कन्या विद्यालय नगर क्षेत्र डायट परिसर तथा प्राथमिक विद्यालय आराजी, भगौतीपुर, धर्मापुर पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया तथा आज का दिन स्वागत एवं प्रेरणा ज्ञान उत्सव के रूप दिवस के रूप में मनाया गया। राजकीय कन्या विद्यालय नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पढ़ाई प्रारंभ कराई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से पूछा कि इतने दिनों बाद स्कूल आकर कैसा लग रहा है। बच्चों ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल आ करके बहुत अच्छा लग रहा है तो जिलाधिकारी ने बच्चो से कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ पढ़ाई करे और अपने लक्ष्य को पूरा करे। जिलाधिकारी ने कक्षा 05 के अभि यादव से सत्रह का पहाड़ा सुना। पहाड़ा सुनाने पर जिलाधिकारी ने अभि यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों

प्रधानाचार्य बनने वालों के लिये तैयारी शुरू जाने कब होगा साक्षात्कार

Image
उत्तर प्रदेश के वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य बनने की आस एक दशक में भी पूरी नहीं हो सकी है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों के 942 पदों पर 2011 में चयन प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन अब तक 444 पदों पर ही चयन पूरा हो सका है। सात मंडलों का साक्षात्कार अभी होना बाकी है। 2011 की भर्ती में मेरठ, मुरादाबाद, चत्रिकूट, बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद मंडलों में साक्षात्कार के पूर्व 21 दिन की नोटिस पूरी नहीं होने के कारण परिणाम तैयार नहीं हो सका। चयन बोर्ड ने 6 मार्च 2020 को इन मंडलों का दोबारा इंटरव्यू कराने का निर्णय लिया था लेकिन अब तक तारीख तय नहीं हो सकी है। कानपुर मंडल के साक्षात्कार की अनुमति भी हाईकोर्ट ने दे दी है लेकिन वह भी नहीं हो पा रहा। प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के 599 पदों का वज्ञिापन चयन बोर्ड ने 31 दिसंबर 2013 को जारी किया था और 25031 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसका भी साक्षात्कार शुरू नहीं हुआ है। बिना साक्षात्कार दिए सेवानिवृत्त हो गए कई अभ्यर्थी चयन बोर्ड की लेटलतीफी और कानूनी अड़चनों के कारण प्रधानाचार्य भर्ती के लिए कई अ

जीयो ने अपने ग्राहकों के लिए आज से शुरू कर दिया यह प्लान

Image
 Reliance Jio का एक शानदार ऑफर आज यानी 1 मार्च 2021 से शुरू हो रहा है। नए ऑफर के तहत jio ने दो रिचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं। इनकी कीमत 749 रुपये और 1,499 रुपये है। दोनों रिचार्ज प्लान सालभर की वैधता के साथ आते हैं। 1499 रुपये वाला प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो नया Jio Phone खरीदने जा रहे हैं। वहीं 749 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मौजूदा Jio Phone यूजर्स के लिए है। अगर आपके पास पहले Jio Phone है, तो आप 749 रुपये के प्लान का लुत्फ उठा पाएंगे।  jio का 749 रुपये वाला प्लान  Reliance Jio का 749 रुपये वाला प्लान सालभर की वैधता के साथ आएगा। साथ ही इंटरनेट इस्तेमाल के लिए इस प्लान में प्रतिमाह 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा। इस प्लान में यूजर सालभर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। इस प्लान का 2GB डेटा खत्म होने पर स्पीड घट जाएगी। Jio Phone के इस प्लान को 1 मार्च 2021 से एक्सेस किया जा सकेगा। Apple iPhone 12 सीरीज के फोन को खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा भारी डिस्काउंट, बस आज के लिए है ऑफर Jio का 1499 रुपये वाला प्लान  Jio का 1499 रुपये वाला प्लान में नया Jio Phon

बन्द कमरे में चिकित्सक की लाश मिलने से सनसनी, पिता ने जताया हत्या की आशंका

Image
मेडिकल कालेज बस्ती में तैनात डॉ. मणि प्रकाश सिंह का शव कोतवाली क्षेत्र स्थित  शिवा कॉलोनी में किराए के मकान में शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह गोरखपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मूल रूप से गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की कृष्णानगर प्राइवेट कॉलोनी के मकान नंबर 592 निवासी डॉ. मणि प्रकाश सिंह (35) की मेडिकल कॉलेज बस्ती में 2020 में तैनाती हुई थी। चेस्ट विभाग में जूनियर रेजिडेंट (जेआर) पद पर कार्यरत थे। करीब एक वर्ष से वह कोतवाली क्षेत्र में स्थित शिवा कॉलोनी में अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह के मकान में बतौर किराएदार रह रहे थे। उनकी छोटी बहन डॉ. सीमा भी मेडिकल कॉलेज बस्ती में दंत विभाग में जूनियर रेजिडेंट (जेआर) पद पर कार्यरत हैं। वह अपने पति के साथ बस्ती शहर के जयपुरवा में किराये पर कमरा लेकर रहती हैं। डॉ. सीमा ने बताया कि शनिवार की रात भैया को भोजन के लिए रूम पर आने को फोन किया तो उन्होंने खिचड़ी बनाकर खाने की बात कहकर आने से मना कर दिया। बोले कि रविवार को आऊंगा। रविवार को अवकाश था। डॉ. सीमा ने भाई डॉ. मणि प्रकाश के

सावधानः काजू का सेवन किया तो होंगे इन बीमारियों की चपेट में

Image
डा. जेपी अरोरा आमतौर पर ड्राई फ्रूट्स और खासकर काजू का स्वाद सभी लोगों का काफी पसंद होता है. इसके साथ ही काजू सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन सीमित मात्रा में ही. अगर काजू का जरूरत से ज्यादा सेवन किया जाए तो ये आपकी सेहत को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में अगर आप काजू खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आगे जानिए काजू का अधिक सेवन किस तरह से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है. सिर दर्द अगर आपको आमतौर पर सिर दर्द या माइग्रेन की दिक्कत है तो काजू से दूर ही रहें. काजू में अमीनो एसिड टाइरामिन और फेनेंलेथाइलमाइन मौजू होता है जिसके अपके सिर दर्द की परेशान कई गुना तक बढ सकती है. वजन काजू को एक हाई कैलोरी फ़ूड आइटम माना जाता है जिसकी वजह से इसके अधिक सेवन से आपका वजन बढना शुरू हो जाता है. इसका सेवन बेहद सीमित मात्रा में करना चाहिए. करीब 30 ग्राम काजू में 163 कैलोरी और 13.1 फैट पाया जाता है. इसलिए अगर आप नियमित या अधिक मात्रा में काजू का सेवन करते हैं तो अपने वेट लॉस गोल्स को कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. दवाईयों को बेअसर काजू का अधिक सेवन करने से आपके शरीर में द