Posts

Showing posts from March 3, 2022

छठवें चरण के मतदान में 10 जिलो में 57 प्रतिशत वोटिंग,जानें किस जिले में कितना रहा मतदान का प्रतिशत

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए गुरुवार को 54.12 प्रतिशत वोट डाले गए। अंबेडकरनगर जिले में सबसे अधिक 62.22 प्रतिशत मतदान हुआ। बलरामपुर जिला वोट डालने के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ। यहां 48.64 प्रतिशत ही मतदान हुआ। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 56.52 प्रतिशत वोट पड़े थे। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण रहा। इसके साथ ही 66 महिला सहित 676 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया व बलिया जिले में मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। पहले दो घंटे में यानी सुबह नौ बजे तक 8.69 प्रतिशत ही मतदान हुआ। दिन में 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद मतदान में तेजी आई और दिन में दोपहर एक बजे तक 36.33 प्रतिशत मत पड़ चुके थे। शाम पांच बजे मतदान 53.31 प्रतिशत हो गया था। श

ममता वनर्जी को वाराणसी आने से भाजपा में बढ़ी घबराहट - अखिलेश यादव

Image
जौनपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है। इसी क्रम में आज गुरुवार को दूसरे दिन भी जौनपुर पहुंचे और केराकत विधानसभा क्षेत्र के तरियारी में आयोजित जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हमारे समर्थन में वाराणसी पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर भाजपा वाले घबराए हुए हैं। वहां आज ममता बनर्जी के साथ ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ है।  लग रहा है कि बनारस वाले इस बार भाजपा के झूठ का रस निकाल देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग इतना घबराए हैं कि ममता बनर्जी को काला झंडा दिखाए।  वे जैसे ही ममता बनर्जी को देखते हैं तो उन्हें बंगाल की हार याद आ जाती है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि धरती पर इतना झूठ बोलने वाला कोई दल नहीं होगा, जितना भाजपा के लोग बोलते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में  महंगाई बढ़ गई। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं। समय पर किसानों को खाद नहीं मिला। खाद मिली भी तो पांच किलो की चोरी हो गई। जैसे डीएपी नहीं मिली वैसे ही चुनाव के बाद भाजपा भ

लोकतंत्र के इतिहास में दो दशक बाद पहली बार बसपा चुनावी दंगल से हुई बाहर, जानें क्या है कारण

Image
जौनपुर। जनपद के नौ विधान सभाओ में सातवें चरण के लिए हो रहे चुनाव में अब जनता की रूझान से संकेत मिलने लगे है इस चुनावी दंगल में जिले की लगभग सभी विधान सभाओ में समाजवादी पार्टी बनाम भाजपा  की जंग चल रही है वहीं कुछ एक विधान सभा क्षेत्रो को छोड़कर बसपा पूरी तरह से चुनाव मैदान से बाहर हो गयी है। जिसका परिणाम है कि बसपा के मूल वोटरो के खरीद फरोख्त का सिलसिला भी चल चुका है। हलांकि कि निष्पक्ष चुनाव और मतदान कराने आये प्रेक्षक गण इससे बेखबर के कागजी खाना पूर्ति कर अपनी जिम्मेदारियां निभाते नजर आ रहे है।  जिले के पूर्वांचल में स्थित केराकत सु विधान सभा यहां से बसपा के प्रत्याशी डाॅ लालबहादुर सिद्धार्थ चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने आये है लेकिन इनकी पत्नी अनीता सिद्धार्थ जो इनके खिलाफ बागी हो गयी है और बसपा के मूल वोटरो को भाजपा के प्रत्याशी की तरफ मोड़ने के लिए दिन रात एक कर दी है पत्नी की बगावत डाॅ सिद्धार्थ पर भारी पड़ती नजर आने लगी है यहां पर सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई दिख रही है कांग्रेस की स्थिति जग जाहिर है वह लड़ाई में है ही नहीं। जौनपुर सदर विधान सभा से

यूपी में फिर बनेगी भाजपा की सरकार,माफिया वादी और परिवार वादीयों से जनता रहे सावधान - पीएम नरेंद्र मोदी

Image
चुनावी जन सभा में प्रधानमंत्री के निशाने पर रहे अखिलेश परिवार वाद के साथ लगाया माफियावाद का आरोप  जौनपुर। यूपी विधान सभा के इस चुनाव में 7वें चरण के लिए होने वाले मतदान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीडी कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी एवं सहयोगी दल के प्रत्याशियों के वोट मांगने के लिए जन सभा किये।जनसभा को सम्बोधित करने से पहले माता शीतला चौकियां को प्रणाम करते हुए मूर्धन्य विद्वान राम भद्राचार्य राजा यादवेंद्र दत्त दूबे और स्व उमानाथ सिंह सिंह को याद करते हुए समाजवादी पार्टी और सपा नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जम कर निशाना साधा और उन्हें माफियावादी बताते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है।  अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब तक के मतदान से साफ हो गया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है अब प्रयास है कि 2017 जैसे प्रचन्ड बहुमत की सरकार बने। भाजपा ने अभी तक सबके विकास और सबके विश्वास सबके साथ के सबके प्रयास से विकास को गति दिया है विकास रूकने न पाये इसलिए भाजपा को वोट देने की अपील है। बिना नाम लिये ही सपा नेतृत

प्रधानमंत्री के रोड शो के कारण 04 मार्च को यहां पर ट्रैफिक रहेगी डायवर्ट

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में रोड शो करेंगे। रोड शो संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से शुरू होकर लहुराबीर, मैदागिन और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम होते हुए गोदौलिया से बीएचयू तक जाएगी। इसको लेकर यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुक्रवार की दोपहर 12 से रात आठ बजे तक संबंधित मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि शहरवासियों से रूट डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की गई है। इसमें चौकाघाट लकड़ी मंडी चौराहे से संपूर्णानंद वीसी आवास, चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल चौराहा, अंधरापुल चौराहे और तेलियाबाग तिराहे से मरीमाई तिराहा, मरीमाई तिराहे से मलदहिया चौराहा, इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया, मलदहिया चौराहे से लहुराबीर चौराहा, साजन तिराहे से मलदहिया चौराहा, जयसिंह चौराहे से मलदहिया चौराहा और लहुराबीर चौराहे से मैदागिन चौराहे की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं, मैदागिन चौराहे से गौदलिया, विशेश्वरगंज तिराहे से मैदागिन चौराहा और रामापुरा चौराहे से गौदलिया चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया