Posts

Showing posts from May 19, 2020

जमीनी विवाद में भाजपा नेता की हत्या से भाजपाईयो में शोक की लहर

Image
जौनपुर।  जमीनी विवाद में हुईं मार पीट में गम्भीर रूप से जख्मी भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता राजमणि सिंह ने पूरे एक सप्ताह तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आज जंग हार गये। उनके मौत की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। एक सप्ताह पूर्व बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने राजमणि सिंह समेत उनके परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस वारदात में भजपा नेता बुरी तरह से जख्मी हो गये थे उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के बीएचयू ट्राम सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां पर  आज उनकी मौत हो गयी।  बतादे बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव के प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता राजमणि सिंह पर बीते सोमवार की शाम मड़हे के विवाद को लेकर विपक्षियों ने धारदार हथियारों से हमलाकर दिया था। हमले में राजमणि सिंह व उनके परिजनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजमणि सिंह का  वाराणसी में इलाज चल रहा था आज उनकी मौत हो गई । बक्शा थाना पुलिस ने  मारपीट में शामिल 10 नामजद व छानबीन में दो के नाम प्रकाश में आने के बाद आरोपितों की संख्या 12 हो गई है। इन

लाक डाऊन अवधि में तय तिथि के मुकदमों नयी तारीखें घोषित वादकारियो को अदालत आने की जरूरत नहीं - जिला जज

Image
       जौनपुर।  जनपद न्यायाधीश एमपी सिंह ने बताया कि सीपीसी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र 18 मई 2020 के जरिए ईमेल इस निर्देश के साथ प्राप्त हुआ है कि पूर्व मे लॉक डॉउन के समय पूर्व में दिए गए सॉफ्टवेयर पैच के माध्यम से जजशिप में लंबित वादों में अग्रिम नियत तिथि बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उसी प्रक्रिया का पुनः अनुपालन करते हुए 18 मई से 31 मई 2020 तक के लॉकडाउन अवधि में लंबित वादों में अग्रिम तिथियां नियत किया जाना है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इस जजशिप में लंबित 18 मई से 31 मई 2020 तक नियत वादों में अग्रिम तिथि नियत कर एडर्जेंमेंट मास्टर मे लॉक ग्राउंड स्टैंडर्ड अब टू 18 मई से 31 मई 2020 तक नियत विथ नेशनल कोड 6001 जोड़कर वादों की बल्क फॉरवर्डिंगध/अपडेशन कराई जा रही है, वादों में अग्रिम नियत तिथियों को पूर्व नियत तिथि 18 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 29 जुलाई 2020, दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 29 जून 2020, इसी प्रकार पूर्व नियत तिथि 19 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 30 जुलाई 2020, दंडित वादों में अग्रिम तिथि 30 जून 2020

भारतीय अर्थव्यवस्था और चीन की प्रतिक्रिया डां अखिलेश्वर शुक्ला

Image
 दुनिया अभी कोरोना संक्रमण की विभीषिका से उबर नहीं पाया है। पूरा विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में है। चीन को अपनी राष्ट्रीय संपत्ति बढ़ाने की पड़ी है । वह भारत के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप  से बाज नहीं आ रहा है । चीन में सोशल साइट तथा मीडिया पर सरकारी नियंत्रण है। सरकारी मीडिया सक्रिय है । बीजिंग से प्रकाशित  "ग्लोबल टाइम्स " की भड़काऊ टिप्पणियों ने भारतीयों को उकसाने का कार्य किया है । चीनी मीडिया का कहना है कि  भारत के लोग सिर्फ हल्ला करते हैं: मेहनत नहीं करते । भारतीय उत्पाद चीनी उत्पाद के मुकाबले टिक नहीं सकते। भारत में न बिजली है न पानी । कंपनियों के लिए निवेश आत्मघाती होगा।  भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे तक फैला है। भारत के पास काफी पैसा है । लेकिन अधिकांश पैसा राजनेताओं , अफसरों  और उनके कुछ अंतरंग पूंजीपतियों के पास है। जो अपना पैसा देश में खर्च करना नहीं चाहते । भारतीय हर हाल में चीन का ही सामान खरीदेंगे।                                                                    उक्त टिप्पणी चीनी मीडिया के तरफ से आई है । जबकि वास्तविकता यह है कि दोयम दर्जे का घटिया चीनी माल भा

समाजसेवी पवन तनय मिश्रा ने ग्रामसभा रामपुर सोइरी में बांटा मास्क

Image
  जौनपुर जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को देखते हुए समाजसेवी पवन तनय मिश्रा( प्रदेश अध्यक्ष IHMO एन्टी करप्शन सेल उत्तर प्रदेश) ने ग्रामसभा रामपुर सोइरी में मास्क का वितरण किया इस अवसर पर शोसल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन किया गया तथा उपस्थित परिवारों को कोरोनावायरस से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी  । श्री  मिश्रा ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा आप सब कोशिश करें  किसी समस्या का हल बनें , कारण नहीं समाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल न निकले , गाँव में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं यह अत्यंत चिंताजनक विषय हैं आप सभी लोग मास्क जरूर लगाएं अगर मास्क उपलब्ध नही हैं तो मुँह ढकने के लिए अपने गमछे का इस्तेमाल करें , साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें आपके घर परिवार या समाज मे जो भी लोग बाहर से आ रहें हैं उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए प्रेरित करें । वितरण कार्यक्रम में पंकज सिंह, विश्वनाथ चौहान ,समर बहादुर पटेल ,अवधेश पटेल , जिलोधर सिंह , जय प्रकाश राजभर ,सौरभ मिश्रा औऱ रामपुर सोइरी के कोटेदार लाल साहब सिंह उपस्थित रहे । 

मजदूरों की मजदूरी पर सियासत कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार- फैसल हसन

Image
जौनपुर। कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार अहंकार में डूबी हुई है। उत्तर प्रदेश के लोग भारी संख्या में देश के विभिन्न जगहों में आजीविका के लिए मजदूरी करते हैं। कोरोना महामारी के कारण प्रवासी मजदूरों का देश के अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश अपने गांव के लिए पलायन हो रहा हैं सड़कों पर त्राहिमाम मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों की मदद करने की बजाय उनपर लाठियां बरसा रही है।मजदूरों के दर्द को देखकर हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी ने कांग्रेस पार्टी के खर्च पर एक हजार बसें संचालित कर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य उनके गांव तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मांगा प्रदेश सरकार ने विलम्ब से दिनांक 18 मई 2020 को प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए संचालित होने वाली बसों को अनुमति प्रदान किया लेकिन बसों का उपयोग तत्काल मजदूरों की मदद के लिए करने के बजाय उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बॉर्डर पर कांग्रेस पार्टी के सहयोग उपलब्ध क