Posts

Showing posts from February 29, 2024

ओम प्रकाश राजभर क एलान अगर राजपाट नहीं मिला तो होली नहीं मानाएगे

Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान दिया है कि अगर राजपाट न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा। उन्होंने कहा कि भर जाति का राज पाठ होली के दिन ही गया था इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा। राजभर के एनडीए में शामिल हुए कई महीने गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक यूपी सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। वह सार्वजनिक तौर पर कई बार अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने होली न मनाने की बात कही है। राज्यसभा चुनाव में सुभासपा के एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग करने पर राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा के सिंबल पर अपना प्रत्याशी लड़ाया था उसी ने क्रॉस वोटिंग की है। हम उसकी सदस्यता खत्म कर देंगे।राजभर ने अपने अंदाज में कहा कि 'बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा।'

अशोका इंस्टीट्यूट में मनाया गया राष्ट्रीय साइंस दिवस

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में भारत के विख्यात साइंटिस्ट सर सीवी रमन के जन्म दिन को राष्ट्रीय साइंस दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के बायोटेक्नोलॉजी एण्ड अप्लाइड साइंस विभाग की ओर से फण्डामेंटल एण्ड एप्लीकेशन्स ऑफ स्पेक्ट्रोस्कोपिक टेक्निक फॉर फार्मेसी एण्ड इंजीनियरिंग विशय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रोफेसर सत्येन साहा ने सर सीवी रमन के चित्र पर पुष्पांजति अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन कर उद््घाटन किया जिनके साथ संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह मचासिन थे। तत्पश्चात अपने गेस्ट लेक्चर में बीएचयू  इंस्टीट्यूट ऑॅफ साइंस के प्रोफेसर सत्येन साहा ने सर सीवी रमन के जीवन का परिचय देते हुए छात्रों को बताया उनके द्वारा इजात किए रमन स्पेक्ट्र्र्रोस्कोपी जिसपर उन्हें नोबल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था ये हमारे भारत देष के लिए गर्व की बात है     उन्होंने तरह तरह के इन्वेंशस के बारे में बातया जैसे कि बल्ब से एलईडी की तरफ कैस डिस्कवरी हुई स्पेक्ट्र्र्रोस्कोपी न्वायज कैंशिलेशन जो का

जानिए आखिर अभिषेक सिंह ने क्यों दिया था इस्तीफा, जानें आईएएस बनने से लेकर इस्तीफ़े तक की कहांनी

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव से पहले 2011 बैच यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह अपनी 12 साल की सेवा के  बाद अक्टूबर 23 में पद से वीआरएस लेते हुए इस्तीफा सरकार को भेजा था जो 29 फरवरी 24 को स्वीकार कर लिया गया है।अब वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हो गए है। इतना ही सत्ताधारी दल भाजपा से चुनाव मैदान में आने के लिए ताल भी ठोंक दिया है।भाजपा अगर टिकट देगी तो सांसद बनने के लिए चुनावी जंग में जोर आजमाइश करेंगे। बता दे  साल 2022 में आईएएस अभिषेक सिंह उस समय चर्चा में आ गए थे। जब वह गुजरात चुनाव में ऑब्जर्वर के तौर पर अहदाबाद भेजे गए थे तब उन्होंने सरकारी गाड़ी के सामने खड़े होकर एक फोटो पोस्ट कर दी थी इस घटना पर उनको सस्पेंड कर दिया गया था। साल 2011 के आईएएस अधिकारी रहे अभिषेक सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार उन्होंने जौनपुर के लोगों को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की है। जो उन्हें रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लेकर जाती राम मंदिर दर्शन के बाद उन्हें जौनपुर वापस भी छोड़ रही है चर्चा इस बात की भी है कि अभिषेक सिंह 2024 लोकसभा

ट्रेन की चपेट में आने से दो सगे भाईयो सहित तीन की मौत, परिवार में कोहराम

Image
नैनी कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा में बीती रात करीब10 बजे रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाजार से सामान लेकर वापस लौट रहे थे। दोनों भाई मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। यहां रहकर मजदूरी करते थे। मध्य प्रदेश के झबुआ के रहने वाले मजदूर मांजू भूरिया (38) और उसका भाई रामसू भूरिया (26) परिवार के साथ पचदेवरा में रहते थे। वह चार भाइयों में पहले और तीसरे नंबर के थे। वह पचदेवरा में बन रही रेलवे की तीसरी लाइन के बिछाने का का कार्य करते थे। दोनों ठेकेदार मान सिंह की देखरेख में काम करते थे। रात में वह सामान लाने के लिए बाजार गए थे। लौटते समय पचदेवरा में रेलवे पटरी पार करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  इसी तरह पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरदेह माफी के रहने वाले इरफान (20) बीती देर रात ट्रेन ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जौनपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने वालो की समाज में जानें कितनी है ग्राह्यता

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है चुनाव की तैयारियों लगे जिला प्रशासन के अधिकारी मान रहे है कि 14 अथवा 15 मार्च तक अधिसूचना जारी हो सकती है। ऐसे में सांसद बनने का सपना संजोये नेता गण दिल्ली लखनऊ अपने आकाओ के दरबार में मत्था टेक रहे है। टिकट की दावेदारी करते हुए खुद को जिताऊ प्रत्याशी बनाने का आकड़ा भी प्रस्तुत कर रहे है। लेकिन सच तो यह है कि जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दावेदारो पर नजर डाले तो कुछ ही चेहरे ऐसे है जिनके पास पार्टी के अतिरिक्त खुद के सम्बन्धो का वोट बैंक है। यहां बता दे कि जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह ऐसे नेता है जिनके पास अपना जनाधार है लेकिन इनको सत्ताधारी दल अपने साथ नहीं जोड़ रही है। दूसरे नेता में लगभग पचास साल से जौनपुर की सियासी पिच पर जन जन को अपना बनाने वाले एवं सभी के सुख दुख के साथी कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह का नाम है जिनके साथ दलीय मर्यादाएं गौण हो जाती है।  कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह राजनैतिक सफर पर नजर डाले तो वह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक, पूर्व-एमएलसी एवं अध्यक्ष जिला पंचा

जनपद में 3405 करोड़ रूपये की लागत से भनेगा धर्म पथ जो अयोध्या से काशी को जोड़ेगा,जानें क्या होगा रूट

Image
जौनपुर। जिले में पहली बार धर्म पथ बनाया जाएगा जो अयोध्या, वाराणसी और मिर्जापुर को जौनपुर से जोड़ेगा। आगामी शुक्रवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जौनपुर प्रवास के दौरान इस मार्ग की नींव रखेंगे। हौज से पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक व पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शाहगंज तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इनके निर्माण में 3405 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस मार्ग का निर्माण खुद मोर्थ (मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे) कराएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135-ए के तहत जौनपुर से अकबरपुर मार्ग पर फोरलेन बनाया जाएगा। इसके तहत पूर्वांचल विश्वविद्यालय के देवकली से शाहगंज सीमा तक जिले में 31 किमी सड़क बनाई जाएगी। यह काम पैकेज-टू के तहत किया जाएगा। इसके लिए 1511 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें एक हजार 31 करोड़ रुपये से सड़क तो 480 करोड़ रुपये से भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 81 गांवों के करीब एक हजार काश्तकारों की भूमि ली जाएगी। वहीं पैकेज प्रथम के तहत सिरकोनी के हौज से होते हुए पूर्वांचल तक फोरलेन सड़क जाएगी। यह मार्ग 1

आखिरकार अभिषेक को चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया,इस्तीफा हुआ स्वीकार

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने केंद्र शासन की अनुमति मिलने पर VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्त) मांगने वाले जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है जनपद जौनपुर मूल के निवासी अभिषेक सिंह ने पिछले वर्ष के अक्तूबर महीने में VRS लेने का आवेदन किया था। बताते चलें कि अभिषेक सिंह जौनपुर सदर सीट से भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं और पिछले कुछ महीनों से जिले में सक्रिय भी है। इतना ही नहीं जौनपुर संसदीय क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान भी चला रहे है जौनपुर की जनता को भगवान श्रीराम के दर्शन मुफ्त में करवा रहे है तो ड्रोन से किसानो की फसलो पर जैविक खाद का छिड़काव भी करवा कर किसानो को लाभ पहुंचा रहे है।