Posts

Showing posts from August 30, 2021

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आखिर थानेदार ने महिला को क्यों पीटा क्या इसकी जांच होगी?

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन के थानेदार ने सियरावासी गांव में मारपीट की एक घटना को लेकर दबिश देने के नाम पर आरोपित के घर पहुच कर आरोपित की माँ को थप्पड़ जड़ने तथा परिवार समेत उसके साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। महिला द्वारा लगाए आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस की पीड़ित के प्रति इतनी सहानुभुति बढ़ गयी कि पूरी टीम के साथ थानाध्यक्ष आरोपित के घर चढ़कर महिलाओं से अभद्रता किये और घर के अन्दर घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने उठा ले गए। देर रात थाने पर पहुँचें दर्जनो लोगों को देख पुलिस महिला को छोड़ने पर विवश हो गई। महिला का आरोप है कि थानाध्यक्ष के द्वारा पहले तो थप्पड़ों से पिटाई की गई। फिर उसके समेत परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस द्वारा घर में रखा सामान भी इधर उधर फेंक दिया गया।  गांव निवासी घायल हिमांशु गौतम के पिता अनिल ने बीते 27 अगस्त को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही अश्विनी तिवारी पुत्र राधेश्याम उसके पुत्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। मामले में प

सीएम के वर्चुअल संवाद के बाद इन लाभार्थियों को मिला पीएम आवास स्वीकृत प्रमाणपत्र

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज 30 अगस्त 21 को आयोजित मुख्यमंत्री  उ0प्र0 द्वारा वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा  के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा के द्वारा इस संवाद के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवास का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। परियोजना अधिकारी डूडा ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त सभी लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए राज मिस्त्री को बुलाकर तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू करा दें। जिससे कि जिन्हें प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हुई है, उन्हें दूसरी किस्त की धनराशि तथा जिन्हें द्वितीय किस्त की धनराशि मिली है, उन्हें तीसरी किस्त की धनराशि योजनान्तर्गत अवमुक्त करायी जा सके। यह ध्यान रहे कि प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नहीं होना चाहिए। उन्होंने पीएम स्वनिधि के स्ट्रीट वेन्डरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंकों से प्राप्त

लायन्स क्लब के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 'बी द चेन्ज' का नारा

Image
जौनपुर । लायन्स क्लब जौनपुर गोमती का 32वां अधिष्ठापन समारोह विष्णु मोटल में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर अधिष्ठान समारोह  के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लायन चैतन्य पांड्या रहे जिन्होंने 'बी द चेन्ज' का नारा दिया। उक्त अवसर पे उप मण्डलाध्यक्ष प्रथम लायन सौरभ कांत  ने सत्र 2021-22 के नवनिर्वाचित टीम अध्यक्ष ला धीरज गुप्ता,  सचिव गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साहनी, क्लब की  प्रथम महिला  खुशबू गुप्ता ,सचिव सुनीता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष चेतना साहनी, उपाध्यक्ष पे क्रमशः देवेश गुप्ता,धनन्जय पाठक व धर्मेन्द्र गुप्ता, सह सचिव पे डा• राजेश मौर्या, सहकोषाध्यक्ष मो• तौफीक पी आर ओ के लिए सुधीर साहू व संजय साहू  को शपथ दिलाया गया। क्लब संचालन हेतु डायरेक्ट के लिए संजीव गुप्ता,जागेश्वर केसरवानी, अरविंद बैंकर, डा• सुलोचना सिंह,  वीरेन्द्र सिंह, सुधाकर मौर्य, गणेश गुप्ता, संतोष साहू, ॠषि देव व अनिल अग्रहरि एवं विभिन्न कमेटी सदस्यो डा• जी सी सिंह, मनीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, सुधा मौर्या, प्रियंका गुप्ता,  रश्मि मौर्या, विभा श्रीवास्तव व प्रतिमा साह

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का दूसरे स्थापना दिवस समारोह में नये अध्यक्ष ने ली शपथ

Image
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का दूसरा स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता लायन जय कृष्ण साहू( जैकी ) द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू, जोन चेयरपर्सन दिलीप सिंह व अन्य मंचासीन लोगों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। लायनेस एकता बरनवाल द्वारा ध्वज वंदना की गई। इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा सभी चार्टर सदस्यों का अंगवस्त्रम व माला पहनाकर तथा लायंस पिन लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने संस्था की स्थापना कैसे हुई इस सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। निर्वतमान अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने संस्था से सम्बंधित अपने खट्टे मीठे अनुभवों को सदस्यों से साझा किया गया तथा सभी लायन व लॉयनेस सदस्यों से नए अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिलाया। जिससे संस्था अपने सेवा कार्यों से मण्डल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके। अन्त में कार्यक्रम संयोजक लायन कौशल त्रिपाठी और लायन विष्णु सहाय ने आये हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का शानदार संचालन लायन संजय गुप्ता द्वारा किया

अधूरे सेतु के निर्माण कार्य को पुरा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस जनों का धरना प्रदर्शन

Image
पुल निर्माण कार्य में हो रहा हैं सरकारी धन का भारी गमन, दुरूपयोग व बंदरबाट-विकास तिवारी जौनपुर। जनपद में सेतु निर्माण के अधुरे पडे़ कार्य को पुरा कराने की मांग को लेकर आज कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने क्षेत्रीय जनता के सहयोग से "फरियाद सुनों सरकार " के नारे के साथ सत्याग्रह प्रारम्भ किया व लम्बी पदयात्रा निकाली उस दौरान काफी क्षेत्रीय लोगों द्वारा जल में खड़ा होकर सेतु निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग किया गया तथा सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जिले के मंत्री गिरीशचन्द्र यादव को पत्रक देकर जनता की समस्या को देखते हुए अतिशीघ्र पुल निर्माण का कार्य पुरा कराये जाने की मांग की गयी। जिसपर जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विधानसभा में प्रश्न भी उठाया गया।  बता दें बेलांव-पराऊगंज सम्पर्क मार्ग के मध्य गोमती नदी पर बनने वाले बीरमपुर-भडे़हरी सेतु का निर्माण कार्य वर्ष 2010-11 में प्रारम्भ हुआ उसी के साथ मई-पसेवां घाट सेतु,अखडो़ देवी घाट सेतु व धनेजा घाट सेतु का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ जिसपर कई बार रिवाईज स्टीमेट भी आया लेकिन दस वर्ष से

योग आज केवल भारत ही नहीं पूरी दुनियां में स्वास्थ्य जीवन का मार्ग बन चुका है - श्याम सिंह यादव सासंद

Image
जौनपुर। नगर स्थित मंगलम में चल रहे 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने उपस्थित साधको को संबोधित करते हुए कहा कि योग आज एक देश अथवा प्रदेश तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे विश्व में इसकी ग्राह्यता बढ़ चुकी है। सुखी और स्वास्थ्य जीवन के लिए योग आज की जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि संगीत एक साधना के साथ ही योग है। प्रचीन काल में जा कर देखा जाए तो ऋषि महर्षि  गण तथा हमारे पूर्वज गण योग साधना को अपना कर दीर्घकालिक जीवन जी रहे थे। योग ऋषि बाबा रामदेव जी ने आज योग को जन जन तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि योग प्रशिक्षण लेने वाले साधक गण इसे अपने तक सीमित रखने के बजाय समाज को निरोग बनाने में अपनी भूमिका निभायें खुद स्वास्थ्य रह कर समाज को स्वास्थ्य बनाये तभी इसकी सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। इस अवसर पर शिविर में सांसद जौनपुर श्री यादव ने नव प्रशिक्षित योग शिक्षकों को अंगवस्त्रम भेंट करके उन्हें सम्मानित किया तथा योग को पूरे जूनून के साथ जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र

स्वस्थ सामाजिक परिवेश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं साहित्यकार - जगदीश नारायण राय

Image
जौनपुर । विकास खण्ड धर्मापुर स्थित कबीरुद्दीनपुर गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के आवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया  जिसमें कवियों , शायरों , विद्वतजनों ने कविता, शायरी, कहानी, व चुटकुलों के माध्यम से पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर आ रही गिरावट के ऊपर जमकर प्रहार किया। व्यंगों के माध्यम से देश व समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी हमला बोला गया । डा. पी सी विश्वकर्मा  प्रेम जौनपुरी  ने आदमी को चाहिए कि वो हौसला पैदा करे ,मौत के आने का रास्ता देखा करे  सुनाकर वाहवाही लूटी तो अनिल उपाध्याय ने पारिवारिक रिश्तों में आई गिरावट पर अपनी रचना सुनाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि साहित्य व साहित्यकारों ने सदैव देश व समाज को दिशा देने का काम किया है  तथा  स्वस्थ सामाजिक परिवेश  के निर्माण में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का काम किया है। इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, अवकाश प्राप्त प्राचार्य गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ डा. देवरूप तिवारी, विक्रमादित्य मिश्र ब

नशा उन्मूलन की दिशा में अभियान चलाये रचनात्मक संस्था गीतांजलि - गिरीश चन्द्र यादव

Image
50वें शपथ ग्रहण समारोह में नव चयनित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ जौनपुर। समाजिक संस्था गीतांजलि के स्वर्ण जयंती वर्ष पर पदाधिकारियों के 50वें शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि यह संस्था सन् 1972 से लगातार एक परिवार के रूप में समाजसेवा से लेकर रचनात्मक कार्यो को कर रही है। इस संस्था को एक और जन हित के गुरूत्तर दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। वह कार्य है नशा मुक्ति का इस काम को करते हुए समाज को नशा मुक्त बनाया जाना चाहिए। साथ ही यह भी अपील किया कि पहले संस्था लोग खुद नशे का परित्याग कर संदेश दें और समाज को नशा मुक्त करायें। इसी के साथ वृक्षारोपण अभियान की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी हो गया है इसलिए संस्था को इस दिशा में भी पहल करनी चाहिए। क्योंकि अभी चन्द्र समय पहले ही आयी कोराना महामारी के समय आक्सीजन की खासी आवश्यकता महसूस की गयी। वृक्ष तो जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

पंचायत सहायक पद लिए 31 अगस्त तक घोषित हो सकती है मेरिट लिस्ट,जानिए किस तारीख से होगी नौकरी शुरू

Image
यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में अब दो दिन बाद मेरिट लिस्ट तैयार हो जाएगी। अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त तक मेरिट लिस्ट तैयार करके प्रशासनिक समिति के पास भेज दी जाएगी। वहां से जांच के बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र बंटेगा। दस सितंबर तक सफल अभ्यर्थी नौकरी करने लगेंगे।  योगी सरकार ने हर जिले में पंचायत सहायक के 58189 पदों पर भर्ती के लिए 02 अगस्त से 17 अगस्त 2021 के बीच में आवेदन मांगे थे। 24 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक मेरिट लिस्ट तैयार होनी है। इसके बाद यह सूची प्रशासनिक समिति को दी जाएगी। 01 सितम्बर से 07 सितम्बर के बीच में इस सूची का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार हो रही है। इसीलिए ब्लाक और डीपीआरओ कार्यालय में जमा हुए आवेदन पत्रों को संबंधित पंचायतों को भेज दिया गया है। फिर ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सामने रखा जाएगा। समिति के अनुमोदन के बाद मेरिट सूची जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव (डीपीआरओ) को उपलब्ध करा दी जाएगी। डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह बत

यूपी सरकार ने देर रात इन साती पीसीएस एवं चार आईपीएस को दी नयी तैनाती

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने आधी रात बाद  सात पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी। इसके अलावा, चार आईपीएस अफसरों की तैनाती में भी फेरबदल हुआ है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) के रिक्त पद पर आजमगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरुप्रसाद की तैनाती की गई है। चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक आजाद भगत सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। कासगंज में उप जिलाधिकारी ललित कुमार को पदोन्नति देते हुए प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ के पद पर तैनाती दी गई है। सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण राम सिंह गौतम को हटाकर चीनी मिल संघ में ज्वाइंट एमडी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मिर्जापुर के पद पर तैनात उदय प्रताप सिंह को हटाकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनाती दी गई है। ग्रेटर नोएडा में ओएसडी के पद पर तैनात शिव प्रताप शुक्ला को पदोन्नति देकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मिर्जापुर के पद पर तैनाती दी गई है। बदायूं में उप जिलाधिकारी राधेश्याम सिंह को पदोन्नति देकर गोरखपुर में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।

चुनाव से ठीक पहले अखिलेश और शिवपाल हो सकते है एक,मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर बड़ी घोषणा की तैयारी

Image
2017 के यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से दूर होने वाले शिवपाल सिंह यादव अब 2022 के चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर एसपी का हिस्सा हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल सिंह यादव गुट के नेताओं को किस तरह से एसपी संगठन में जगह दी जाए इसपर मंथन शुरू हो गया है। वहीं 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में एक बड़ा समारोह करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें शिवपाल अपनी पार्टी के विलय की घोषणा कर सकते हैं। हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शिवपाल यादव ने कहा, 'मैं पार्टी के विलय के लिए तैयार हूं। लेकिन हमारा और पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ वापसी होनी चाहिए। शिवपाल ने कहा, 'जब हमने पार्टी बनाई...तब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ही आदेश दिया था, तभी पार्टी बनाई। नेताजी ने जो आदेश दिया, वही मैंने किया। उनकी बात हमने कभी नहीं टाली।' यूपी में एक वक्त समाजवादी पार्टी से लेकर सरकार तक में शिवपाल यादव की हनक दिखाई देती थी। 2017 के चुनाव में अखिलेश से दूरी के बाद उन्होंने अपने नए दल का गठन किया था।

आखिर 249 छात्रों परिणाम रूकने के लिए जिम्मेदार कौन, अब कागजी खेल क्यों ?

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की लापरवाहियों के कारण इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोदय इंटर कालेज के 249 छात्रों का परिणाम नहीं जारी हो सका है। छमाही, प्री-बोर्ड व पूर्व कक्षा की परीक्षा का प्राप्तांक यूपी बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड न करने के आरोप में प्रधानाचार्य निलंबित कर दिया गया। इसकी वजह से छात्रों और अभिभावकों की भी काफी फजीहत हो रही है और उनका एक सत्र बर्बाद होने के कगार पर है। बोर्ड के निर्देशों के बाद भी प्रधानाचार्य ने कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पूर्व में प्राप्त अंकों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया। जिसके चलते 249 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया। जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने तीन अगस्त को प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा, उन्होंने संतोषजनक आख्या प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद डीआइओएस ने 26 अगस्त को कालेज के प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्त को पत्र भेजकर घोर लापरवाही बरतने वाले प्रधानाचार्य का तत्काल वेतन रोकने हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी क्रम में 28 अगस्त को प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को

शिक्षक ने अपने छात्रा से रचा ली शादी, दो साल बाद शिक्षक पहुंचा सलाखों के पीछे, जानें पूरी घटना

Image
जनपद वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र की अधीनस्थ चौकी अजगरा अंतर्गत नियारडीह ग्राम निवासी व्यक्ति ने बीते वर्ष 2019 में अपनी नाबालिग पुत्री (छात्रा) को स्थानीय विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए चोलापुर थाने में आरोपी शिक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 366, 506, 120बी व पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कई बार नोटिस चस्पा करने के साथ ही कुर्की की भी कार्यवाही की। महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद आरोपी शिक्षक के विरुद्ध 10000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। लगभग दो वर्ष तक परिजन थाने से लेकर आला अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस नाबालिक एवं आरोपी का पता नहीं लगा सकी। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर शादी की तस्वीरें एवं वायरल मैरिज सर्टिफिकेट के अनुसार लगभग एक माह पूर्व लड़की के बालिग होने के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया। इस बाबत पुलिस और परिजनों की तलाश लगातार जारी थी। मगर इंटरनेट पर तस्‍वीरें वायरल होने के बाद मामले की जानकारी हो गई। हालांकि, इसकी पड़ताल करने के ब

चालान काटने पर पुलिस को उठानी पड़ी फजीहत, किन्नरो ने जानें क्यों किया नंगा डान्स

Image
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के स्थानीय कस्बा में पुलिस को अपनी कारगुजारी पर पछताना पड़ा और किन्नरों के हंगामे के आगे नतमस्तक होकर स्वयं का काटे गए चालान का भुगतान करने पर मामला शांत हुआ। मुगलसराय बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस द्वारा एक किन्नर के स्कूटी गाड़ी का चालान 1000 रुपये का काट दिया गया। जानकारी के बाद किन्नरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, और यातायात पुलिस को किन्नर की स्कूटी का चालान काटना महंगा पड़ गया। चालान काटते ही किन्नर भड़क गए और इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे।  प्रदर्शन करते किन्नर आपको बता दें कि मुगलसराय में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पास बने पुलिस पिकेट के सामने रविवार को किन्नरों ने जमकर नग्न हंगामा किया। पुलिस द्वारा किन्नर की एक स्कूटी का 1000 रुपये का चालान काट दिया गया था। बताया जा रहा है कि आलमपुर की रहने वाली एक किन्नर की स्कूटी वीआईपी गेट के समीप खड़ी थी, वहीं यातायात पुलिस ने उसका चालान कर दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य किन्नरों को हुई वह यातायात पुलिस पिकेट के पास पहुंचकर कपड़े उतारकर हंगामा करना शुरू कर दिया। क