Posts

Showing posts from February 15, 2022

कांग्रेस द्वारा नदीम जावेद को चुनावी मैदान में लाने से जानें क्या बनती है चुनावी गणित, जानें लाभ किस दल को

Image
जौनपुर। कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार विधान सभा का चुनाव लगने से भागते रहे और किसी दूसरे साथी को बली का बकरा बनाने की जुगत में लगे रहे नामांकन के समय अचानक क्या हुआ कि कांग्रेस नेतृत्व ने फिर नदीम जावेद को चुनाव मैदान में ला दिया है जबकि नदीम जावेद के इनकार के बाद जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज को प्रत्याशी घोषित किया था यह एक यक्ष एवं गम्भीर सवाल है। कांग्रेस ने आज मंगलवार को अचानक जौनपुर सदर सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया और जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की जगह पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधायक नदीम जावेद को फिर से मैदान में उतारा है। यहां बता  दें कि कांग्रेस 1991 से लेकर 2007 तक लगातार जनपद की सभी सीटों हार रही थी। साल 2012 में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने सदर विधानसभा सीट से नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाया था। नदीम जावेद 50,863 वोट पाकर विधायक बने थे और कांग्रेस के 21 साल से हार के सिलिसले को खत्म कर दिया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सपा से गठबंधन में सदर सीट से नदीम जावेद को फिर से मैदान में उतारा था, लेकिन वो 78

हाई बोल्टेज ड्रामा शराबी चढ़ा बिजली के खम्भे पर पुलिस घन्टो रही परेशान जानें कारण क्या था

Image
जौनपुर। जफराबाद कस्बे के नासही मोहल्ला में पुलिस चौकी के ठीक सामने 39 वर्षीय युवक शहाबुद्दीन आज मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे शराब के नशे में अपने ही घर में उत्‍पात करने लगा। घर में लगे सीमेंट के शेड को ईंट-पत्थर से मारकर तोड़ दिया। गृहस्थी के हजारों रुपये के समान को तहस-नहस कर दिया। घर के सभी सदस्य बाहर निकल कर पुलिस चौकी पर बचाने की गुहार लगाने लगे। पुलिस ने पहुंचकर उक्त युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह छत पर खड़ा होकर ईंट और पत्थर मारने लगा। पुलिस चौकी में पत्थर फेंकने लगा। कुछ देर बाद पुलिस कर्मियों ने सिर पर हेलमेट लगाकर तथा शरीर पर सुरक्षा कवच पहनकर उसके सामने आए। फिर भी उक्त युवक पुलिस पर पथराव कर रहा था। घर के लोगों तथा पुलिस वालों ने छत पर चढ़कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह छत के बगल सड़क पर सामने लगे बिजली के खंभे पर चढ़कर तार पर कूद गया। उसके बाद पुलिस के साथ-साथ आसपास के लोगों के हाथ पैर फूलने लगे। तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कराई गई। नीचे उतारने के लिए नगर पंचायत कार्यालय से कर्मचारियों को क्रेन को बुलाया गया। क्रेन लगाने के बावजूद भी उक्त युवक तार पकड़ कर लटक

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बनी चुनावी रणनीति

Image
जौनपुर। संगठन की मजबूती को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सिकरारा मंडल की बैठक कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय में हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई इस दौरान केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचाने के रणनीत बनाई गई।भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की फिर से प्रदेश में पार्टी सरकार बने इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव लोगों के घरों में जाकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब पात्र लाभार्थियों को वृद्धा, विधवा पेंशन, आवास व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जिनको मिला है उनसे संपर्क कर भाजपा का रीति नीति को बताकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करें ताकि

यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में अखिलेश की शोसल इंजिनियरिंग ने जानें कैसे किया मुकाबला कांटे का

Image
उत्तर प्रदेश में विधान सभा के चुनाव में सोमवार को दूसरे चरण की वोटिंग की गई। इन चुनावों में अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग ने इसे कांटे का मुकाबला बना दिया है। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 9 ज़िलों की 55 सीटों पर 61.80 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछली बार इन्हीं सीटों पर लगभग 65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस हिसाब से इस बार 3 प्रतिशत कम वोट डाले गए हैं। मतदान के दूसरे चरण में जिन 9 ज़िलों में वोटिंग थी, उनमें सात ज़िले ऐसे हैं, जहां 30 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम आबादी है. जबकि मुरादाबाद और रामपुर में मुस्लिम आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है. कुल मिला कर कहें तो इस चरण में मुस्लिम वोटर्स बहुत महत्वपूर्ण थे. इन 9 ज़िलों की 55 में से कुल 38 सीटें ऐसी हैं, जिन पर मुसलमानों के वोट बहुत अहम हैं. विभिन्न इलाकों में हुई वोटिंग का एक लाइन में सार ये था कि इस बार उन इलाक़ों में ज़बरदस्त वोटिंग हुई है, जहां मुस्लिम आबादी ज़्यादा है.  समीक्षको के अनुमान के मुताबिक, इस बार इन सीटों पर मुसलमान वोटर्स ने 65 से 70 प्रतिशत तक मतदान किया है. 2017 में ये आंकड़ा 50 प्रतिशत था. यानी 50 प्रतिशत मुस्लिम समुदा

जौनपुर सदर: बसपा ने सलीम खांन पर लगाया दांव तो सपा में चल रहा है मंथन

Image
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सदर विधान सभा के लिए अल्पसंख्यक समुदाय पर दांव लगाते हुए सलीम खांन को बीती देर रात जौनपुर सदर से बसपा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब इस विधान सभा में लड़ाई खासी दिल चस्प होने की प्रबल सम्भावना है।  बता दे जौनपुर सदर विधान सभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय का सबसे बड़ा वोट बैंक है। लगभग 90 हजार वोटर होगे। इसलिए इस सीट से सपा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खासे दावेदार रहे लेकिन सपा ने टिकट नहीं दिया तो मैदान खाली देख बसपा ने दांव चल दिया है। हलांकि सपा ने तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य को टिकट दिया था लेकिन नामांकन करने से रोक दिया गया है। जन चर्चा यह भी है कि सपा टिकट बदल सकती है। खबर तो यह भी है पप्पू मौर्य को टिकट देने के लिए प्रदेश स्तरीय एक नेता ने धनोपार्जन भी किया है। लेकिन मामला अब उलझ गया है।  इस तरह इस विधान सभा से अब तक भाजपा से गिरीश चन्द यादव तो कांग्रेस से फैसल हसन तबरेज और बसपा से सलीम खांन अधिकृत प्रत्याशी तो हो चुके है लेकिन सपा का मामला खटाई में पड़ गया है। यदि सपा अल्पसंख्यक समुदाय के नेता को प्रत्याशी नहीं