Posts

Showing posts from November 4, 2023

यूपी में इन पांच अपर पुलिस अधीक्षको का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

Image
डीजीपी मुख्यालय ने पांच अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। सहारनपुर में अभिसूचना में तैनात विभा सिंह को पीटीएस मेरठ भेजा गया है। वाराणसी में एएसपी अभिसूचना (क्षेत्रीय) मनोज कुमार को 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का उप सेनानायक बनाया गया है। एटीएस में तैनात शैलेंद्र सिंह राठौर को सहारनपुर में अभिसूचना (क्षेत्रीय) के पद पर भेजा गया है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात अयोध्या प्रसाद सिंह को वाराणसी में एएसपी अभिसूचना (क्षेत्रीय) बनाया गया है। वहीं 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में उप सेनानायक प्रीतिबाला गुप्ता को एटीएस में तैनात किया गया है। पीएसी मुख्यालय ने 974 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। चयन वर्ष 2023 की रिक्तियों के सापेक्ष प्रोन्नति के लिए कुल 1372 आरक्षी उपयुक्त पाए गए थे। इनमें से अक्टूबर 2023 तक की रिक्तियों के सापेक्ष 974 आरक्षियों को उनकी वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर प्रोन्नत प्रदान कर दी गयी है।

रात्रि प्रहर में आये भूकंप के झटके से सहमे लोग, निकले घरो के बाहर

Image
जौनपुर।शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे के आसपास प्रदेश की राजधानी लखनऊ और  जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतनी तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। दो तीन मिनट के भीतर यह झटके कई बार आए। लखनऊ से सटे हुए बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर आदि में भी भूकंप महससू किया गया। इतना ही नहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर, वाराणसी मऊ,आजमगढ़, मिर्जापुर, चन्दौली, प्रयागराज से भी खबर आयी है कि लोगो ने भूकंप का झटका महसूस किया है।