Posts

Showing posts from February 3, 2021

अमौसी एयर पोर्ट पर पीएम मोदीके भाई जाने क्यों बैठे धरने पर,सरकार पर खड़ा किया सवाल

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई  प्रह्लाद मोदी बुधवार को धरने पर बैठ गए हैं। प्रह्लाद मोदी ने  लखनऊ पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने की वजह से नाराज प्रह्लाद मोदी ने धरना शुरू किया। इसके साथ ही प्रह्लाद मोदी ने समर्थकों को रिहा ना किए जाने पर अनशन की भी चेतावनी दी है। प्रह्लाद मोदी ने कहा, 'हमारे स्वागत में आने वाले 100 कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मैं जब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक हमारे सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ नहीं दिया जाएगा। लखनऊ पुलिस बताए कि आखिर किसके आदेश पर उनको हिरासत में लिया गया। पीएमओ का आदेश है तो वह आदेश दिखाया जाए।' ...तब तक चलता रहेगा धरना प्रदर्शन' प्रह्लाद मोदी ने यह भी कहा, 'हमारा 4 फरवरी को सुल्तानपुर, 5 को जौनपुर और छह फरवरी को प्रतापगढ़ में कार्यक्रम था। मैं आज इसलिए  लखनऊ एयरपोर्ट  आया हूं। यहां आकर मुझे जानकारी हुई कि हमारे जो कार्यकर्ता थे, उन्ह

किन्नरों ने किया चौकी का किया घेराव तो चौकी प्रभारी भी कुर्सी छोड़ कर भागे

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में अचानक उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग डीग गेट चौकी पर पहुंचे जहां किन्नरों ने डीग चौकी का घेराव कर दिया और जोर से शोर मचाने लगे तो स्थित तनावपूर्ण हो गयी ।  किन्नरों के स्वरूप को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और किन्नरों ने रास्ते को भी जाम कर दिया । इतना ही नहीं किन्नर डीग गेट चौकी के सामने खूब हंगामा करते नाचने गाने लगे । किन्नरों के तांडव को देखकर  चौकी प्रभारी भी अपनी कुर्सी को छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गये। काफी देर तक प्रयास के बाद पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को समझाया और उनके विरोध करने की वजह को पूँछा तो जो बात सामने आयी है वह लिंग परिवर्तन की है। यहां आपको बता दें कि इमरान नामक व्यक्ति ने किन्नरों के मुखिया के उपर लिंग परिवर्तन करने का आरोप लगाया , इतना ही नहीं किन्नरों के मुखिया को वह जान से मारने की धमकी भी दिया है । शिकायत के बाद भी चौकी पर उनकी कोई  सुनवाई नहीं हुई । जिसके कारण किन्नरों में गुस्सा व्याप्त हो गया। इसी को लेकर किन्नरों ने एक साथ ए

खत्म हो सकती है गैस सिलेंडर की सब्सिडी जाने क्या है सरकार की गणित

Image
सरकार सब्सिडी के समूचे गणित को बदलने का मन बना चुकी है। बजट में इसकी साफ झलक दिखी है। सब्सिडी पर सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 5.96 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड राशि खर्च करनी पड़ी है, लेकिन यह कोरोना से उपजी स्थिति की वजह से हुआ है। अगर बजटीय प्रविधानों की बात करें, तो 2020-21 में सब्सिडी के लिए 3,27,794 करोड़ रुपये की राशि आवंटित थी, जिसे अगले वित्त वर्ष के लिए 3,35,361 करोड़ रुपये किया गया है, यानी 7567 करोड़ रुपये की वृद्धि। गौर से देखें तो स्पष्ट है कि अब जिसको जरूरत होगी, सरकार उसे ही सब्सिडी देगी। कभी राजनीतिक तौर पर बेहद संवेदनशील रहने वाली पेट्रोलियम सब्सिडी में एकमुश्त 27,920 करोड़ रुपये की कमी की गई है। इसमें एक संदेश यह भी है कि घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी पर अब ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिलेगी। वहीं खाद्य सब्सिडी में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि खाद्य सुरक्षा को लेकर सरकार कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती। सुधार तो जारी रहेंगे, लेकिन राजनीतिक संतुलन के साथ। वित्त मंत्री ने 2021-22 के दौरान पेट्रोलियम सब्सिडी की राशि को चालू वित्त वर्ष के बजटीय अनुमान 40,91

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सदस्य ने की महिला जनसुनवाई

Image
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु जनपद नामित आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या ने निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई की। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 09 शिकायती प्रकरण प्राप्त हुए। जिस पर 04 प्रकरण घरेलू हिंसा, 04 प्रकरण जमीनी विवाद एवं 01 प्रकरण धारा 376 का रहा। आयोग की सदस्य ने थानाध्यक्ष महिला थाना तारावती यादव को शिकायती प्रकरण के निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना से रिपोर्ट माॅग कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा महिला उत्पीड़न जैसे प्रकरण को गम्भीरता लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा। इसके उपरान्त जिला महिला अस्पताल में जाकर नवजत शिशु के परिजन को बेबी किट वितरित की। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एससी वर्मा, सीओ सदर राणविजय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार यादव, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, संरक्षण अधिकारी चन्दन राय आदि उपस्थित र

किसी भी दशा में पुल का निर्माण 21मार्च तक पूरा करें- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जमैथा में गोमती नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक जे0पी0 गुप्ता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को शीघ्रतापूर्ण किया जाए। पुल के निर्माण को पूर्ण करने की तिथि 21 मार्च 2021 निर्धारित है। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में पुल का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए। परियोजना निदेशक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि चोरों के द्वारा सामान की चोरी कर ली जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा चोरी रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने पुल से जोड़ने वाली सड़क पर मिट्टी फेंकने के कार्य शुरु करने के लिए अधि0अभि0 पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक अभियंता ए0के0 राय उपस्थित रहे।                                                             

राम मन्दिर निर्माण के नाम पर फर्जी रसीद के जरिए धनोपार्जन करने वाले तीन गये जेल

Image
जौनपुर। अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का मामला अब कुछ लोगों के लिये धनोपार्जन का  साधन बन गया है। जहां एक ओर भाजपा और हिन्दू संगठनों के लोग पूरे देश में 15 जनवरी से 15फरवरी तक राम मन्दिर के निर्माण के लिये समर्पण अभियान के तहत आम जनता से धन की व्यवस्था करने हेतु रसीदें काट रहे हैं। वहीं पर कुछ लोग ऐसे भी है जो इस अभियान के नाम पर अपनी तिजोरी भरने के लिए फर्जी रसीद ले कर धनोपार्जन के खेल कर रहे हैं। अभी थाना लाईन बाजार की पुलिस ने फर्जी रसीद के जरिए पैसा वसूली करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार रसीद के जरिए धन की वसूली करने वाले दो युवको की सूचना विहिप के जिला मंत्री जनमेजय तिवारी को लगी तो उन्होंने पहले इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से लिखित किया जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी लाईन बाजार को कार्यवाही के लिए आदेश दिया। तत्पश्चात जाल साजो को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जरिये फोन चन्दा देने के लिए टीडी पीजी कालेज के पास बुलाया वहां पर दोनों को पकड़ा और थाना लाईन बाजार की अधीनस्थ चौकी टीडी कालेज

उर्जा मंत्री के बयान से पावर कार्पोरेशनमें मचा हड़कंप, उपभोक्ता हित सर्वोपरि

Image
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता सेवाओं से समझौता करने वाले और उपभोक्ताओं से छल करने वाले उनके रडार पर हैं। कोई कितना भी बड़ा हो बचेगा नहीं, सबकी जवाबदेही तय होगी। उन्होने कहा कि पावर कारपोरेशन में उपभोक्ता ही सबकुछ है, इस बात का ध्यान सबको होना चाहिए। उनके हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा।  ऊर्जा मंत्री की नाराजगी देखकर बिजली विभाग के अफसरों में खलबली मची है।  ऊर्जा मंत्री उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित विद्युत व्यवस्था में सुधार के उपाय विषयक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा यह सरकार उपभोक्ता हितैषी सरकार है, उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें यही हमारी मंशा है। यही सबकी होनी चाहिए। सरकार का रोजाना के कामकाज पर कोई हस्तक्षेप नहीं है, मतलब है तो केवल उपभोक्ता को बेहतर सेवा से। इस बात को सबको गंभीरता से लेना होगा।     उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ता देवो भव: की नीति पर चल रही है। विभाग भी ऐसे ही चलेगा, कारपोरेशन को भी इसी नीति के हिसाब से चलना होगा। अभियंताओं के पास सघन निगरानी का दायित्व है, तो उसे ठीक से निभाएं। अभियंता उ

शौचालय में घुस कर किशोरी के साथ जबरन किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज आरोपी फरार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित एक गांव में युवक ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसके बाथरूम में घुस कर बलात्कार कर दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है । सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की खोज कर रही है। समाचार प्रेषण तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहा है । मिली जानकारी के अनुसार किशोरी अपने घर लगभग 30 मीटर की दूरी पर बने शौचालय में सुबह के समय शौच करने गयी थी। शौचालय के बगल में एक स्नान गृह भी बना था। किशोर के प्रति बुरी नजर रखने वाला युवक जब किशोरी शौचालय गयी तो युवक बगल स्थित बाथरूम में घुस कर छिप गया। किशोरी शौच क्रिया से निवृत्त होकर बगल के स्नानागार में घुसी तो युवक ने उसे दबोच लिया और उसका मुंह दबा कर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार भी हो गया । किशोरी घर पहुंचाने पर पूरी घटना परिवार के लोगों को बताया। परिजन पहले तो युवक के घर शिकायत किये जब युवक के घर वाले विवाद करने लगे तो थाने पर पहुंच गये और  घटना की तहरीर थाना पर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और बलात्कारी युवक को पकड़ने के लिए पुल

चौरी चौरा शताब्दी समारोह किसके लिए आन्दोलनकारियों अथवा अंग्रेजी पुलिस वालों का ?

Image
प्रदेश सरकार 4 फरवरी से स्वतंत्रता संग्राम की दशा-दिशा बदलने वाले चौरीचौरा कांड का शताब्दी वर्ष धूमधाम से मना रही है। 4 फरवरी को चौरी चौरा कार्यक्रम स्थल पर जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कार्यक्रम होंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल भाषण भी होगा। लेकिन यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को तो लोग नमन करने को आ रहे है लेकिन  क्रांतिकारियों सहित यहाँ पर अंग्रेजी हुकूमत के पुलिस वालों का भी अलग-अलग शहीद स्थल हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर सरकार किसका शताब्दी समारोह मनाने जा रही है पूरा मामला क्या है यह एक बहुत बड़ा सवाल है।  ऐतिहासिक जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर जहां पुलिस फायरिंग और फांसी के तख्ते पर चढ़े क्रान्तिकारियों की याद में शहीद स्थल बना है तो वहीं थानापरिसर में भी गुस्साई भीड़ द्वारा थाने में आग लगाए जाने से मारे गए 23 पुलिस वालों की याद में शहीद स्मारक भी बना है। घटना के 100 साल बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का कत्लेआम करने वालों की यादें संजोने के लिए बने स्मारक को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

होटल पर पुलिस का छापा पकड़े गये नौ जोड़े, लड़कियां पढ़ाई के लिए घर से निकली थी

Image
प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में अब होटल ऐयासी का अड्डा बनते नजर आने लगे हैं। होटल मालिक अपने धनोपार्जन के लिए वेश्यावृत्ति के धन्धे को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला जनपद आगरा का है यहाँ थाना जगदीशपुरा पुलिस ने विगत  दिवस दोपहर को बिचपुरी मार्ग स्थित होटल एआर पैलेस में छापा मारा। यहां कमरों में नौ प्रेमी जोड़े मिले। युवक और युवतियां कॉलेज में पढ़ने वाले थे। पुलिस के अनुसार, युवतियां कोचिंग और कॉलेज जाने के बहाने से आई थीं। होटल का मालिक और संचालक नहीं मिले। पुलिस ने संचालक के पिता और तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह के अनुसार, सूचना मिली थी कि होटल एआर पैलेस में युवक और युवतियों को घंटे के हिसाब से कमरा दिया जाता है। देहव्यापार भी कराया जा रहा है। होटल के कमरों से नौ युवक और नौ ही युवतियां पकड़ी गईं। चार कर्मचारी भी पकड़े गए हैं। पुलिस की कार्रवाई से होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। युवक और युवतियों को थाने तक बस में भेजा गया।  एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि युवक-युवतियां बालिग हैं। उनको परिजनों के सुपुर्द कि