कांवरियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद ....नियम विरुद्ध मीले दो वाहन सीज, एक का चालानडायवर्जन पॉइंट व भीड़भाड़ वाले स्थान पर चेकिंग से हड़कम्प
जौनपुर --श्रावण मास के इस पवित्र महीने में कांवर लेकर जा रहे कांवरियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र की विशेष टीम ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले डायवर्जन पॉइंट व भीड़भाड़ वाले स्थान पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नशे की हालत में वाहन चलाते हुए मिले दो बाइक सवारों की गाड़ी को सीज कर दिया गया। जबकि रांग साइड में वाहन चलाते पकड़े जाने पर एक का चालान किया गया। इस दौरान उपस्थित नागरिकों को उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद ही ईमानदारी से करने का निर्देश दिया। जिससे श्रावण मास में कांवण यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। शहरी सीमा में सटे नेशनल हाईवे पर रांग साइड में चलने वाले लोगों व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों का चेकिंग किया गया। जिसमें दो वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया। जबकि एक अन्य बाइक सवार को रांग साइड में चलते हुए पाए जाने पर चालान की कार्यवाही की गई । प्रभारी...