Posts

Showing posts from May 1, 2020

क्वारंटाइन से मुक्त होने वालो कच्चा खाद्यान देने के लिए टेंडर आमंत्रित - एडीएम

Image
    जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 की महामारी से निपटने के दृष्टिगत जनपद में बेघर व्यक्ति, प्रवासी श्रमिक, लॉक डाउन के कारण फंसे हुए व्यक्ति व राहत कैंप एवं अन्य स्थलों पर शरण लिए हुए व्यक्तियों को खाद्यान  उपलब्ध कराए जाने हेतु कच्ची खाद्य सामग्री की वितरण करने के लिए सामग्रियों का तत्कालिक तौर पर उपलब्ध कराए जाने हेतु निविदा आमंत्रित की जा रही है। प्रदेश के जनपदों में अस्थाई आश्रय स्थल में क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के पश्चात उन्हें मुक्त करते समय राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी गाइड लाइंस के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को उनके साथ में 15 दिन का राशन यथा 10 किलो आटा, 10 किलोग्राम चावल, 05 किलोग्राम आलू, 02 किलो ग्राम भूना चना, 02 किलो अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 200 ग्राम हल्दी का पाउडर, 200 ग्राम धनिया पाउडर, 200 ग्राम मिर्च पाउडर, सरसों तेल किए गए व्यक्तियों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद उन्हें कच्चे खाद्य सामग्री 15 दिन का किट उपलब्ध कराई जानी है एवं कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में बेघर व्यक्ति, प्रवासी श्

शीघ्र हो दवा व्यवसायियों के संक्रमण जांच

Image
सीसीडब्ल्यूए द्वारा जारी  एडवाइजरी के नियमों पर चलने की अपील जौनपुर। जनपद के अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने वाराणसी एवं अन्य हॉटस्पॉट  दवा मंडियों  से दवा लेकर लौटे दवा व्यवसायियों और उनके कर्मचारियों की तुरंत जांच की मांग जिला प्रशासन से की है। संगठन के सचिव राजेंद्र निगम ने जिला कोरोना महामारी नोडल अधिकारी डॉ आर के सिंह से अनुरोध किया कि वह इस जांच को तुरंत कराएं ।साथ ही साथ उन्होंने यह भी मांग की की जनपद के उन दवा व्यवसाई की जो लगातार सेवाएं दे रहे हैं,  नियमित सुरक्षात्मक जांच की जानी चाहिये। गौरतलब है कि दवा व्यवसाई  का मरीजों एवं उन्के परिजनों      के लगातार संपर्क में रहने के कारण संक्रमित होने का खतरा लगातार बना रहता है। साथ ही संगठन ने एक 10 सूत्री एडवाइजरी जारी कर जनपद के  समस्त दवा व्यवसायियों से उस पर अमल की अपील की है। सीसीडब्ल्यूए द्वारा जारी एडवाइजरी में बिना आरोग्य सेतु संरक्षीत ग्राहक अथवा उसके कर्मचारी को सामान न देने, बिना लाइसेंस और बिना पर्चे के दवा ना देने, कोरोना कोविड 19  की रोकथाम के लिए नियमित सामान्य जांच कराने

कमिश्नर के अश्वसन पर प्रधान संगठन ने मनरेगा का काम कराने का लिया निर्णय

Image
कमिश्नर के प्रयास से अब शुरू होगा मनरेगा का काम, गरीब व मजबूरो को मिलेगा काम   जौनपुर। जनपद में जिला प्रशासन से नाराज मनरेगा के कार्य के बहिष्कार पर अड़ा  राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने कमिश्नर वाराणसी से वार्ता के पश्चात उनके आश्वासन पर संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने अब मनरेगा का काम शुरू कराने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत  अपने ग्राम प्रधान साथियों से जिलाध्यक्ष ने लिखित रूप से पत्र भेज कर अपील किया है।  यहाँ बतादे कि विगत कुछ समय से जनपद में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानो पर बेबुनियादी शिकायतों के आधार पर दर्ज कराये जा रहे मुकदमों को लेकर  जिलाधिकारी एवं ग्राम प्रधान संगठन के बीच तना तनी हो गयी थी। संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने ऐलान कर दिया कि जब तक दिनेशकुमार सिंह जनपद में जिलाधिकारी पद पर आसीन रहेंगे प्रधान मनरेगा का काम नहीं करायेगा। इस सन्दर्भ में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव जानकारी दी है कि  यह चर्चा शासन तक पहुंची इसके बाद कमिश्नर वाराणसी ने हस्तक्षेप किया और  जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव  से वार्ता करते हुए आश्वस्त कि

योगाभ्यास के जरिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में जुटा प्रशासन

Image
       जौनपुर। शासन ने अब कोरंटाइन लोगों को योग कराने का निर्णय लिया है जिसके जनपद में जिला प्रशासन के अधिकारी कोरेन्टाइन सेन्टरो  पर रोके गये लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मानसिक अवसाद जैसी स्थितियों से बाहर निकलने के लिए योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज सुबह मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में कोरेन्टाइन किये गये  लोगों को पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा विविध प्रकार के आसनों के साथ ध्यान और प्राणायामों का योगाभ्यास कराया गया। श्री हरीमूर्ति ने बताया है कि कम से कम समय में अधिकतम ऊर्जा स्तर को ऊँचा उठाने के लिए व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के हेतु  प्राणायामों का अभ्यास अति आवश्यक होता है जिसमें कम से कम दस मिनट तक भस्स्त्रिका प्राणायाम के साथ आधा घंटा तक कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायामों का नियमित अभ्यास बेहद लाभकारी होता है। पूरे शरीर के साथ ही साथ मस्तिष्क में अधिकतम प्राणवायु और रक्त के प्रवाह को सुगमतापूर्वक बनाये रखने के लिए सूर्य नमस्कार, योगिक-जागिंग, ताड़ासन, वीरभद्र आसन, त्रिकोणासन, भुजंगासनों सहित भ्रामरी

शाहगंज के शिक्षकों गरीबों की मदत हेतु दिया 270 कुन्तल खाद्यान

Image
 जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते लाक डाऊन अवधि में कोई भूखा न रहे का संकल्प लेते हुए गरीब मजदूर एवं  उनके परिजनों के सहायतार्थ 270 कुन्तल खाद्य सामग्री विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र के शिक्षक एवं  शिक्षा मित्रो  तथा अनुदेशको द्वारा खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में  किये गये खाद्य सामग्री  जिलाधिकारी  को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में दिया गया ताकि उसका वितरण गरीबों में किया जा सके । खाद्यान सामग्री सौंपते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि मैं विकास खण्ड शाहगंज के शिक्षकों का सदैव आभारी रहूंगा जिनके सार्थक प्रयास से आज इतनी अधिक खाद्य सामग्री कोविड19 के पीड़ितों के सहायतार्थ प्रदान किया गया।  खाद्य सामग्री प्राप्त करने के पश्चात जिलाधिकारी  ने शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में इतना अधिक खाद्य सामग्री किसी ने नहीं उपलब्ध कराया है। उन्होने कहा कि जनपद सदैव बेसिक शिक्षकों का आभारी रहेगा जिन्होंने अपने एक दिन का वेतन, डी ए देने के बावजूद भी राशन आदि उपलब्ध कर

प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए चल सकती है ट्रेनें

Image
नई दिल्ली।    गृह मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों को लेकर बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के बाद प्रवासी मजदूर अपने अपने राज्यों में जा सकते हैं। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने मांग की है कि मजदूरों की संख्या और अलग अलग राज्यों में फंसे होने की वजह से बसों का संचालन कर पाना मुश्किल है, लिहाजा केंद्र सरकार ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे। मिली जानकारी के मुताबिक राज्यों की ट्रेन चलाने की मांग पर केंद्र सरकार गंभीर है। जानकारी के मुताबिक विचार इस बात पर हो रहा है कि विशेष ट्रेनों का संचालन किस तरह से किया जाए। इसके लिए एक सुझाव दिया गया है ट्रेनें एंड टू एंड चलाई जाएं। इस मतलब है कि बीच के स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव न हो। आप इसे ऐसे समझिए जैसे कोई ट्रेन से दिल्ली से पटना जा रही है तो वो बीच के स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। यह भी जानकारी मिल रही है कि ट्रेनों के चलाए जाने पर रेलवे का कहना है कि उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है। इन राज्यों ने की अपील उप्र के सीएम योगी आदित्य नाथ एवं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने नई गाइडलाइन के बाद कहा कि यह स्वागतयोग्य कदम है, लेकिन अलग अलग