Posts

Showing posts from January 27, 2021

मामूली विवाद को लेकर भाजपा नेता को मारी गोली,मुकदमा दर्ज अभियुक्त फरार

Image
जौनपुर। सरकार से लेकर जनपद के अधिकारी तक लगातार कानून का राज होने का दावा कर रहे हैं लेकिन छोटे मोटे विवादों को लेकर चल रही गोलियां इस बात को प्रमाणित कर रही है कि कानून का डर अपराध करने वालों के जेहन से कोसों दूर नजर आ रहा है। जी हां इसका ताजा और जीता जागता उदाहरण थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कोठिलापुर की है जहां पर मामूली विवाद के चलते एक युवक ने भाजपा के एक नेता को गोली मार दिया और फरार हो गया है। अब पुलिस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को खोज रही है लेकिन वह पुलिस पकड़ से दूर है। मिली जानकारी के अनुसार कोठिलापुर गांव में बीती रात को रतन कुमार पाण्डेय नामक व्यक्ति अपने पत्नी को मार पीट रहा था। भाजपा नेता अनिल पाण्डेय ने बचाने का प्रयास किया। आक्रोशित पति ने भाजपा नेता को ही गोली मार दिया। गोली नेता के पैर में लगी। ट्रामा सेंटर में भाजपा नेता का उपचार चल रहा है। घटना को लेकर गांव में तनाव भी व्याप्त है।    उक्त गांव निवासी लोगो ने बताया कि गांव का रतन कुमार पांडेय पुत्र रमेश कुमार पांडेय दो शादी किया है। वह मंगलवार की रात को किसी बात को लेकर अपनी दूसरी पत्न

किसानों को पटाने की जाने क्या है यूपी सरकार की सरकारी पहल

Image
 किसानों के आन्दोलन को देखते हुए अब उन्हें पटाने के लिये सरकारी स्तर पर खेल शुरू कर दिया गया है। इस खेल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपना कदम बढ़ाते हुए किसानों से धान की पराली और गन्ने की पत्तियां खरीदने का निर्णय लिया है । उसका रेट तय करते हुए यूपी सरकार ने आदेश जारी किया है कि 1500 रुपए से 2000 रुपए प्रति टन के हिसाब पराली और गन्ने की पत्तियों को खरीदेगी। किसानों का पराली जलाना यूपी सरकार के लिए एक बड़ा सिरदर्द है। इस समस्या के समाधान के लिए यूपी की योगी सरकार ने पराली व गन्ने की पत्तियां खरीदने की योजना बनाई है। इसे दो फायदे होंगे एक तो पराली नहीं जलेगी तो प्रदूषण से बचाव होगा और दूसरे किसान की आमदनी दोगुनी करने की सरकार की योजना में मददगार होगी। किसानों से फसल का यह कचरा खरीद कर बायोकोल प्रोडक्शन यूनिट में भेजेगी। बहराइच में बायोकोल उत्पादन इकाई:- बहराइच जिले के रिसिया इलाके में कृषि अपशिष्टों से बायोकोल उत्पादन इकाई की स्थापना की गई है। प्रदेश का यह पहला कृषि अवशेष से बायोकोल उत्पादन का संयंत्र है, जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है। जल्द ही यह काम करना शुरू कर देगी। इसलिए

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कुलपति तलाशने के लिए कमेटी गठित, जाने नाम क्या है

Image
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए अब नए कुलपति की तलाश शुरू हो गयी है। वर्तमान कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर के सेवानिवृत्ति होने से पहले विश्वविद्यालय के नए कुलपति की घोषणा हो सकता है. नए कुलपति के लिए गठित सर्च कमेटी ने पहले चरण के स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी कर लिया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर का मार्च में कार्यकाल पूरा हो जाएगा. जानकारों की मानें तो बीएचयू कुलपति पद के लिए देश भर से लगभग 600 से अधिक आवेदन आए थे. जिसमें से लगभग 250 बायोडाटा का चयन किया गया. इनमें से 30 या 35 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. इन लोगों में से जिसका चयन होगा उसमें से 5 नाम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. कमेटी में ये लोग हैं शामिल सर्च कमिटी के चेयरमैन गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और पूर्व आईएएस अफसर डॉ. हसमुख अंढीया है. नागपुर आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर भीमा आर्य मैत्री उसके साथ हैदराबाद के कुलपति प्रोफेसर ई सुरेश कुमार हैं.

फिर एक पुजारी की हत्या से मचा हड़कंप, साधू संत दहशत के साये में

Image
   देश में साधू संतो पुजारियों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से पुजारी की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है। जहां पर मेहरओ के मंदिर में पुजारी का हाथ पैर बंधा हुआ शव बरामद हुआ है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना जयपुर के सोडाला थाना इलाके स्थित राकड़ी की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राकड़ी क्षेत्र में मेहराओं का बेहद प्राचीन मंदिर है। मंदिर में रहने वाले गिर्राज मेहरा बीते करीब 15 सालों से मंदिर की देखभाल कर रहे थे। देर रात किसी शख्स ने पुजारी के हाथ-पैर और मुंह बांधकर बुरी तरह मारपीट कर हत्या कर दी। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की सुबह जब मंदिर के कपाट नहीं खुले तो स्थानीय लोगों ने उनके बेटे को बुलाया, जिसके बाद इस घटना के बारे में पता चला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने बताया कि मंदिर में संघर्ष के भी निशान हैं। इसके साथ ही कुछ कमरों के ताले तोड़ने की भी

सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजे 11 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये

Image
    जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 3.42 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में तकरीबन 2409 करोड़ की पहली,दूसरी और तीसरी किस्त भेजी गयी। गोरखपुर एनेक्सी सभागर में अपराह्न 4 बजे से सीएम योगी ने प्रदेश के 75 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस योजना के तहत जनपद जौनपुर के 1719 लाभार्थियों को कुल 11 करोड़ 64लाख 50हजार रूपये उनके खातों में सीधे भेजे गये है। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1048 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में रुपए 5 करोड़ 24 लाख की धनराशि, 305 लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किस्त 4 करोड़ 57 लाख 50 हजार तथा 366 लाभार्थियों के खाते में तृतीय किस्त के रूप में रू. 01 करोड़ 83 लाख की धनराशि प्रेषित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले प्रदेश में सभी के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। जनता के आपार समर्थन के कारण ही प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब जनता के लिए राहत एवं सहायता

नमामि गंगे योजना के तहत गोमती तट का होगा सुन्दरी करण - गिरीश चन्द यादव

Image
  जौनपुर । लम्बे समय से गोमती नदी के तट सुन्दरी करण और उसके विकास की जनपद की आवाम को थी जो अब आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव के प्रयासों से मूर्त रूप लेने की स्थिति में नजर आ रही है। आज राज्यमंत्री श्री यादव ने अपने साथ भारत सरकार में नमामि गंगे की अधिकारी प्रतिमा मारिवाल , व रिवर फ्रंट स्पेसलिस्ट पी के पाण्डे , ई आई एल के इंजीनियर तनवीर के व सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर एम एन यादव , इंजीनियर आकाश व मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार , अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा के साथ सदभावना पुल से हनुमान घाट होते बजरंग घाट तक स्थलीय निरक्षण किया।  राज्यमन्त्री जी ने कहा की पर्यटन व पर्यावरण की दृष्टि यह बहुत बड़ा काम है नगर वाशियो को इसका लाभ मिलेगा । सदभावना पुल से हनुमान घाट होते हुए  बजरंग घाट का निर्माण के साथ ग्रीनरी  गार्डेनिंग ,पथ मार्ग से लाइटिंग की व्यवस्था इस प्रोजेक्ट में है साथ ही सड़क कभी निर्माण होगा । जब मैं नगर से विधायक चुना गया तब से इस प्रोजेक्ट के लिये प्रयास कर रहा था । इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार स्वीकृति मिल गयी गयी उशी क्रम आज स्थलीय निरक्षण किया गया है। श्

मुठभेड़ के साथ शातिर बदमाश किया गया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना चंदवक की पुलिस ने  हिस्ट्रीशीटर आर्दश सिंह को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार  किया है। आर्दश के खिलाफ चंदवक थाने में आधा दर्जन जघन्य अपराधिक मुकदमें दर्ज है और  वाराणसी के फूलपुर थाने में हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस के अनुसार वह मंगलवार की रात किसी की हत्या करने के लिए जा रहा था।  एसपी सिटी संजय कुमार मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा गुलरा खड़ंजा मोड़ स्थित वहद ग्राम इब्राहिमपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में हत्या की नीयत से जा रहे बदमाश  आदर्श सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर बरामद हुआ। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त आदर्श सिंह उपरोक्त थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के मु0अ0सं0 01/21 धारा 307/34/419/420/467/468/471 IPC में व

राज्यमंत्री ने छात्रों को 132 लाख रुपये का छात्रवृति प्रमाण पत्र किया वितरित

Image
जौनपुर । गणतंत्र दिवस एवं उ0प्र0 स्थापना दिवस के समापन के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। वितरण समारोह  राज्यमंत्री शहरी आवास एवं नियोजन, उ0प्र0 सरकार गिरीश चन्द्र यादव जी की अध्यक्षता में छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सामान्य वर्ग हेतु 775 छात्र/छात्राओं हेतु धनराशि रू0 24.50 लाख, अनुसूचित जाति में 1238 छात्र/छात्राओ हेतु धनराशि रू0 37.73 लाख, पिछड़ा वर्ग में 1731 छात्र/छात्राओं हेतु धनराशि रू0 51.93 लाख कुल छात्र छात्राओ 4336 तथा कुल धनराशि रू0 132.64 लाख का वितरण 26 जनवरी 2021 को छात्र/छात्राओं के खातो में हस्तानान्तरित किया गया तथा अवशेष छात्र/छात्राओं के खातो में धनराशि हस्तानान्तरण की कार्यवाही शासन द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विरेन्द्र सिंह, उप निदेशक आत्मा डा0 रमेश चन्द्र य

पशुपालन विभाग जौनपुर

Image
           मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  ने बताया है कि जनपद में पशु पालन विभाग की चल रही योजनाओंमें जिले की प्रगति अग्रणी रही है। 1- राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत जनपद के सभी विकास खण्डों में चयनित 500 गांवो में मुक्त कृ0गा0 कार्यक्रम चलया जा रहा है। टैगिंग के बाद टीका करण किया जाता है। 2- जनपद में प्रत्येक पशु पालक के घर पहुंच कर पशुओं बंध्या करण किया जाता है। 3- एफ एम डी सी पी का टीका करण टैगिंग करने के बाद किया जाता है।  4- बहु उद्देशीय कैम्प लगा कर प्रत्येक पशु पालक का निशुल्क दवा पास वितरित किया जाता है। 5- जनपद में स्थाई अस्थायी गो आश्रय स्थलो पर संक्रमित पशुओं की देख भाल किया गया जल्द ठीक हो जायेगे। 6- जनपद में चल रहे वर्ड फ्लू कार्यक्रम हेतु जनपद के पशु चिकित्सा अधिकारी प्रचार अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है। जो नियमित कन्ट्रोल रूम में वर्ड फ्लू से सम्बंधित सूचना एकत्रित करके सायं 4 बजे तक शासन को प्रेषित करते हैं। जनपद में कुक्कुट फार्मों की नियमित निगरानी की जा रही है। 7- जनपद में गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करने हेतु शासन द्वारा अधिकारी नामित किया गया ह

एक फरवरी से जाने क्या होगा बदलाव जो आम आदमी के दैनिक जीवन को करेगा प्रभावित

Image
आगामी 1 फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भी पेश करने वाली हैं। इस बीच उसी दिन देश में कई बदलाव होने वाले है, जिसका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में पड़ेगा। ये बदलाव आपके फाइनेंशियल लाइफ से जुड़े हुए हैं। इसमें घरेलू गैस सिलेंडर के दामों के साथ एटीएम से पैसा निकालने जैसे नियम में बदलाव हो जाएंगे। दरअसल, 1 फरवरी से LPG गैस सिलेंडर के दाम बदल जाएंगे।  इसके पहले पिछले महीने दिसंबर में भी दो बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं। वहीं इस साल जनवरी में अब तक कंपनियों ने सिलेंडर के दाम नही बढ़ाए थे। लेकिन फरवरी की शुरुआत के साथ गैस रेट बदलने की संभावना है। देखना ये है कि दाम बढ़ता है या राहत मिलेगी। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहको के लिए जरुरी खबर है। एक फरवरी से खाताधारक अपने एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकेंगे। ATM से पैसा निकालने के नियमों में बदलाव होने वाला है। ATM Fraud को रोकने के लिए PNB ने ये कदम उठाया है। इसके तहत अगर आपका खाता पीएनबी में