मामूली विवाद को लेकर भाजपा नेता को मारी गोली,मुकदमा दर्ज अभियुक्त फरार

जौनपुर। सरकार से लेकर जनपद के अधिकारी तक लगातार कानून का राज होने का दावा कर रहे हैं लेकिन छोटे मोटे विवादों को लेकर चल रही गोलियां इस बात को प्रमाणित कर रही है कि कानून का डर अपराध करने वालों के जेहन से कोसों दूर नजर आ रहा है। जी हां इसका ताजा और जीता जागता उदाहरण थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कोठिलापुर की है जहां पर मामूली विवाद के चलते एक युवक ने भाजपा के एक नेता को गोली मार दिया और फरार हो गया है। अब पुलिस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को खोज रही है लेकिन वह पुलिस पकड़ से दूर है। मिली जानकारी के अनुसार कोठिलापुर गांव में बीती रात को रतन कुमार पाण्डेय नामक व्यक्ति अपने पत्नी को मार पीट रहा था। भाजपा नेता अनिल पाण्डेय ने बचाने का प्रयास किया। आक्रोशित पति ने भाजपा नेता को ही गोली मार दिया। गोली नेता के पैर में लगी। ट्रामा सेंटर में भाजपा नेता का उपचार चल रहा है। घटना को लेकर गांव में तनाव भी व्याप्त है। उक्त गांव निवासी लोगो ने बताया कि गांव का रतन कुमार पांडेय पुत्र रमेश कुमार पांडेय दो शादी किया है। वह मंगलवार की रात को किसी बात को लेकर अ...