राज्यमंत्री ने छात्रों को 132 लाख रुपये का छात्रवृति प्रमाण पत्र किया वितरित



जौनपुर । गणतंत्र दिवस एवं उ0प्र0 स्थापना दिवस के समापन के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। वितरण समारोह  राज्यमंत्री शहरी आवास एवं नियोजन, उ0प्र0 सरकार गिरीश चन्द्र यादव जी की अध्यक्षता में छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सामान्य वर्ग हेतु 775 छात्र/छात्राओं हेतु धनराशि रू0 24.50 लाख, अनुसूचित जाति में 1238 छात्र/छात्राओ हेतु धनराशि रू0 37.73 लाख, पिछड़ा वर्ग में 1731 छात्र/छात्राओं हेतु धनराशि रू0 51.93 लाख कुल छात्र छात्राओ 4336 तथा कुल धनराशि रू0 132.64 लाख का वितरण 26 जनवरी 2021 को छात्र/छात्राओं के खातो में हस्तानान्तरित किया गया तथा अवशेष छात्र/छात्राओं के खातो में धनराशि हस्तानान्तरण की कार्यवाही शासन द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विरेन्द्र सिंह, उप निदेशक आत्मा डा0 रमेश चन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि के साथ-साथ सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी एवं विद्यालयों से आये छात्र/छात्रा, अध्यापकगण तथा अन्य विभागों के लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार