नमामि गंगे योजना के तहत गोमती तट का होगा सुन्दरी करण - गिरीश चन्द यादव

 





जौनपुर । लम्बे समय से गोमती नदी के तट सुन्दरी करण और उसके विकास की जनपद की आवाम को थी जो अब आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव के प्रयासों से मूर्त रूप लेने की स्थिति में नजर आ रही है। आज राज्यमंत्री श्री यादव ने अपने साथ भारत सरकार में नमामि गंगे की अधिकारी प्रतिमा मारिवाल , व रिवर फ्रंट स्पेसलिस्ट पी के पाण्डे , ई आई एल के इंजीनियर तनवीर के व सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर एम एन यादव , इंजीनियर आकाश व मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार , अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा के साथ सदभावना पुल से हनुमान घाट होते बजरंग घाट तक स्थलीय निरक्षण किया। 


राज्यमन्त्री जी ने कहा की पर्यटन व पर्यावरण की दृष्टि यह बहुत बड़ा काम है नगर वाशियो को इसका लाभ मिलेगा । सदभावना पुल से हनुमान घाट होते हुए  बजरंग घाट का निर्माण के साथ ग्रीनरी  गार्डेनिंग ,पथ मार्ग से लाइटिंग की व्यवस्था इस प्रोजेक्ट में है साथ ही सड़क कभी निर्माण होगा । जब मैं नगर से विधायक चुना गया तब से इस प्रोजेक्ट के लिये प्रयास कर रहा था । इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार स्वीकृति मिल गयी गयी उशी क्रम आज स्थलीय निरक्षण किया गया है। श्री यादव ने यह भी दावा किया जल्द ही यह परियोजना पूरी हो जायेगीइसके बाबत अधिकारियोंसे बात हो गयी है। 

निरक्षण के दौरान भाजपा नेता स्याम मोहन अग्रवाल , राज्यमन्त्री मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव , नंदलाल यादव व डॉ ब्रह्मेश शुक्ला आदि रहे ।


             

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले