Posts

Showing posts from November 3, 2024

बारी नाथ मठ में हुई भगवान चित्रगुप्त की पूजा, फिर बाजे गाजे के साथ निकाला गया जलूस

Image
जौनपुर। भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर आज भगवान चित्रगुप्त मन्दिर बारी नाथ मठ में विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया जिसमें भगवान चित्रगुप्त के भक्तों ने चित्रगुप्त पूजन महासमिति,कायस्थ महासभा, राष्ट्रीय संगत पंगत, युवा चित्रांश परिवार, एकता मंच, कायस्थ समाज , चित्रगुप्त सभा,के पी ट्रस्ट साहित आदि संगठनों के लोगो ने पूजन दिव्य आरती छप्पन भोग लगाया गया  उसके बाद विशाल शोभायात्रा बारी नाथ मठ से निकला जिसमें भगवान चित्रगुप्त प्रतिमा रथ पर सुसज्जित लगी हुई थी और अनेक महापुरुषों की झांकियां, बैंड बाजा, डीजे साउंड पर भजन बज रहा था सैकड़ों महिलाये बच्चे पुरुष भगवान चित्रगुप्त के रथ के आगे झूमते नाचते चल रहे थे दोपहिया वाहन वाले भी भगवान चित्रगुप्त के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे भगवान चित्रगुप्त  सुसज्जित रथ पर जगह जगह नगरवासियों ने विभिन्न सामाजिक संगठनो ने पूजन अर्चन कर आरती उतारी एवं शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा किया। पूरे नगर में विभिन्न जगहों पर कोतवाली चौराहे पर गहना कोठी परिवार के विनीत सेठ, चहारसू चौराहे पर व्यापार मण्डल के लोगो ने जायसवाल समाज स...

अनुराग हत्याकांड में लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर हो कड़ी कानूनी कार्रवाई - अमित यादव

Image
जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड को लेकर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने कहा है कि जमीन विवाद में 40 साल तक मुकदमा लटकाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई हो और पुलिस विभाग के लापरवाह जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय  महासचिव अमित यादव कबीरूद्दीनपुर गाँव पहुंच कर मृतक खिलाड़ी अनुराग यादव के परिवार से मिले और ढांढस बधाया इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए, उन्होंने कहा कि यह घटना नहीं होती अगर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी निभाते, अब उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही थाना गौराबादशाहपुर के जिम्मेदार पुलिसकर्मी की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। सभी के खिलाफ निलंबन जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया का मुआवजा और दोनो बेटियों को सरकारी नौकरी सरकार दे। पकड़े गए आरोपियों के पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम सरकार को करनी चाहिए। पीड़ित परिवार को उन्होंने सान्त्वन...

जानिए छुट्टा जनवर ने ले ली दो लोगो की जान, जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Image
विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड़ के पास रविवार की शाम को अचानक सामने से छुट्टा जनवर सांड़ को आ जाने से टकराकर ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर लाई। जहां डाक्टर ने महिला सफाई कर्मी व चालक को मृत घोषित कर दिया। विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी शीला मौर्या (45) लालापुर गांव में सफाई कर्मी है। वह शाम को अपने पति बाबू नंदन  (48) के साथ मिर्जापुर किसी अस्पताल में मरीज देखने आई थी। वह गांव के ही ऑटो से के घर लौट रही थी। ऑटो विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड़ के पास पहुंचा था कि अचानक सामने एक सांड़ आ गया। जिससे टकराकर ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिये ट्रामा सेंटर मिर्जापुर भेजवाया। जहां डॉक्टर ने सफाई कर्मी शीला मौर्या व ऑटो चालक दिनेश सोनकर (30) को मृत घोषित कर दिया। बाबू नंदन को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पर परिजनों  में कोहराम मच गया। का...

कच्छा बनियान गिरोह के लुटेरे परिवार वालो को मार पीट कर किए लूटपाट ,एफआईआर दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी

Image
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में बीती रात घर के पिछले हिस्से में चैनल गेट का ताला काटकर कच्छा-बनियान गिरोह घर के अंदर दाखिल हुए। घर के सदस्यों को मार-पीट कर पहले घायल किया। इसके बाद घर में जमकर लूटपाट की। नकदी समेत आभूषणों उठा ले गए। यही नहीं, मासूम दो बच्चों को घर के अंदर बंधक बनाकर रखें रहे। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार, सिधारी के शाहगढ़ गांव निवासी प्रभावित (65) पत्नी स्व. खुरचून गोंड, सुधा देवी (32) पत्नी उमेश गोंड, इंद्रेश (25) पुत्र महेश व दो मासूम बच्चों के साथ घर पर रहते हैं। जबकि बेटा उमेश विदेश में रहता है। घर पर कोई पुरुष न होने के कारण नाती इंद्रेश यहां रहकर पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की देखभाल करता है।  बीती रात कच्छा बनियान गिरोह के लोग घर के पिछले हिस्से में चैनल का ताला काटकर घर में दाखिल हुए। आहट पाकर जगे लोगों ने जब इनका विरोध किया तो सरिया और डंडे से मारकर तीनों सदस्यों को घायल कर दिए। मासूम सृष्टि (9) और आयुष (6) को बंधक बना लिया। इसके बाद घर के ...

जौनपुर के इस थाना क्षेत्र में हत्या कर खेत में फेंकी मिली महिला की लाश पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच पड़ताल शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित ग्राम खटीरा निवासी दो बच्चो की मां ममता देवी पत्नी अवधेश की लाश आज प्रातःकाल घर से दो मीटर दूर खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश मिलने खबर वायरल होते ही थानाध्यक्ष सुजानगंज और सीओ बदलापुर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिए मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल लगा दिया है। हलांकि महिला की लाश मिलने पर ग्रामीण जन में गुस्सा बताया जा रहा है। यहा बता दे कि मृतक महिला का पति अवधेश एक श्रमिक है मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चला रहा था। 2/3 नवंबर की देर रात अचानक उसकी पत्नी गायब हो गई वह खोज बीन कर रहा था। ग्रामीण जनो ने घर से दो सौ मीटर दूर स्थित खेत में ममता की लाश देखी।  लाश का गला गमछा से कसा हुआ था लाश देखने के बाद प्रथम दृष्टया ही हत्या प्रतीत हो रहा था ग्रामीण जनो ने पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाबत थानाध्यक्ष सुजानगंज से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना तो प्रथम दृष्टया ...

आखिर छात्रा की मौत पर कालेज प्रबंधन चुप क्यों है,मौत का असली जिम्मेदार है कौन?

जनपद प्रयागराज स्थित शहर के नामी सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज की छात्रा जैना की मौत को लेकर 12वें दिन भी कॉलेज से लेकर घर तक सबके होठ सिले हुए हैं। आखिर वह कौन की बात थी, जिसे लेकर जैना ने दुनिया से हमेशा के लिए विदा होने का निर्णय लिया। मासूम की मौत का असली गुनहगार है कौन, इस सवाल पर पर्दा पड़ा हुआ है। मौत की घटना के बाद से ही प्रिंसिपल लिस्सी दफ्तर में नहीं बैठ रही हैं। जबकि क्लास टीचर शिखा श्रीवास्तव का भी पता नहीं है। फिलहाल जिस तरह इस घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है, उससे कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नौवीं कक्षा की छात्रा जैना हुसैन खान की मौत के बाद अभी तक सेंट मैरीज कॉलेज प्रबंधन की ओर से सार्वजनिक रूप से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है। अलबत्ता अभी तक जैना की मौत पर प्रबंधन ने शोक में एक दिन के लिए कॉलेज बंद करने के अलावा कुछ भी नहीं किया है। इसके लिए किसी तरह की आंतरिक जांच कमेटी बनाई गई या नहीं, अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है। प्रिंसिपल का फोन बंद है। जबकि, कार्यालय के फोन को कोई रिसीव नहीं कर रहा है। हालांकि इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में पत्र याचिक...