जौनपुर के इस थाना क्षेत्र में हत्या कर खेत में फेंकी मिली महिला की लाश पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच पड़ताल शुरू



जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित ग्राम खटीरा निवासी दो बच्चो की मां ममता देवी पत्नी अवधेश की लाश आज प्रातःकाल घर से दो मीटर दूर खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश मिलने खबर वायरल होते ही थानाध्यक्ष सुजानगंज और सीओ बदलापुर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिए मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल लगा दिया है। हलांकि महिला की लाश मिलने पर ग्रामीण जन में गुस्सा बताया जा रहा है।
यहा बता दे कि मृतक महिला का पति अवधेश एक श्रमिक है मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चला रहा था। 2/3 नवंबर की देर रात अचानक उसकी पत्नी गायब हो गई वह खोज बीन कर रहा था। ग्रामीण जनो ने घर से दो सौ मीटर दूर स्थित खेत में ममता की लाश देखी।  लाश का गला गमछा से कसा हुआ था लाश देखने के बाद प्रथम दृष्टया ही हत्या प्रतीत हो रहा था ग्रामीण जनो ने पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाबत थानाध्यक्ष सुजानगंज से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना तो प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रही है लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मृतका के भाई से तहरीर प्राप्त हो गई है तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन करेंगी हत्यारा जल्दी ही सलाखों के पीछे नजर आयेगा। हलांकि परिवार के लोग किसी से कोई रंजिश नही बता पा रहे है।हत्या करने का कारण क्या है इसका खुलासा समाचार जारी किये जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था। सीओ बदलापुर का बयान हत्या के असली कारण को स्पष्ट नहीं करता है। खबर है कि गरीब परिवार की महिला के हत्याकांड से गांव के लोग में गुस्सा है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी