टीडी कॉलेज में हिजाब पहनकर गयी छात्रा को आखिर शिक्षक ने क्यों भगाया
जौनपुर। टीडी पीजी कॉलेज में आज हिजाब का मुद्दा गरमा उठा है कालेज के शिक्षक प्रशांत त्रिवेदी ने छात्रा को हिजाब पहनकर आने पर खूब डांटा और क्लास से निकाल दिया। आरोप है कि प्रोफेसर ने छात्रा से कहा, यह सब काम पागल करते हैं। बुर्के को उतारकर फेंक देना चाहिए। छात्रा के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है। उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल अपना फोन स्वीच आफ कर दिये है। लेकिन कर्नाटक से उठा हिजाब का मामला शिक्षक की करतूत से जौनपुर में भी तूल पकड़ने की प्रबल सम्भावना है। खबर है कि तिलकधारी महाविद्यालय में शिक्षण रत जरीना बीए फाइनल ईयर की छात्रा है। जरीना के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे वह क्लास में हिजाब पहन कर गई। वह सीट पर बैठने जा रही थी, तभी क्लास ले रहे प्रोफेसर प्रशांत त्रिवेदी ने उसे रोक लिया। छात्रा का आरोप है कि प्रशांत ने उससे कहा कि बार-बार मना करने पर भी वह इस तरह की ड्रेस क्यों पहनकर आती है? इस छात्रा ने कहा कि वह सिर ढकने के लिए हिजाब पहनती है। छात्रा ने आरोप लगाया कि इस पर प्रोफेसर प्रशांत भड़क गए। उसे डांटा और कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। ...