Posts

Showing posts from December 20, 2022

अब यूपी में एक माह तक रात को नहीं चलेगी परिवहन निगम की बसें,निदेशक का आदेश जानें कारण

Image
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रिकालीन बस सेवाओं के संचालन पर रोक लगा दी है। अगले एक माह तक रात्रिकालीन बसों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। रात में जो भी बसें रूट पर संचालित होने के लिए निकाली जाएं और अगर ज्यादा कोहरा हो जाए तो निकट के बस स्टेशन पर बसों को खड़ा किया जाए। एमडी ने साफ तौर पर कहा है कि कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने मंगलवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रात में बसों का संचालन बिल्कुल न किया जाए। उन्होंने कहा कि इसे सुनिश्चित करते के लिए रात आठ से 12 बजे तक सभी अधिकारी बस स्टेशनों पर कैंप करें। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि अगर संचालन के बीच कोहरा मिलता है तो ब

महिला ने एक साथ जना तीन बच्चों को दो बेटी और एक बेटा,जच्चा बच्चा सभी स्वास्थ्य,बधाई

Image
चमत्कार लेकिन सच है कि जनपद भदोही में कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर निवासी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। एक साथ तीन बच्चों की डिलवरी होते ही स्वास्थकर्मी जहां हैरत में पड़ गए। वहीं माता-पिता और  परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चिकित्सक के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। भदोही के निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद महिला का प्रसव हुआ है। जानकारी के मुताबिक दुलहीपुर, दशरथपुर निवासी प्रदीप कुमार पुष्कर उर्फ जनेऊ माली की पत्नी मनीषा गर्भवती थी। सोमवार की देर रात प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर भदोही के निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पहले नार्मल डिलवरी करानी चाही, लेकिन नार्मल डिलवरी न होने की स्थिति में ऑपरेशन करना पड़ा। जिसके बाद देर रात महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। कुदरत के इस करिश्मे को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। गांव के ही विनय दुबे ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों की जानकारी होते ही परिवार सहित पूरे गांव में खुशी व्याप्त है। राहत की बात यह है कि डिलवरी के बा

कोहरे की जद में आयी धरा गलन के साथ बढ़ी ठन्ड, ऐसे मरीज रखे विशेष सावधानी सुबह की सैर से बचे

Image
जौनपुर। मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है सोमवार की सायंकाल से ही लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। दूसरे दिन मंगलवार को साम होते ही कोहरे की धुन्ध ने धरा को घेर लिया और ठंड के गलन बढ़ने लगी ठंड के दूसरे दिन पूरे दिनभर ठंड का एहसास हुआ। शाम होते ही गलन बढ़ गई। तापमान का पारा अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्रामीण इलाकों में कोहरे का बड़ा असर रहा। कोहरे की घिरी चादर के चलते लोग सड़कों पर वाहन भी लाइट जलाकर चलते हुए देखे गए। यहां बता दें गत रविवार को रात से ही आसमान में बादलों के साथ कोहरे मौजूदगी दिखी। सोमवार को भगवान भाष्कर का दर्शन देर से हुए। दिन भर बादलों और भगवान भाष्कर के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। हल्की धूप के चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ। शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। पूरे जनपद में सुबह घने कोहरे की असर रहा। करीब 11 बजे हल्की धूप निकली तब लोगों ने राहत महसूस की।   ठन्ड के इस सीजन में पहली बार लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ा। छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत आई। लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर

एसआईटी की जांच में खुली पोल सरकारी सहायता लेने वाले 219 मदरसे मिले फर्जी

Image
फर्जी मदरसों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने जनपद आजमगढ़ में बड़ा खुलासा किया है। 219 मदरसे केवल कागजों में ही चलते मिले हैं। जबकि इन्हें लगातार सरकारी मदद मिलती रही। इनमें से 39 तो ऐसे थे जिनको आधुनिकीकरण के नाम पर सरकारी भुगतान हुआ। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में ऐसे मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है। तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ तत्कालीन रजिस्ट्रार को भी दोषी ठहराया गया है।  वर्ष 2009-10 में आजमगढ़ व मिर्जापुर में बिना भौतिक सत्यापन के कई मदरसों को मान्यता व अनुदान देने का मामला सामने आया था। 2017 में इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई। मुख्यमंत्री ने इसकी जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। एसआईटी ने अल्पसंख्यक विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। 

झील,तालाब और पार्क की जमीनो पर बने घरो के खिलाफ एक बार फिर कार्यवाई को लेकर चर्चा

Image
जौनपुर। शासन और कानून की तरफ से भले ही तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने का दावा किया जाता हो लेकिन नगर में तालाब व पार्क पर ही घर बना लिए गए। नगर को 16 सेक्टर में विभाजित कर 3650 भवनों को नोटिस भी जारी की गई थी। अब तक इन भवनों का नक्शा भी पास कराने की तैयारी है। भवन स्वामियों के आवेदन व गुहार लगाने पर जौनपुर महायोजना 2031 के तहत शासन स्तर पर अक्तूबर माह में स्वीकृत के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।  शहर के ग्रीन लैंड क्षेत्र में झील, पार्क, नदी के तटीय इलाकों में अतिक्रमण कर काफी संख्या में भवन बना लिए गए हैं। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से पूर्व में भेजे गए नोटिस में भवन स्वामियों से पूछा गया कि जौनपुर महायोजना 2021 में पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर व्यावसायिक व आवासीय भवन का निर्माण कैसे किया गया है, क्यों न इन्हें गिरा दिया जाए ? इन आवासीय व व्यावसायिक भवनों व अगर नक्शा स्वीकृत करने की अनुमति मिली तो करीब 2255 आवासीय भवनों पर 15.33 करोड रुपये व करीब 1095 व्यावसायिक भवनों पर 8.76 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। नए पुल से वाजिदपुर तिराहे तक 250, चांदमारी और कंहईपुर देहात तक 500, बदल

भ्रष्टाचार के आरोप में ईओ नगर पालिका गिरफ्तार,जानें क्या है मामला

Image
यूपी के बलिया जिले के रसड़ा स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब चंदौली से आई पुलिस ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। ईओ को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ लेती गई। बाद में रसड़ा पुलिस ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी ने चंदौली में कांशीराम आवास में हुए अनियमितिता के मामले में आरोपी है।  चंदौली से आई पुलिस टीम ने पहले रसड़ा कोतवाली पुलिस से संपर्क स्थापित किया। इसके बाद तत्काल नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंची और ईओ राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लेकर चली गई। ईओ के अचानक गिरफ्तार होने से कोई समझ नहीं पाया की क्या मामला है। गिरफ्तारी क्यों हुई है। बाद में स्थानीय पुलिस ने बताया गया कि अनुसार वर्ष 2011 में राजेंद्र प्रसाद चंदौली नगर पालिका में ईओ के पद पर तैनात थे। उस समय कांशीराम आवास आवंटन में अनियमितता सामने आई थी। इसमें तत्कालीक प्रशासनिक अधिकारियों सहित करीब 42 लोगों पर जांच की कार्रवाई चल रही है।इसमें ईओ राजेंद्र प्रसाद भी आरोपी हैं। सीओ एसएन बैस ने बताया की ईओ को चंदौली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।