Posts

Showing posts from April 30, 2025

रेलवे स्टेशन से चोर एक माह की बच्ची को लेकर भागातालाब में कूदा, लोगों ने पकड़कर बच्ची को लिया वापस ,हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने बच्ची को घोषित किया मृत

Image
 जौनपुर ---शाहगंज,  स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर  दम्पति के बगल सो रहे एक माह के मासूम बच्ची को चोर ले भागा। आहट सुन जगे दम्पति ने सोर मचा पीछा किया। बच्चा चोर बच्ची को लेकर बगल स्थित तालाब में कूद गया । आनन-फानन में यात्री समेत आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान भी दौड़े। तालाब से आरोपित युवक को बच्ची के साथ बाहर निकाला गया। बच्ची बेहोशी की हालत में थी। लिहाजा जीआरपी प्रभारी प्रमोद गुप्ता उसे साथ लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर थानातर्गत शाहपुर गांव निवासी करिया लोना अपनी पत्नी लालमनि व दो बच्चों के साथ आजमगढ़ जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफार्म संख्या चार व पांच के बीच देर रात लगभग डेढ़ बजे एक बच्चा चोर बगल सो रही एक माह की बच्ची बाबी कों लेकर भागने लगा। रोने की आवाज सुन जगे दम्पति ने शोर मचा पीछा किया। चोर प्लेटफार्म नम्बर 6 के निकल बगल स्थित तालाब में कूद गया । आनन-फानन में जीआरपी इंचार्ज प्रमोद गुप्ता एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील दिवाकर जवानों संग पहुंच ताल...

अखिलेश यादव हमेशा बाबा साहेब का अपमान करते रहे हैं : पुष्पराज सिंह

Image
  अखिलेश यादव के साथ बाबा साहेब की आधी तस्वीर पर भड़की भाजपा, कहा उनके चरणों की धूल भी नहीं हो जौनपुर:  समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ा गया इस पर भाजपा ने कलेक्ट्रेट मे जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता मे धरना प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया और आरोप लगाया कि सपा ने इस कृत्य से बाबा साहेब का अपमान किया है विभिन्न घटनाओं का हवाला देते हुए भाजपा ने अखिलेश यादव पर दलित विरोधी रवैये का आरोप लगाते हुये माफी की मांग की है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक के लिए पोस्टर में अखिलेश यादव और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ा इसे हम बाबा साहेब का अपमान करार देते है और विरोध प्रदर्शन कर हम इसका विरोध कर रहे है और हम बाबा साहेब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगे। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के आधे चित्र के साथ अखिलेश यादव का चित्र लगाकर उन्हें बाबा साहेब के बराबर दिख...

बीएसए का छापा: कई स्कूलों में बड़ी लापरवाही, 3 प्रधानाध्यापक निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका

Image
जौनपुर: जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया जब बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बरसठी ब्लॉक के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गईं भारी अनियमितताओं के चलते तीन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, वहीं कई शिक्षकों का वेतन और मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम मिली, कम्पोजिट फंड की अनियमितता, मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी, शिक्षण सामग्री और साफ-सफाई की भारी कमी पाई गई। विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, गैस की जगह लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना, और छात्रों की संख्या में गड़बड़ी जैसे गंभीर मामले सामने आए। डॉ. पटेल ने बनकट महुवारी, तिवारीपुर, बारीगांव, भैसहाँ, टकटैयाँ व मानिकपुर समेत कुल आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया।   निलंबित प्रधानाध्यापक:   - राजेश यादव (बनकट महुवारी)   - स्वामीनाथ पाल (तिवारीपुर)   - मानिकचन्द्र (बारीगांव)   वहीं अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर भ...

प्रो. प्रमोद यादव ने डीएसडब्ल्यू का कार्यभार संभाल जॉइनिंग की तिथि से तीन वर्ष तक रहेगा कार्यकाल

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने अधिष्ठाता, छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) के पद का कार्यभार बुधवार को ग्रहण किया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आगामी तीन वर्षों के लिए सौंपी गई है। प्रो. यादव वर्तमान में विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे रज्जू भैया संस्थान के निदेशक और भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में भी सेवाए दे रहे हैं। है। प्रो. यादव के अस्सी से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है, तीस से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सम्मेलनों में आमंत्रित व्याख्यान दे चुके है । उन्हें शिक्षण, शोध, प्रशासन और छात्र सशक्तिकरण के क्षेत्र में अट्ठारह वर्ष का अनुभव प्राप्त है। प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने पदभार ग्रहण करते हुए मा. कुलपति प्रो वंदना सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “छात्र हित में एवम उनसे जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी तथा छात्रों के सम्पूर्ण विकास पर विशेष जोर दिया ज...

भारतीय ज्ञान परंपरा का वैज्ञानिक अध्ययन करेगा पूर्वांचल विश्वविद्यालय— भारतीय परंपराओं की वैज्ञानिक पुनर्परिभाषित की ओर एक ठोस कदम- अध्ययन के लिए कुलपति ने किया समिति का गठन

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में पुनः स्थापित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल की है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शोध समिति का गठन किया गया है ,  जिसका उद्देश्य भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और बौद्धिक धरोहर को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषित कर उसे जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करना है। भारत का इतिहास वेद ,  उपनिषद ,  आयुर्वेद ,  योग ,  नाट्यशास्त्र ,  ज्योतिष ,  वास्तु शास्त्र ,  और दर्शन जैसे ज्ञान के विविध क्षेत्रों से समृद्ध रहा है। यह परंपराएं न केवल आध्यात्मिकता की प्रतीक रही हैं ,  बल्कि इनके पीछे वैज्ञानिक तर्क ,  अनुभव और प्रयोग आधारित आधार भी मौजूद हैं। किंतु आधुनिक काल में इन विषयों को प्रायः केवल आस्था या पौराणिक संदर्भों से जोड़कर देखा गया ,  जिससे इनकी वैज्ञानिकता जनसामान्य की दृष्टि से ओझल हो गई। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि  “ भारतीय ज्ञान परंपरा सिर्फ संस्कृति का हिस्सा नहीं है ...

पीयू परिसर की सेमेस्टर परीक्षा 2025 का मूल्यांकन शुरू

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० वंदना सिंह ने मंगलवार को  विधिवत पूजन के उपरांत प्रारंभ कराया. उन्होंने डा. संजीव गंगवार, श्रीमती जया शुक्ला, डॉ. अजय मौर्या, डॉ. अनीष, डॉ. पंकज को मूल्यांकन हेतु उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया. उन्होंने कहा कि  उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर सुचितापूर्ण मूल्यांकन करें. परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने राजभवन एवं उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में समर्थ पोर्टल का उपयोग करते हुए यथाशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु समन्वयक मूल्यांकन डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह एवं मूल्यांकन समिति डॉ० धर्मेन्द्र सिंह, डॉ० प्रवीण कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव एवं सत्यम उपाध्याय को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. उपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ है और मई ...