Posts

Showing posts from February, 2021

चाकू गोद कर पति ने कर दिया अपने पत्नी की हत्या, अब पहुंचा जेल जाने पूरा मामला क्या है

Image
आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी पति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई कर दी है. पुलिस के मुताबिक गायत्रीनगर निवासी मो.रफीक दर्जी है. उसकी पत्नी अफसाना (25) की एक युवक से दोस्ती थी. यह बात रफीक को पसंद नहीं थी. जिसको लेकर दोनों के बीच अनबन रहती थी. आज सुबह अफसाना अपनी 5 साल की बेटी को घर में अकेले छोड़कर चली गई. कुछ देर तक नहीं लौटने पर रफीक ने पत्नी की तलाश शुरू की. काफी देर तलाश करने के बाद अफसाना शाम को प्रेमी के साथ घूमती दिखाई पड़ी. जिसको देखते ही रफीक अपना आपा खो बैठा और चाकू लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़ा. इस दौरान पत्नी ने बचने का प्रयास किया लेकिन रफीक ने उसे पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद रफीक ने अफसाना पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए. इस दौरान अफसाना की मौके पर ही मौत हो गई.  वहीं, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी रफीक को पकड़कर लिया और जमकर

साहित्यकार एकलव्य की 81वीं जयंती पर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम पुस्तक का विमोचन

Image
  जौनपुर। साहित्यकार व्यंग्यकार व्यंग तरंग  पत्रिका के संपादक कृष्णकांत एकलव्य की 81 वें जन्मदिवस पर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम नामक पुस्तक का विमोचन किया गया । जौनपुर, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन एकलव्य फाउंडेशन हाल शांति नगर रूहट्टा में संपन्न किया गया । जिसमें देश व प्रदेश से आए हुए कवियों में कृष्णकांत एकलव्य जी की 81 वें जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से श्रधांजलि अर्पित की ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति अशोक सिंह अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर आरएन सिंह व विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन आदि ने संयुक्त रूप से मिलकर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम नामक पुस्तक का विमोचन किया । कवित्री रंजना राय ने सरस्वती वंदना की इस दौरान कवियों ने उन्हें अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी एकलव्य जी द्वारा रचित कविता वाह रे विज्ञापनों की आधी, शराब के कैलेण्डरों पर महात्मा गांधी व जब मैंने सुना एक गांव बढ़कर शहर हो गया, लगा गाय का ताजा दूध जहर हो गया।  भाषा विहीन एक गूंगा राष्ट्र ? तथा हिंदी : राष्ट्र की बिंदी जैसी बहुचर्चित व कविताओं से उनके साहि

महाविद्यालय द्वारा जल संचय ही ठा.तिलकधारी सिंह के प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि - डाॅ महेन्द्र सिंह

Image
जौनपुर। ठाकुर तिलकधारी सिंह के जन्म दिवस को तिलकधारी महाविद्यालय ने संस्थापक दिवस के रूप में कालेज के बलरामपुर हाल में मनाया गया। जहां माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुवात हुई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह, जलशक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कीर्ति सिंह, पूर्व कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय तथा कृपा शंकर सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार रहे एवं कार्यकम की अध्यक्षता डॉ राजेश सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने की। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा जल संचय का प्रबंधन करना ही ठाकुर तिलकधारी  सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डा. कीर्ति सिंह ने कहा कि जनपद आज उनका शुक्रगुजार है, क्योंकि आज उनके कार्य से हर कोई लाभांवित हो रहा है। पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने अपने आपको महाविद्यालय का छात्र होने पर गौरव बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता

संत रविदास जी समाज सुधारक के साथ महाकवि और दार्शनिक भी रहे - डा जेपी सिंह

Image
जौनपुर। संत रविदास जी की जयंती पर जिला उपाध्यक्ष बसपा  डा जे पी सिंह असि प्रोफेसर, टीडीपीजी कॉलेज द्वारा हरिपुर तथा राजेपुर एवं अन्य कई गांवों में महाकवि सद्गुरु रविदास जी की जयंती का शुभारंभ किया गया ।  जयंती समारोह में तो बतौर मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने   संत रविदास जी को समाज सुधारक, दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक ,महाकवि तथा महान उपदेशक बताया ।  उन्होंने कहा कि ऐसे महान संत का जन्म बनारस में 15 वीं शताब्दी में हुआ  जब समाज में तमाम तरह की विकृतियां व्याप्त थी। ऐसे विषम परिस्थिति में भी निडर होकर अंतरात्मा की पुकार व आत्म चिंतन के द्वारा समाज हित में उन्होंने संवेदना व मानवता का संदेश देने का प्रयास किया साथ ही व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास व जातीय भेदभाव पर अपने कविताओं, दोहों  तथा  क्षेत्रीय भाषा में मुहावरों द्वारा गहरा प्रहार किया । परिणाम स्वरूप धीरे धीरे उनकी समाज में  स्वीकार्यता बढ़ती गई और सभी वर्ग व जाति में तथा राजा महाराजाओं तक उनके संदेश को अपनाने की मनोदशा बढ़ती गयी। डॉ सिंह ने उनके द्वारा सारगर्भित कहे गए वचनों "मन चंगा तो कठौती में गंगा", "

पूर्वांचल के उत्कृष्ट प्रतिष्ठान गहना कोठी का भव्य लकी ड्रा संपन्न हुआ

Image
जौनपुर। गहना कोठी फर्म भगेलू राम राम जी सेठ के भव्य मेगा लकी ड्रा का आयोजन आज रविवार को राज महल मैरेज हाल राजा साहब हबेली में किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मारुति कार बलेनो ममता राय निवासी पंचटिया एवं द्वितीय पुरस्कार कार वैगनार योगी जी हर्दीपुर एवं तृतीय दो बाइक वासुदेव राय जलालपुर व राम स्नेही यादव सिद्धिकपुर तथा  चतुर्थ पुरस्कार स्कूटी डॉक्टर सुभाष सिंह तथा  जगत नारायण राय लालगंज को मिला। पांचवा पुरस्कार दो आईडी टीवी अनीस मिश्रा जौनपुर वह दीक्षा श्रीवास्तव खरका कॉलोनी एवं छठवां पुरस्कार में 50 लोगों को मिक्सर ग्राइन्डर एवं सातवां पुरस्कार 50 लोगों को इंडक्शन चूल्हा दिया गया।बतादे कि यह कूपन ड्रा 5000 रूपये  तक की खरीद पर एक कूपन उपलब्ध था लकी ड्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ,  विनीत सेठ  विशाल सेठ, व विपिन सेठ ने किया एवं स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, वेदांत सेठ, ने किया इस मौके पर काफी संख्या में भीड़ थी।पूरे कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार अस्थाना ने किया। 

पीयू के प्रो०राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) संस्थान में मनाया गया विज्ञान दिवस

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भइया संस्थान में विज्ञान दिवस मनाया गया । अपने सम्बोधन में प्रो० देवराज सिंह ने सर चन्द्रशेखर बेंकट रमन के बारे में बताते हुए ‘रमन प्रभाव’ को समझाया एवं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें और आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात छात्रों और छात्राओं ने विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के ऊपर अपने अपने व्याख्यान दिये। सबसे पहले रुश्दा फातिमा ने ‘जीवन में  विज्ञान और तकनीक की भूमिका’’ पर अपना भाषण दिया, प्रिया यादव ने विज्ञान, तकनीकी और नवाचार पर अंग्रेजी में भाषण दिया। मनीष कुमार कुशवाहा ने विद्युत कार और ईंधन कार के बारे में बताते हुए विद्युत कार के प्रमुख फ़ायदों के बारे में बताया। अंकित मिश्रा ने “कनेक्टिंग इंडिया’ पर अपना भाषण देते हुए विज्ञान का महत्व बताया। वरुण पाण्डेय ने विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी के बारे में विज्ञान की भूमिका को भी बताया। जयप्रकाश ने रमन जी द्वारा वैज्ञानिक खोज पर परिचर्चा की। शिवम कुमार सिंह ने ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ के विभिन्न पहलुओं के बारे में

हजरत फातिमा के पद चिन्हों पर चलकर समाज की बुराइयों को करें दूर- मो.सैय्यद मोहम्मद हुसैनी

Image
जौनपुर । मरहूमा रशीदा बानों के चालिसवें पर  मुहल्ला बारादुअरिया स्तिथ इमाम बड़ा स्थित  घर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में सोजखानी जनाब सैय्यद शबाब हैदर  और हिन्दुस्तान के मशहूर नौहां खां जनाब सैय्यद काशिफ रज़ा ज़ैदी ने किया वही पेशखानी जनाब शम्सी आजाद , जनाब वहदत  जौनपुरी ,तनवीर जौनपुरी ने अहलेबैत की शान मरसिया पेश किया। इस मौके पर मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैनी किब्ला  मुज्जफरनगर ने कहा कि हजरत फातिमा जहरा संसार में एक आदर्श पत्नी के रूप में प्रसिद्ध है। उनके पति हजरत अली ने अपना पूरा जीवन इस्लाम के प्रचार में व्यतीत किया उन्होंने कभी भी हज़रत अली से किसी भी वस्तु की फरमाइश नहीं कि वह घर के सब कार्यों को स्वयं करती थी। हज़रत फातिमा ज़हरा अपने हाथों से चक्की चलाकर जौं पीसती तथा रोटियां बनाती थी वह पूर्ण रुप से समस्त कार्यों में अपने पति का सहयोग करती थी। मोहम्मद साहब के स्वर्गवास के बाद जो भी मुसीबतें उनके पति पर पड़ी उन्होंने उन मुसीबतों में हज़रत अली अलैहिस्सलाम के सहयोग में मुख्य भूमिका निभाई । फातिमा ज़हरा ने एक आदर्श माँ , आदर्श पत्नी तथा आदर्श

अंतर्विषयक शोध से मिलेंगे रोजगार के अवसर: प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के अंतर्गत 28 फरवरी  को उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा एक राष्ट्रीय वेबिनार " राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत अंतर्विषयक शिक्षा एवं शोध के संकल्प" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला  एस. मौर्य ने  कहा कि अंतर्विषयक शिक्षा एवं शोध के माध्यम से नए रोजगार विकसित किये जा सकते हैं। कार्यक्रम में इंडियन यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रीतम बाबू शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सहअस्तित्व के साथ देश का विकास है। आपने व्यवसायिक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्विषयक सम्मिलन पर जोर दिया । वेबिनार के द्वितीय विशेषज्ञ प्रो. विवेक तिवारी, आई.आई.एस.सी. बंगुलुरु ने  अंतर्विषयक परंपरा का गहन विश्लेषण करते हुए मानव मस्तिष्क के अध्ययन में एम. आर. आई.  के योगदान पर चर्चा की। इसमें भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के सिद्धांतों का वर्णन किया। समन्वयक प्रोफेसर बी.बी. तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षायें अब 8 मार्च से होंगी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों रेगुलर/ बैक /स्पेशल बैक पेपर  की एक मार्च 2021 से होने वाली परीक्षा अब 8 मार्च 2021से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री वीएन सिंह ने बताया कि 8 मार्च से होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा।

काम कराने के नाम पर ठगी करने वाले दलाल कथित पत्रकारों की पिटायी, एक पहुंचा जेल

Image
  दलाली करने वाले कथित पत्रकार को जब महिला ने पुलिस आफिस के पास पीटना शुरू कर दिया तो हड़कंप मच गया। जी हां घटना के बिषय में जनपद बरेली के इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी निवासी फरजाना ने बताया कि पहले पति से उसका विवाद चल रहा है। शुक्रवार को वह इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। वहां तीनों कथित पत्रकारों ने उसे रोककर समस्या पूछी और महिला से प्रार्थना पत्र ले लिया। खुद को पत्रकार बताते हुए जल्द कार्रवाई कराने की बात कही। इसके बाद आरोपितों ने उसे फोन किया और उसके घर पहुंच गए। शिकायत का झांसा देकर फरजाना के पति से पांच हजार रुपये ले लिए। महिला को जानकारी हुई तो जिस नंबर से उसके पास फोन आया था, उस पर फोन किया। उधर से रांग नंबर बताकर फोन काट दिया गया। शनिवार दोपहर महिला फिर एसएसपी कार्यालय पहुंची तो बाहर ही तीनों से सामना हो गया। महिला ने पैसे मांगे तो तीनों मुकरने लगे। इसके बाद महिला ने चप्पल निकालकर तीनों की पिटाई शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपित शंकर को हिरासत में ले लिया गया जबकि अवधेश व गुलाम मास्टर फरार हो गए। यहां बतादे कि एसएसपी कार्यालय में लाउडस्पीकर

प्रोबेशन का बाबू कर गया करोड़ों का घोटाला अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जिला प्रोबेशन कार्यालय संतकबीरनगर के किशोर न्याय बोर्ड में बतौर लिपिक तैनात गौरव कुमार सिंह को शनिवार को बस्ती कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बस्ती में तैनाती के दौरान 4.83 करोड़ की वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद उसे निलंबित किया गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बस्ती कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय बस्ती में तैनाती के दौरान लिपिक गौरव कुमार सिंह के खिलाफ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने तहरीर दी थी। इसके मुताबिक कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत गौरव चार करोड़ 83 लाख 99 हजार 73 रुपये की अनियमितता व अन्य आरोपों के चलते 7 फरवरी 2020 को निलंबित कर उप निदेशक गोरखपुर मंडल कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। निलंबन के बाद कार्यालय का चार्ज बिना स्थानांतरित कराए कार्यालय में रखी अलमारियों की चाबी लेकर चला गया। इससे कार्यालय का पूरा कामकाज ही बाधित हो गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रकरण से डीएम  को अवगत कराया। डीएम स्तर से त्रिस्तरीय कमेटी गठित की गई, जिसके सदस्यों की मौजूदगी में आलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखे अभिलेखों की फर्द तैयार कराई गई थी। अ

अब पोर्टल के जरिए योगी सरकार बेरोजगारों को राजगार देने की तैयारी में है

Image
उत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर योगी सरकार ने नई पहल शुरू की है जिसमें सरकार सेवायोजन पोर्टल के जरिए लाखों बेरोजगारों और श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से रोजगार देगी. इस योजना में सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों को पोर्टल पर आना होगा. वहीं अगर वह अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराती हैं तो उनका जेम पोर्टल पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी बेरोजगारों को इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा.  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए पहले से पंजीकृत बेरोजगारों से जानकारी प्राप्त की जा जाएगी कि अभी वह कौन सा काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से श्रमिक सेवायोजन व रोजगार आयोग पारदर्शी तरीके से सबको समान रोजगार देने दिलाने की शुरूआत कर रहा है। मुख्यसचिव व औद्योगिक विकास आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी ने नई व्यवस्था को जल्द लागू कराने की कोशिश करेगा. जिन लोगों को रोजगार मिल जाता है उनकी जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी. पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसियों को ये भी जानकारी देनी होगी इस साल में कितने लोगों को रोजगार दिया. पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगो

अब रोडवेज की पिंक बसों को चलायेगी महिला चालक,मार्च से ट्रेनिंग शुरू

Image
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में अब पिंक बसों को महिला ड्राईवर चलायेगी इसकी तैयारी करते हुए विभाग ने कौशल विकास मिशन के तहत 17 महिला चालको की सूची तैयार कर लिया है। इनके पूरे प्रशिक्षण की समयावधि सालभर की होगी। पहले एलएमवी चलाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। उसके बाद बसों की कमान महिला चालकों को धीरे-धीरे दी जाएगी। प्रशिक्षित होने के बाद पहले उन्हें निगम की कार्यशालाओं में गाड़िय़ों की शिफ्टिंग यानी डक ड्यूटी में लगाया जाएगा। पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद उन्हेंं पहले सहवर्ती चालक के रूप में छोटे रूटों पर उन्हें चलाया जाएगा। उसके बाद अन्य रूटों पर बसों का संचालन कराया जाएगा। पूरी तरह दक्ष हो जाने के बाद उन्हें रोडवेज पिंक बसों की कमान सौंपी जाएगी। रोडवेज कार्यशालाओं में उनका हाथ साफ होने के बाद इनकी दक्षता का परीक्षण किया जाएगा। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद परिवहन निगम प्रशासन इनके ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएगा, जिससे इन्हेंं डीएल के लिए न भटकना पड़े। एक प्रोफेशनल चालक की तरह इनके हाथों में बसों की स्टेयरिंग होगी। 'महिला सशक्तीकरण को लेकर कौशल विकास मिशन के

सवालः आखिर प्रतियोगी छात्र ने आत्महत्या क्यों किया, जाने पूरा मामला है क्या

Image
प्रयागराज जिले में थाना कर्नलगंज क्षेत्र स्थित  सलोरी में एक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है।  सूचना मिलने पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने छानबीन की लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी गाजीपुर में रहने वाले उसके परिजनों को दे दी है। पुलिस ने बताया कि गाजीपुर के रहने वाले केदारनाथ के तीन बेटों में 21 वर्षीय मनीष यादव सलोरी में प्रजापति लार्ज में रहता था। वह एसएससी की तैयारी करता था। इन दिनों उसका रूम पार्टनर गांव गया था। मनीष का छोटा भाई भी प्रयागराज में रहता है लेकिन वह भी यहाँ नहीं था। मनीष रोज सुबह लॉज के लड़कों के साथ टहलने जाता था। शनिवार को वह कमरे से नहीं निकला। सुबह 8:00 बजे के बाद वह नहीं दिखा तो लॉज में रहने वाले छात्रों ने मनीष को आवाज दी लेकिन वह कुछ नहीं बोला। दरवाजा खटखटा गया। आखिर में एक युवक ने खिड़की से झांका तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला यह देख छात्रों के होश उड़ गए। उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। थोड़ी देर में चौकी इंचार्ज अरविंद

निःशुल्क बनेंगा गोल्डन कार्ड,10 से 24 मार्च तक चलेगा अभियान, 68629 परिवार है शेष

Image
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने विकास भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में कुल 1,59,545 परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं, जिसमें से कुल 90,916 ऐसे लाभार्थी परिवार हैं जिनमें कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है, इन परिवारों में अब तक कुल 2,24,710 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनपद में अब तक 68629 ऐसे परिवार हैं जिसमें से अभी तक एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है। गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों में गोल्डन कार्ड बनाने हेतु 10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक विशेष अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पूर्व में लाभार्थियों से रूपये 30 प्रति कार्ड शुल्क के रूप में लिया जाता था, जिसे समाप्त कर अब कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा। जिसके लिए पंचायत भवन तथा स्कूलों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा गोल्डन कार्ड बनाने हेतु लाभार्थी परिवार के मुखिया को एक दिन पहले ही आ

सपाइयों ने मनाया संत रविदास की जयंती,उनके जीवन पर किया चर्चा

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज  महान संत रविदास जी की जयंती मनायी गयी।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि संत रविदास के पिता मल साम्राज्य के राजा एवं नगर के सरपंच थे। वह खुद जूतों का व्यापार और उसकी मरम्मत का कार्य करते थे। अपने बचपन से ही रविदास बेहद बहादुर और ईश्वर के बहुत बड़े भक्त थे । लेकिन बाद में उन्हें उच्च जाति द्वारा उत्पन्न भेदभाव की वजह से बहुत संघर्ष करना पड़ा जिसका उन्होंने सामना किया और अपने लेखन से उन्होंने लोगों को जीवन के इस तथ्य से अवगत करवाया। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों को सिखाया कि अपने पड़ोसियों को बिना भेदभाव के प्यार करें। पूरी दुनिया में भाईचारा और शांति व्यवस्था के साथ ही उनके अनुयाइयों को दी गई। महान शिक्षा को याद करने के लिए भी संत रविदास का जन्म दिवस मनाया जाता है। अपने अध्यापन के आरंभिक जीवन में काशी में रहने वाले रूढ़िवादी द्वारा उनकी प्रसिद्धि को हमेशा रोका जाता था, क्योंकि संत रविदास अस्तित्व के भी गुरु थे। सामाजिक व्यवस्था को खराब करने के लिए राजा के सामने लोगों द्वारा उनकी शिकायत की गई थी। रविदास को भगवान के

महिला अबला नहीं सबला है,उन्हें निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना होगा - प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पीयू में अधिकार एवं सामाजिक जागरूकता पर हुआ वेबीनार जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला अधिकार एवं सामाजिक जागरूकता विषयक वेबीनार में वक्ताओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के विविध आयामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि महिलाओं को निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी होगी। महिलाएं सब की बात सुने लेकिन जो अंतिम निर्णय हो उसे अपने बुद्धि विवेक से लेना होगा। उन्होंने कहा कि नारी अबला नहीं सबला है, नारी धैर्यवान हैं, सिर्फ जरूरी है महिलाओं के आत्मसम्मान को जगाना। वेबीनार की मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय की आचार्य डॉ वंदना राय ने महिलाओं से संबंधित कानूनी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों को हमें खुद जानना होगा और उसको पाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। सहायक कुलसचिव बबीता सिंह ने कहा कि महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी निर्णय लेने के अधिकार से वह वंचित है। उन्होंने पारिवारिक और सामाजिक बं

गोवंश के पालन पर सरकार देगी 900 रूपये प्रति माह का खर्चा - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री  गिरीश चन्द यादव द्वारा विकास खण्ड शाहगंज के लपरी में पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा है कि निराश्रित गोवंश खुले में न घूमें, इसके लिए न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर गौशालाये बनाई गई हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़ें।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना प्रदेश में चलायी जा रही है जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति निराश्रित गोवंश लेकर पालता है तो सरकार की तरफ से उसे 900 रूपये प्रति माह प्रति गोवंश दिया जायेगा। राज्यमंत्री ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पशु आरोग्य मेले जनपद में लगाए जा रहे हैं जिसने पशुओं की जांच तथा उनका निःशुल्क इलाज किया जा रहा है उन्होंने सभी से अपील की कि अपने पशुओं की जांच कराएं तथा बीमार पशुओं का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा का लाभ प्राप्त करें। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग पशुपालन करे। आरोग्य मेले में 310 पशुओं की समान चिकित्सा की गई तथा 340 पशुओं को कृमिनाशक की दवा दी गई, एक पशु का गर्भ परीक्

पुलिस ने पांच लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जिले की थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने बीती रात्रि को अपने थाना क्षेत्र में आजमगढ़ मार्ग पर विथार के पास वाहन चेकिंग के समय हल्की मुठभेड़ के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से देसी तमंचा रिवाल्वर चाकू एवं बैंक के लूट में प्रयुक्त होने वाले वेपन्स हथौड़ी आरी आदि बरामद करते हुए सभी के विरुद्ध मु.अ.सं. 35/21धारा 399, 402,307 आईपीसी तथा मु.अ.सं. 36,37,38,39 /21 से धारा 3/25 ए एक्ट एवं 4/25ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।  इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ग्रामीण सिटी डा संजय कुमार मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर पुलिस बल के साथ विथार गांव के पास सड़क पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे उसी समय बैंक में लूट करने की नीयति से पांच बदमाश एक क्वालिस वाहन से निकले पुलिस ने रोका तो फायरिंग शुरू कर दिये जबाब में पुलिस ने फायरिंग करते पीछा किया कुछ दूरी भागने पर बदमाशो का वाहन मैरादखान पुलिया के पास पलट गया पुलिस ने दौड़ा कर सभी बदमाशो को कब्जे में ले लिया उनके पास से असलहा आदि हथियार बरामद किया। साथ ही वाहन

तीन शस्त्र धारक अपना एक शस्त्र जल्द ज़मा करें अन्यथा होगी कार्यवाही- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में जनपद के समस्त तीन शस्त्र अनुज्ञप्ति धारको को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी एक शस्त्र को तत्काल आपने-अपने नजदीकी थाना अथवा आम्र्स डीलर के यहां जमा कराकर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को उसके निरस्तीकरण हेतु अबिलम्ब अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में उनके व उनके शस्त्रों के विरुद्ध किसी भी अग्रेतर एकपक्षीय विधिक कार्यवाही के लिए वे स्वयं व सीधे उत्तरदायी होंगे। उक्त के सम्बन्ध में यह भी स्पष्ट करना है कि प्रश्नगत गजट अधिसूचना में ही निर्गत भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के अनुपालन में ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों के लिए तीसरे शस्त्र को अपने पारिवारिक सदस्य अथवा किसी अन्य को स्थानान्तरण के आधार पर दिये जाने का कोई प्राविधान नही है और न ही ऐसे कोई आदेश/निर्देश भारत सरकार व उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये है।

राजस्व और पुलिस टीम मिल कर जमीनी विवादों का निस्तारण कराये- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जफराबाद थाने में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मिल कर समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें। यहां पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें संबंधित अधिकारियों को देकर निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार शीघ्र कराना सुनिश्चित कराएं। निवासी ग्राम जगदीशपट्टी लालता प्रसाद यादव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, ज्ञानेश्वर पांडेय, राकेश मिश्रा, एसएन तिवारी द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि वह लोग अपनी-अपनी जमीन पर मकान निर्माण करा रहे थे, लेकिन वंशगोपालपुर निवासी विकास श्रीवास्तव द्वारा थाने पर फर्जी सूचना दी गई कि उन लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा समस्या का नियमसंगत समाधान कराएं। निवासी ग्राम सुल्तानपुर घनश्याम यादव पुत्र रामलेखवन ने जिलाधिकारी से शिकायत की क

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आधारभूत सुविधा में विस्तार, बनेंगे स्मार्ट वर्चुअल क्लासरूम

Image
 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हिस्से में एक नई उपलब्धि जुड़ गई   है l उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत स्मार्ट वर्चुअल क्लासरूम सिस्टम को स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2 करोड़ 19 लाख का अनुदान दिया गया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों में 12 क्लास रूम को उच्चीकृत आधुनिक डिजिटल क्लासरूम बनाया जाएगा जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षा माध्यम को और सशक्त किया जाएगा । इससे विश्वविद्यालय तथा इससे जुड़े महाविद्यालयों को आने वाले समय में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल क्लासरूम की सहायता से पाठ्यक्रमों की उपलब्धता आसानी से होगी।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ मनीष कुमार गुप्ता, तथा  इंजीनियर संकाय के डॉ रजनीश भास्कर  के द्वार

बीएड डिग्री धारक शिक्षकों को हाईकोर्ट का झटका, इनकी नियुक्तियां रद्द करने का आदेश

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट की खंडपीठ के अहम फैसले से फर्जी बीएड डिग्री लगाकर शिक्षक बनने वालों को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने वर्ष 2005 में बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त हजारों सहायक अध्यापकों की नियुक्ति रद कर बर्खास्त करने के आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। अंकपत्र में छेड़छाड़ के आरोपियों की जांच चार महीने में पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने एकल पीठ की ओर से विश्वविद्यालय को दिए जांच के आदेश को सही माना है। कोर्ट ने कहा कि जांच होने तक चार माह तक ऐसे अध्यापकों की बर्खास्तगी स्थगित रहेगी। वे वेतन सहित कार्य करते रहेंगे। यह जांच परिणाम पर निर्भर करेगा। कोर्ट ने जांच की निगरानी कुलपति को सौंपा है। कहा कि जांच में देरी हुई तो उन्हें वेतन पाने का हक नहीं होगा। जांच की अवधि भी नहीं बढ़ेगी।  कोर्ट ने कहा कि जांच के बाद डिग्री सही होने पर बर्खास्तगी वापस ली जाए। जिन सात अभ्यॢथयों ने कोर्ट में दस्तावेज पेश किए हैं उनका एक माह में प्रवेश व परीक्षा में बैठने का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया है।

शिक्षा सेवा अधिकरण के सवाल पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने छेड़ी आर पार की लड़ाई

Image
शिक्षा सेवा अधिकरण के मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता एक बार फिर आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं। पिछले तीन दिनों से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एक बड़ा जुलूस निकाल कर न सिर्फ आंदोलन की धार तेज की बल्कि आगे भी लड़ाई लड़ने का संकेत दे दिया है। तय किया गया कि सोमवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।  अधिवक्ताओं की एक बैठक लाइब्रेरी हॉल में हुई, जिसमें कहा गया कि शिक्षा सेवा अधिकरण न्यायपालिका के क्षेत्राधिकार में दखल देने का प्रयास है। शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को न्यायपालिका तक पहुंचने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की 12 पीठें शिक्षा संबंधी मुकदमों की सुनवाई व निस्तारण कर रही हैं। इसके स्थान पर अधिकरण में रिटायर्ड अधिकारियों की पांच छह पीठों को यह काम सौंपा जा रहा है, जिनको न तो कानून का ज्ञान होता और न ही क्षेत्र में कोई योगदान है।  अधिवक्ताओं के जुलूस का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ओपी सिंह, सीएल पांडेय, राधाकांत ओझा, जीके सि

गुरु शिष्य के रिश्ते को दागदार करते हुए प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़,पुलिस कर रही है तलाश

Image
गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक शिक्षक ( प्रधानाचार्य ) ने अपने विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसकी आबरू लूटने का घृणित प्रयास किया। छात्रा ने किसी तरह भाग कर अपनी इज्जत बचा सकी है अब मामला पुलिस के पास पहुँच गया है।  जी हां घटना जनपद गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र  स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार इंटर कालेज की है यहां पर  छात्रा से दुष्‍कर्म की कोशिश करने वाले प्रधानाचार्य की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस लगातार दबिश दे रही है। घटना यह है कि उक्‍त विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एक्सट्रा क्लास के नाम पर छात्रा को विद्यालय बुलाकर छेड़खानी की। छात्रा ने भागते हुए शोर मचाकर किसी तरह अपनी इज्जत बचाई। बाद में छात्रा के स्वजन व ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव किया। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने छात्रा के स्वजन की तहरीर पर प्रधानाचार्य छत्रपति शुक्ल के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि इस समय विद्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक पढ़ाई हो रही है। प्रधानाचार्य ने उसे सुबह 8 बजे ही एक्सट्रा क्लास के न

जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारा सुतली बम, मुकदमा दर्ज कर पुलिस छान बीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र के कपसिया गांव में आज शुक्रवार को  विवादित आबादी की जमीन पर छप्पर रखने के विवाद में मंनबढ़ युवक ने अपने ही चचेरे भाई के उपर  सुतली बम से हमला कर दिया। बम उसकी पीठ में लगा और तेज धमाके के साथ फट गया। इस हमले में भाई के शर्ट के चीथड़े उड़ गए और पीठ आंशिक रूप से झुलस गया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर एक जिंदा सुतली बम बरामद किया।  घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने उसके  चचेरे भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज  किया है। हलांकि पुलिस घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थलों पर दबिश दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सगे भाई राम अलख यादव, अखिलेश और साँवले यादव के बीच आबादी की जमीन के बटवारे को लेकर काफी लंबे अर्से से विवाद चला आ रहा है। आज शुक्रवार को विवादित जमीन पर साँवले और अखिलेश अपना छप्पर रखने लगे। जिसका राम अलख ने विरोध किया। इसी को लेकर आपस में कहासुनी हो

माँ ने जिसे जन्म दिया उसी ने उसको अनाथ बना दिया,अब भीख मांगने को मजबूर है

Image
जौनपुर। कलयुगी ऐसे भी पुत्र होते हैं कि जिसने जन्म दिया उसी मां को भीख मांगने के लिए अनाथ हालात में छोड़ देते है। कुछ इसी तरह का मामला जनपद के केराकत तहसील के थाना क्षेत्र केराकत का सामने आया है। एसडीएम ने पुलिस को निराश्रित मां को उसका हक दिलाने का आदेश तो दिया पुलिस खाना पूर्ति कर वापस अपने थाने पर लौट गयी अब गांव के प्रधान बृद्धा को रोटी का इन्तजाम करेंगे।  मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरूवार को दोपहर  भूख प्यास से बेहाल 80 वर्षीय एक वृद्धा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया तो एसडीएम और उनके चैंबर में मौजूद लोग भी हैरान रह गए। वृद्धा ने बताया कि उसके बेटे और बहू ने उसे घर से निकाल दिया है। वह चार दिनों से दर दर भटक रही है। एसडीएम ने केराकत पुलिस को निर्देश दिया कि वह मौके पर जाकर महिला की समस्या का समाधान कराएं। पुलिस मौके पर जरूर पहुंची लेकिन यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान पर थोपकर लौट गई। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिझवारा निवासी रामसुख यादव और दुलारी देवी को दो बेटे राजेश और दिनेश हैं। दोनों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हुआ तो दस दिन पहले पंचायत ने जमीन

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, लिंग भेद की दी गयी जानकारी

Image
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित 'मिशन शक्ति' विशेष अभियान 26 फरवरी से 8 मार्च तक चलाए जाना है जिस के क्रम जनपद के नगर पंचायत कार्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस क्रम में  कार्यालय खेतासराय में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने उपस्थित महिलाओं को शारीरिक लिंगभेद, मलिन बस्तियों में किशोरियों के साथ अपमानजनक भाषा  की पहचान करना, उससे उपजी हिंसा, लैगिक हिंसा एवं उसके दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष राजेश यादव ने महिलाओं को घरेलू हिंसा  के खिलाफ आवाज उठाने, अच्छा बुरा स्पर्श समझना, कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार पर पुलिस एवं कानूनी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लेखा लिपिक कविता श्रीवास्तव, महिला आरक्षी राखी समेत, उर्मिला, गायत्री, सुमन, रीना, उषा, कलावती आदि महिलाएं उपस्थित रही।

बदमाशों ने घर में घुस कर युवक को मार दिया गोली,पुलिस छान बीन में जुटी

Image
अपराधी इतने बेखौफ़ है कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं है घर में घुस कर घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। जी हां घटना जनपद बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बबुऔना गांव की है यहां पर बीते दिवस  देरशाम को कुछ बदमाशों ने 40 वर्षीय अशोक यादव पुत्र मोतीलाल के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। गोली बाएं कंधे में लगी है। उन्हें सीएचसी परशुरामपुर में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया है। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लेकर घायल के स्वजन और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की। फोरेसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घायल ने बताया कि देरशाम बाइक से तीन लोग उनके घर आए। उन्होनें समझा कि कोई मिलने आया है। हमलावर घर में घुसे और उन पर फायर झोंक कर भाग निकले। गोली उनके बाएं कंधे में लगी। उनकी चीख पुकार सुनकर घर के लोग दौड़े, मगर तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस को दिए बयान में घायल अशोक ने बताया है कि गांव के कुछ दबंगों से उनकी मुक

मदरसा में पढ़ने गयी दो मासूम बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद एक की हत्या, दूसरी जीवन मौत से जूझ रही

Image
केन्द्र और प्रदेश की सरकारें बेटी पढ़ाओ, बेटी  बचाओ का नारा तो दे रहीं हैं लेकिन सही मायनों में बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून का कड़ाई से पालन नहीं कराया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आये दिन कहीं न कहीं बेटियों की आबरू लूटी जा रही है तो मासूम बेटियां दरिन्दों के हबस की शिकार होने के साथ काल के गाल में पहुंचा दी जा रही है। घटना के बाद पुलिस विधिक कार्यवाही करके मुक्त हो जाती है। आखिर बेटियां कब तक इन हैवानों का शिकार बनती रहेगी क्या जिम्मेदार इस पर भी विचार करते हैं।  ताजा मामला जनपद शाहजहाँपुर के थाना कांट क्षेत्र स्थित ग्राम भानपुर का है। जहां पर उन्नाव की घटना की तर्ज पर दो मासूम चचेरी बहने मदरसा पढ़ने गयी थी दरिन्दों ने दोनों का अपहरण कर उनके साथ मुंह काला करने के बाद एक का सर कूच कर हत्या कर दिया तथा दूसरी को मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने के पश्चात मरा जान कर छोड़ कर भाग गये थे। सायं 6 बजे तक बच्चियों को घर वापस न लौटने पर परिजन सहित ग्रामीण जन बच्चियों की तलाश शुरू किये तो दोनों बच्चियाँ अपने गांव से एक किमी दूर खिजिर पुर गांव में एक सरसों के खेत में एक म

ईश्वरी उपदेश के सांचे में ढला हुआ था मौला अली का जीवन :मौलाना महफुजूल हसन

Image
जगह-जगह मनाया गया हजरत अली का जयंती समारोह, शाही किले पर काटा गया बड़ा केक, होती रही महफिलें जौनपुर। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद शिया मुसलमानों के पहले इमाम व चौथे खलीफा हजरत इमाम अली इब्ने अबु तालिब का जन्मदिवस जिले में आज शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। घरों में मीठे-मीठे पकवान बनाये गये तो पूरा शहर मानो दुल्हन की तरह सजा था। हर तरफ बस नारे हैदरी या अली, या अली की सदा सुनायी पड़ रही थी। कहीं लोग ने केक काटा तो कहीं गरीब बेसहारा बच्चों को कॉपी, पेसिंल व किताब बांटकर इमाम के दिये पैगाम पर अमल किया। शाही किला पर अली फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम व महफिल को खिताब करते हुए विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महफुजूल हसन खान ने कहा कि मुसलमानों के चौथे खलीफा शिया समुदाय के पहले इमाम और पैगम्बरे इस्लाम के दामाद हजरत अली एक ऐसे आदर्श महापुरुष थे जिनका पूरा जीवन ईश्वरी उपदेश के सांचे मे ढला हुआ था। महफिल में मशहूर शायरों ने अपने कलाम पेश कर मौला अली के जिंदगी पर रौशनी डाली । इससे पूर्व इमाम की नज्र की गयी। आयोजक माजिद हसन,अब्बास हुसैन अह