निःशुल्क बनेंगा गोल्डन कार्ड,10 से 24 मार्च तक चलेगा अभियान, 68629 परिवार है शेष


जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने विकास भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में कुल 1,59,545 परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं, जिसमें से कुल 90,916 ऐसे लाभार्थी परिवार हैं जिनमें कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन चुका है, इन परिवारों में अब तक कुल 2,24,710 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनपद में अब तक 68629 ऐसे परिवार हैं जिसमें से अभी तक एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है। गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों में गोल्डन कार्ड बनाने हेतु 10 मार्च से 24 मार्च 2021 तक विशेष अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पूर्व में लाभार्थियों से रूपये 30 प्रति कार्ड शुल्क के रूप में लिया जाता था, जिसे समाप्त कर अब कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा। जिसके लिए पंचायत भवन तथा स्कूलों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा गोल्डन कार्ड बनाने हेतु लाभार्थी परिवार के मुखिया को एक दिन पहले ही आशा/आंगनबाड़ी के द्वारा एक पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी, जिसमें कार्ड बनने का समय और स्थान दिया रहेगा। कैंप में लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची