विश्वविद्यालय ने प्रवेश तिथि को 30अक्टूबर तक बढ़ाया
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में बीपीएड शैक्षिक सत्र 2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2020 कर दी गई है। मानक पूर्ण करने वाले महाविद्यालय अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन कराकर सूची और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय के प्रवेश सेल में 6 नवंबर 2020 तक उपलब्ध करा दें। इससे संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 से 15 नवंबर 2020 तक होगी ।अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।