Posts

Showing posts from March 2, 2024

आखिरकार आरओ एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा हो गई निरस्त, परीक्षा के बाद से ही नकल होने को लेकर जारी रहा आन्दोलन

Image
लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक विवाद मामले में बड़ा निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा निरस्त कर दिया है। मामले की जांच के लिए आयोग ने कमेटी गठित की थी। साथ ही अभ्यर्थियों से भी साक्ष्य मांगे गए थे। परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे और परीक्षा को निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग पर अड़े थे। साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए दो मार्च की तिथि तय की गई थी। माना जा रहा था कि एक सप्ताह के भीतर आयोग कोई निर्णय ले सकता है। छह माह के भीतर दुबारा होगी परीक्षा। इसकी जानकारी सीएम योगी ने ट्वीट कर दी।  आयोग ने अभ्यर्थियों से दो मार्च तक साक्ष्य मांगे थे। जिसकी मियाद शनिवार को पूरी हो गई।। साथ ही आयोग की तीन सदस्यीय आंतरिक कमेटी अलग से मामले की जांच कर रही थी। आयोग ने शासन को एसटीएफ जांच की संस्तुति भी भेजी थी। आयोग की आंतरिक जांच शुरू ही की थी, इसी बीच शासन ने मामले को अपने हाथ में ले लिया और अलग से भी इसकी जांच शुरू करा दी थी। 11 फरवरी को हुई आरओ/एआरओ की

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी देखे,जौनपुर से कृपाशंकर को टिकट मिलते ही तमाम भाजपाईयों में मायूसी

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिया है इस सूची में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा ने कृपाशंकर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश में अधिक सीटो पर पुराने सांसद और मंत्रियों पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। जौनपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा होते ही जहां कृपाशंकर सिंह के टीम के लोग खुशी से झूम उठे वहीं पर भाजपा के लिए जीवन खपाने वाले कार्यकर्त्ताओ और भाजपा के धार्मिक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए करोड़ो रूपए पानी की तरह बहाने वाले भाजपाईयों सहित सरकारी सेवा से त्यागपत्र देने वालो की टीम में मायूसी छा गयी है। पार्टी नेतृत्व के निर्णय से जनपद में भाजपा के कार्यकर्त्ता ही आश्चर्य चकित और स्तब्ध है। चुनाव का परिणाम चाहे जो आयेगा लेकिन जिले में भाजपा के लोग आश्चर्य चकित इस बात के लिए है कि जो व्यक्ति अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत महाराष्ट्र से किया और वहीं पर अपनी राजनैतिक जमीन बनाया उसे जौनपुर से मैदान में उतार दिया गया है। अब देखना है कि कृपाशंकर सिंह और भाजपा जौनपुर की

बाबासाहब के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए पीडीए आगे आए - राकेश मौर्य

Image
जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में अलफस्टीनगंज स्थित जिला कार्यालय पर  संपन्न हुई।बैठक में दोनो लोकसभा में ऐतिहासिक जीत,पीडीए पखवाड़ा और बूथ कमेटियों की समीक्षा के एजेंडे पर विधिवत चर्चा कराई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने नेताओं, कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि 2024 का लोकसभा का चुनाव देश हित में बाबासाहब के संविधान को बचाने एवं लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है। एक तरफ वह लोग हैं जो बाबा साहब के संविधान को मिटाना चाहते हैं, लोकतंत्र को हटाकर धर्म की आड़ में तानाशाही लागू करना चाहते हैं देश के 90% पीडीए समाज का अधिकार उनके साथ असमानता अन्याय लगातार करते आ रहे हैं ऐसे में पीडीए समाज ही बाबासाहेब के संविधान लोकतंत्र को बचाकर 90% के पीडीए समाज के अधिकारों की सुरक्षा कर सकता है। मल्हनी के विधायक लकी यादव एवं मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए समाज की लड़ाई लड़ने का आवाहन किया है उनके इस संदेश को बूथ स्तर पर आम जन से साझा करने की जरूरत है इसलिए

जैकी जौनपुरी बने समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ राज्य कार्यकारिणी के सदस्य

Image
 जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर स्थित ग्राम सभा धनौवां निवासी समाजवादी गायक ज्ञानेंद्र कुमार यादव उर्फ (जैकी जौनपुरी) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी भुर्जी ने ज्ञानेंद्र कुमार यादव उर्फ (जैकी जौनपुरी) समाजवादी गायक को समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सदस्य नामित किया है।  जैकी जौनपुरी को प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सदस्य नामित किए जाने पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पति ने पहले पत्नी की किया हत्या फिर खुद अपना गला काटकर कर लिया आत्महत्या जानिए कारण

Image
  जनपद भदोही स्थित थाना कोईरौना क्षेत्र के दस्युपुर डीघ गांव में आज शनिवार की सुबह पति-पत्नी के हत्या की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों गोवा रह रहे थे और कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार (साढू) के घर दस्युपुर पहुंचे थे। शनिवार की सुबह भी विवाद के बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या की। उसके बाद खुद के गले पर धारदार हथियार से वार कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के डिघिया मांडा निवासी राजेश निषाद (32) की शादी परवा मदरापुर निवासी सन्नो देवी (26) के साथ दो साल पहले हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी आजीविका की तलाश में गोवा चले गए और वहीं रहने लगे। बताया जा रहा है कि वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिससे नाराज होकर सन्नो चार दिन पहले अपने मायके पहुंची। उसके बाद अपनी बहन के घर दस्युपुर डीघ पहुंची। उसकी तलाश में राजेश भी अगले दिन अपने साढू के घर पहुंच गया।  दस्युपुर में सन्नो की बहन सुधा अपने बच्चों के साथ रहती है। उसके पति और ससुर बाहर रहते हैं। बताया गया कि शुक्रवार की रात

चुनावी तैयारी की समीक्षा: निर्वाचन आयोग के आयुक्त की दो टुक, चुनाव में हुई गड़बड़ी तो डीएम एसपी सीधे जिम्मेदार,होगी कार्रवाई

Image
भारत निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को प्रदेश में हर हालत में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की हिदायत दी है। आयोग ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कहीं भी पुनर्मतदान या चुनावी हिंसा की नौबत आई तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आए आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और आयुक्त अरुण गोयल ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा की। आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। विधानभवन के तिलक हाल में शुक्रवार को सुबह करीब 10 से रात 8 बजे तक चली मैराथन बैठक में सीईसी और आयुक्त ने एक-एक जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से उनके जिले में चुनाव की तैयारी पर बात की। साथ ही उनसे 2019 और 2022 के मतदान प्रतिशत, आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए प्रयास, मतदाता सूची पुनरीक्षण में बढ़ी मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, छाया, रेंप, फर्नीचर