Posts

Showing posts from March 16, 2023

सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर प्यार और धोखा: भरोसे में लेने के बाद होटल में बुलाया, लूट ली अस्मत

Image
सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार का इजहार और धोखा का खेल सामने आया है। फेसबुक के जरिए एक युवक ने बलिया निवासी युवती से दोस्ती की। कुछ दिन बातचीत के बाद उससे प्यार का इजहार किया, फिर उसका विश्वास जीता और मिलने के लिए बलिया स्टेशन के पास स्थित एक होटल में बुलाया। होटल के कमरे में युवती के साथ जबरदस्ती की। वह नाराज हुई, लेकिन युवक उसे अपनी प्यार भरी बातों में उलझाए रखा और मनमानी की। इस दौरान उसने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया। इस घटना से आहत युवती ने प्रेमी से दूरी बनाई। जिसके बाद उस युवक असली चेहरा सामने आ गया। आरोप है कि वह वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। अक्सर मिलने के लिए बुलाने लगा। लोकलाज के कारण युवती इस मामले को छुपाती रही। कुछ समय पूर्व युवती की किसी अन्य जगह पर शादी तय हुई। उस कथित प्रेमी ने उसके होने वाली ससुराल में उसकी फोटो वीडियो आदि भेज दी। इस कारण रिश्ता बनने से पहले ही टूट गया। इसके बाद से वह युवक उसे लगातार धमकी देकर प्रताड़ित करता रहा और उसे अपने पास बुलाता रहा। कई दिनों से प्रताड़ना से तंग युवती ने हिम्मत दिखाई और आपबीत

सवाल आखिर शटल का इंजन अचानक फेल कैसे हो गया,रेलवे बोर्ड करेगा जांच

Image
वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटल ट्रेन का इंजन गुरुवार की सुबह सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास ही फेल हो गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद सुल्तानपुर से नया इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। लखनऊ जाने वाली शटल वाराणसी से सुबह अपने निर्धारित समय से चली थी। करीब साढ़े सात बजे सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पहुँची थी तभी अचानक इंजन फेल हो गया। पहले तो चालक दल ने कुछ देर रुकने के बाद इंजन चालू करने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो कंट्रोल को सूचना दी गई। तब सुल्तानपुर से दूसरा इंजन मंगाया गया। इस बीच करीब डेढ़ घण्टे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जौनपुर सिटी स्टेशन के स्टेशन मास्टर वीके सिंह ने बताया कि इंजन में तकनीकी दिक्कत के कारण 7-45 से 9.5 बजे तक शटल ट्रेन खड़ी रही उसे जौनपुर सिटी और बक्शा स्टेशन के बीच रोका गया था। सुल्तानपुर से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। हलांकि रेलवे बोर्ड इस मामले की जांच करेगा।

पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में धरना 21 मार्च को

Image
जौनपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के केंद्रीय आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के नेतृत्व में जनपद के कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में दिनांक 21 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में एक दिवसीय धरना करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने प्रेस को अवगत कराया कि एनपीएस हमारे लिए एक विनाशकारी योजना है और इसके खिलाफ लड़ना केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों और शिक्षकों का कर्तव्य है। निरंतर संघर्षों के माध्यम से हम केंद्र सरकार पर पीएफआरडीए का काला कानून निरस्त करने हेतु दबाव बना रहे हैं और सभी एनपीएस वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिले इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि एनपीएस योजना को बिना किसी सरकारी नियंत्रण हस्तक्षेप के शेयर बाजार की लाभ और हानि पर निर्भर रहने के लिए मजबूर कर दिया गया है जो 60 वर्ष तक नौकरी करने वालों के साथ घोर अन्याय है। पुरानी पेंशन योजना को पाप,रेवड़ी एवं अनर्थकारी राह पर चलने वाला बताने वाले माननीय जनप्रतिनिधि गण स्वयं इसे अपने गले में

स्वस्थ समाज के निर्माण में प्राथमिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका- गोरखनाथ पटेल

Image
जौनपुर।किसी भी स्वस्थ समाज के निर्माण में प्राथमिक शिक्षा की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है, क्योकि इस आयु में जो संस्कार बच्चों में पड़ जाते हैं वे आजीवन आधारस्वरूप चलते रहते हैं। इस प्रकार प्राथमिक शिक्षा का एक कार्य आगे की शिक्षा की नींव तैयार करने और भावी नागरिकों के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण और आवश्यक है। उक्त विचार प्राथमिक विद्यालय अभयचंद पट्टी,करंजाकला, जौनपुर में आयोजित 'उत्साह संवर्धन एवं शैक्षिक समागम ' संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाध्यापक श्रीकांत यादव, सहायक अध्यापक ज्योति व परविंद कुमार चौहान, शिक्षामित्र कुमकुम मिश्रा व तेज बहादुर यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षाविद डॉ ब्रजेश कुमार यदुवंशी, नरेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान हीरालाल यादव, डॉ शिवनारायण यादव, भावना श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, अर्चना द्विवेदी,मो शाद, राजेश यादव, साधना विंद, देशबंधु यादव , जयसिंह यादव, सौर

नशा छोड़ जीवन से प्रेम करें युवाः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
हैप्पी हारमोंस ने दूर कर सकते हैं तनावः प्रो. वंदना राय जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के संकाय भवन के संगोष्ठी हाल में गुरुवार को सबस्टैंस ड्रग एब्यूज एंड एडीकशनः एक्शन टूवार्डस एडीक्शन टू डीडीकेशन विषय पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग और छात्र अधिष्ठाता कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कुलपति ने इससे छुटकारा दिलाने के विश्वविद्यालय में ड्रग एडिक्शन एंड रिहैबिलाइटेशन केंद्र बनाने की बात कहीं। बतौर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि समाज में अमन, चैन और खुशहाली के लिए मद्य निषेध की आवश्यकता है। नशा की प्रवृत्ति के चलते आज परिवार और समाज टूट रहे हैं। लोगों के क्रियात्मक व वैचारिक सोच में कमी आ रही है इसलिए युवा खासतौर से जीवन से प्रेम करें ताकि उनके परिवार के हर सदस्य के आंखों में उनका इंतजार और प्यार बना रहे। इस अवसर पर बायोटेक्नालाजी विभाग की प्रो. वंदना राय ने कहा कि खुशी सबसे महत्वपूर्ण चीज है अगर आप खुश रहे तो बहुत सी समस्या अपने आप भाग जाएगी। नशा का कारण जेनिटिक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि

कुख्यात बदमाश को मारने और जेल भेजने के बाद अब पुलिस की निगाह शरण दाताओ पर उन पर भी होगी कार्रवाई - एडीजी परिक्षेत्र वाराणसी

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर एवं मध्य प्रदेश सतना की पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में जहां एक कुख्यात बदमाश को मार गिराया है वहीं पर गिरोह के सरगना सहित दो बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल रवाना कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सदस्य आनन्द सागर यादव निवासी ग्राम उसरपुर थाना केराकत को मुठभेड़ में मार गिराने पर एडीजी परिक्षेत्र वाराणसी जौनपुर आकर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश 80 हजार रुपए का इनामी बदमाश था। विगत 6 मार्च को सतना में शराब व्यवसायी को गोली मारकर 15 लाख रुपए की लूट हुई थी। जिसमें 11 बदमाश शामिल रहे 06 जौनपुर के थे और 05 मध्य प्रदेश के थे। घटना के बाद सतना पुलिस और जौनपुर पुलिस के सम्पर्क में थी पुलिस कम्बिंग कर रही थी कि गुरुवार को भोर में अलीगंज बाजार के पास आनन्द सागर यादव नामक बदमाश से मुठभेड़ हो गयी और वह पुलिस के गोली से मारा गया।  इस घटना के साथ ही जौनपुर की पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सुबाष यादव उर्फ धीरज पुत्र घुरहु निवासी बमबावन थाना केराकत जनपद जौनपुर। एवं जिलेदार उर्फ जेडी पुत्र स्व0 मुर

रेहटी के लाल प्रताप सिंह का चरित्र प्रमाण-पत्र शिकायत पर हुआ निलंबित

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि लाल प्रताप सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह, निवासी ग्राम रेहटी, थाना जलालपुर, जनपद-जौनपुर का चरित्र प्रमाण-पत्र पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के सी०बी०आर० के संस्तुति के क्रम में इस कार्यालय के प्रमाण पत्र संख्या-545/फार्म कीपर, जौनपुर, दिनांक 04-09-2020 द्वारा निर्गत किया गया है। जनता दर्शन के समय बेदी राम विधायक जखनियाँ गाजीपुर निवासी ग्राम व पो०-कुसियाँ, जिला जौनपुर द्वारा पत्रक प्रस्तुत किया गया है कि लाल प्रताप सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह के विरूद्ध अपराध संख्या- 169/ 2021 स्टेट बनाम सुनील सिंह आदि धारा 147, 148, 149, 325, 342, 307, 392, 427, 504, 506 आई0पी0सी0 व 3(2)5 एस०सी०/एस०टी० एक्ट थाना जलालपुर दीवानी न्यायालय न्यायाधीश स्पेशल एस०सी०/एस०टी० एक्ट,  के न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमा विचाराधीन होने पर भी लाल प्रताप सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र का उपयोग ठेकेदारी के कार्य में उपयोग किया जा रहा है, जिसे निरस्त किया जाना न्यायहित में आवश्यक है। अतः लाल प्रताप सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह, निवासी ग

राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे अन्दर देश के सेवा का भाव जागृत करता है - प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के अंतिम दिन बापू बाजार का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया एवं मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जानवी श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव रहे मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें देश के सेवा का भाव जागृत करता है आज का युवा समाज के लिए एक अभिन्न अंग है असहाय की मदद करने का जज्बा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों में दिखाई देता है बापू महात्मा गांधी कि सोच के साथ हमेशा हम सब मिलकर गरीबों की मदद एवं देश की सेवा करते हैं विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना संकल्प लेता है कि हमें हमेशा किसी भी आपदा में निडरता के साथ लोगों की मदद करना है। एनएसएस समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अनुशासन के साथ साथ संघर्षशील रास्तों पर निडरता के

मुलाकातियों बात सुनकर मंत्री ने जेल अधीक्षक को लगाई फटकार

Image
जौनपुर। जेल का सच जानने एवं कैदियों से सीधी बातचीत करने जौनपुर जेल गये प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति को जेल भारी खामियां मिलीं। कारागार के मुख्य द्वार पर खड़े मुलाकातियों से जैसे ही मंत्री रूबरू हुए मुलाकातियों ने दो टुक कह दिया पैसे लेकर मुलाकात कराया जाता है। इस पर मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उनके तेवर देख सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फी देने वाले जेल अधिकारी की घिग्घी बंध गई। मंत्री ने जेल अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का सख्त आदेश दिया। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत में मंत्री ने दावा किया कि जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे है, सीसीटीवी लगाया जा रहा , आवश्यकता के अनुसार जैमर लगाया जा रहा है। जेल के भीतर कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने के सवाल पर कहा कि इस पर गंभीरता जांच कराया जाएगा जिम्मेदारो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जेल में क्षमता से अधिक बंदियों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की अधिकांश जेल अंग्रेजो के जमाने की बनी है , जिन जनपदो में जमीन उपलब्ध हो गई वहाँ पर नया जेल बनाय

पुलिस मुठभेड़ में सुबाष गैंग का कुख्यात बदमाश आनन्द सागर जौनपुर में हुआ ढेर

Image
जौनपुर। जौनपुर एवं मध्य प्रदेश के सतना की पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में आज गुरुवार की सुबह जिले के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार के पास जौनपुर लखनऊ मार्ग पर प्रातः काल हुई जबरदस्त मुठभेड़ में मध्य प्रदेश का इनामी अपराधी आनन्द सागर मारा गया है। यह कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गैंग का सदस्य था।  पुलिस के अनुसार विगत 10 दिन पूर्व इस बदमाश ने मध्य प्रदेश सतना में एक हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही 15 लाख रुपए की लूट किया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी यह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो कर उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आगया था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह गैंग जौनपुर आजमगढ़, वाराणसी और  सतना मध्य प्रदेश में सक्रीय होकर अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा था।  सतना पुलिस के जरिए बक्शा पुलिस को उपरोक्त बदमाश को क्षेत्र में होने की खबर पर पुलिस सक्रीय हुई और अलीगंज बाजार के पास प्रातः काल मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में घायल बदमाश को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस को मिली इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने बदमाश को मार गिरान