राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे अन्दर देश के सेवा का भाव जागृत करता है - प्रो निर्मला एस मौर्य

जौनपुर। नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के अंतिम दिन बापू बाजार का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया एवं मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जानवी श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव रहे
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें देश के सेवा का भाव जागृत करता है आज का युवा समाज के लिए एक अभिन्न अंग है असहाय की मदद करने का जज्बा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों में दिखाई देता है बापू महात्मा गांधी कि सोच के साथ हमेशा हम सब मिलकर गरीबों की मदद एवं देश की सेवा करते हैं
विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना संकल्प लेता है कि हमें हमेशा किसी भी आपदा में निडरता के साथ लोगों की मदद करना है। एनएसएस समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अनुशासन के साथ साथ संघर्षशील रास्तों पर निडरता के साथ चलने की प्रेरणा देता है
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अब्दुल कादिर ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में शिक्षा का होना आवश्यक है शिक्षा ही हमें सही मार्ग और दिशा तय कर आती है देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा जागृत करती हैं।


अंत में आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट की गई। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ सैफी अनवर, डॉ निधि कौल, डॉ चंद्रभान यादव,साबिर खान, डॉ अखिलेश, डॉ फरीन,डॉ श्रेता, डॉ हिमांशी महाविद्यालय परिवार के समस्त प्रवक्तागण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ सिकंदर यादव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड